सारण (ब्यूरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स सोनपुर---विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन प्रोग्राम को सफलतापूर्वक क्रियान्वयन पर भारत के विकास पुरुष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त करते हुए सोनपुर कोरोना नोडल अधिकारी डॉ अभिषेक कुमार सिन्हा ने कोविड 19 के दूसरे डोज के बैक्सीन लेने के बाद उन्होंने कहा कि कोविड-19 की महामारी से बचाव हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूर्ण करते हुए बिहार देश का पहला राज्य है जहां सभी लोगों को निःशुल्क वैक्सीन जिला अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर महाअभियान चलाकर टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने ने आम लोगों से टीका लगवाने की अपील करते हुए कहा कि कोविड 19 वैक्सीन हमारी जिंदगी का बचाव है । र्निभिक होकर सभी लोग ले कोविड 19 का वैक्सीन । वही जदयू के प्रखंड अध्यक्ष चंदेश्वर भारती ने अपने बरिष्ठ नेताओं के साथ सोनपुर एनएम ट्रेनिंग सेंटर पर सोमवार कोविड-19 के पहला डोज का वैक्सीन लेने वाले में जदयू प्रखंड अध्यक्ष चंदेश्वर भारती, राज्य परिषद सदस्य आनंद किशोर सिंह, जिला सचिव कामेश्वर महतो, मंडल सिंह ,जिला सचिव भगवानदास ,जिला महासचिव ब्रजकिशोर चंद्रवंशी ने कोविड 19 की वैक्सीन लिया वही चंदेश्वर भारती ने आम जनता से अपील किया कि 60 साल से ऊपर सभी लोग कोविड 19 का वैक्सिन अनिवार्य रूप से ले ।उन्होंने यह भी कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा लोगों के बीच भ्रांतियां फैलाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है जिसे दरकिनार कर स्वहित में स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर टीकाकरण अभियान में भाग ले तथा कोविड-19 के भयावहता से अपने परिवार एवं समाज को सुरक्षित रखने में सहायक बनें। वही अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डॉ हरिशंकर चौधरी ने बताया कि सोमवार को 70 लोगो को कोविड 19 का बैक्सीन दी गयी है ।
No comments:
Post a Comment