सारण(ब्यूरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स
सोनपुर भारतीय स्टेट बैंक के खाते से एक रेलकर्मी का 40 हजार रुपये अवैध निकासी कर ली गई है। इस संबंध में नयागांव में कार्यरत सोनपुर दूधैला गाछी का रेलकर्मी प्रभुनाथ कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए इस आशय का आवेदन सोनपुर थाना में सोमवार को दिया है। पीड़ित ने बताया कि बीते शुक्रवार कि शाम भारतीय स्टेट बैंक सोनपुर शाखा के उसके खाते में वेतन का पैसा जमा कर दिए जाने की सूचना उसे मिली। इसी बीच शनिवार को वह दरियापुर के एटीएम से ₹2000 निकालने का प्रयास किया किंतु एटीएम खराब होने के कारण उसका रुपया नहीं निकल पाया। इसी बीच बारी बारी से चार बार मे कुल 40 हजार रुपये की अवैध निकासी उसके खाते से कर ली गई। रेलकर्मी ने बताया कि जैसे ही उसके मोबाइल पर सूचना प्राप्त हुआ वह अपने खाते को बंद करा दिया। पीड़ित ने बताया कि उसे इस मामले की कोई ओटीपी भी नहीं प्राप्त हुई। रेलकर्मी ने इसकी सूचना भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक को भी दिया। उसने अपने साथ धोखाधड़ी किए जाने की बात प्राथमिकी में कही है। सोनपुर पुलिस आवेदन के आलोक में जांच पड़ताल कर रही है।
No comments:
Post a Comment