सारण( ब्यूरो चीफ संजीत कुमार )दैनिक अयोध्या टाइम्स सोनपुर थाने के शिकारपूर शिवाना ढाला के नजदीक एक घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर के लिक होने के कारण अचानक झोपड़ी में आग लग गयी जब तक लोग एकत्रित हुए तब तक झोपड़ी नुमा आधे दर्जन मकान में आग लग गई जिससे घर में रखे सभी सामान जलकर राख हो । लगे आग को स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया । इस बात की जानकारी देते हुए कल्याणपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार राय व समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार राय ने बताया कि सोमवार की रात अचानक खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर के लिक करने से 7 झोपड़ी नुमा घर जलकर राख हो गई है जिससे अब परिवार के समक्ष रहने ,खाने की समस्या उत्पन्न हो गई है । ऐसे में स्थानीय प्रशासन से राज कुमार राय,धर्मेन्द्र कुमार ने माँग करते हुए पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद करने के साथ-साथ आवास एवं अन्य सुख सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की । मुखिया प्रतिनिधि राज कुमार राय ने बताया कि जिन झोपड़ी नुमा घर में आग लगी है उसमें महादेव महतो, शिवचंद्र महतो ,वीरेंद्र महतो, हरेंद्र महतो, कृष्णा महतो, नागेंद्र राय कुल 7 लोगों के घर आग लगी है ।
No comments:
Post a Comment