संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स मधेपुरा।पत्रकारों के संगठन आईरा के स्थापना दिवस के मौके पर स्थानीय जिला परिषद विवाह भवन में सम्मेलन का आयोजन किया गया।
सम्मेलन के प्रथम सत्र का
उद्घाटन डीएम श्याम बिहारी मीणा,एसपी योगेंद्र कुमार, मुरलीगंज नगर पंचायत पत्रकारों को भी समय-समय पर नए
अध्यक्ष श्वेत कमल बौआ यादव व कानूनों के बारे में जानकारी के लिए आईरा के प्रदेश अध्यक्ष सुमन कुमार प्रशिक्षण आयोजित होते रहना चाहिए।मिश्रा ने किया। डीएम ने वर्तमान समय के पत्रकारिता पर प्रकाश डाला। उद्घाटन कुलपति डॉ. आरकेपी उन्होंने कहा कि आपसी असहमति रमन, प्रतिकुलपति प्रो. आशा सिंह, अपनी जगह है लेकिन पत्रकारिता बीबीसी के पूर्व बिहार संवाददाता आईरा के स्थापान दिवस का उद्घाटन करते ( वाटें से) नगर पंचायत अध्यक्ष श्वेत कमल उर्फ में व्यक्तिगत टुश्मनी की भावना मणिकांत ठाकुर, वरीय पत्रकार व
नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लेखक पुष्यमित्र,डॉ. अशोक कुमार आज भी समाचार पत्र की कतरनों पर यादव ने किया।
आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित कि पत्रकारिता लोकतंत्र का सबसे का पहला स्तंभ है। कुलपति ने अपने से आए पत्रकारों को सम्मानित भ
करते रहते हैं। एसपी ने कहा कि मजबूत स्तंभ है। कहने को इसे और मीडिया के बीच के कई प्रसंगों किया गया।सलाह
फककारिता में नहीं आनी चाहिए
त्यक्तिगत दुश्मनी की भावना
नए कानूनों के बारे में जानकारी के लिए होना चाहिए प्रशिक्षणकुमार,एसडीओ नीरज कार्यक्रम के दूसरे सत्र काबौआ यादव, एसडीओ नीरज कुमार, एसपी योगेंद्र कुमार, डीएम श्याम व्हारी मीणा, पत्रकार मणिकांत ठाकुर जागटण लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है का जिक्र भी किया। मंच संचाल कुलपति ने अपने संबोधन में कहा लेकिन मेरी नजरों में मीडिया लोकतंत्र मानव सिंह ने किया। विभिन्न जिलों से आए पत्रकारों को सम्मानित किया।
No comments:
Post a Comment