नितुरिया : नितुरिया ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ की ओर से वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाने के लिए बुधवार को पुरुलिया के नितुरिया प्रखंड अंतर्गत रानीपुर दुर्गामंदिर प्रांगण में एक सभा का आयोजन किया गया।
इस सभा में पुरुलिया जिला तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शांति भूषण प्रसाद यादव ने बांग्ला निजेर मेये केई चाई, श्लोगन के साथ सभी को चुनाव में कमर कस कर उतर जाने का आह्वान किया।
मौके पर नितुरिया ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस हिंदी सेल के अध्यक्ष रमाशंकर सिंह, आरके त्रिपाठी, राधेश्याम साव सहित पारबेलिया कोलियरी हिंदी हाई स्कूल के शिक्षक प्रभारी अमित कुमार सिंह, आरएन सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
मौके पर शांति भूषण प्रसाद यादव ने संबोधन में भाजपाइयों पर कई कटाक्ष किए। कहा कि राज्य सरकार द्वारा यहां लोगों को दी जा रही चावल गेहूं आदि राशन सामग्री के संबंध में भाजपाइयों द्वारा केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने का झूठा प्रचार किया जा रहा है। उनसे पूछें कि अगर यह सच है तो यही अनाज राशन में मुफ्त रूप से बिहार या उत्तर प्रदेश में क्यों नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हिंदी भाषा को जो सम्मान यहां दिया है। वह तमिलनाडु आदि राज्यों में जाकर देखें नहीं दिया गया है। लिहाजा हमें भी वही सम्मान देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को तीसरी बार मुख्यमंत्री बना कर देना है।
हिंदी भाषा के लोगों की उन्नयन की धारा को बनाए रखने के लिए ममता बनर्जी का हाथ मजबूत करने का आह्वान किया।
No comments:
Post a Comment