राजापाकर( वैशाली )संवाद सूत्र,दैनिक अयोध्या टाइम्स
प्रखंड मुख्यालय के भुवनेश्वर चौक स्थित शिव मंदिर परिसर में पिछले दिनों आयोजित हुए नौ दिवसीय महारुद्र यज्ञ की समाप्ति की उपरांत सोमवार को महायज्ञ में बनी 111 देवी देवताओं की मूर्ति का विसर्जन बैंड बाजे के साथ हर्षोल्लास के वातावरण में किया गया। महायज्ञ में स्थापित सभी मूर्तियों को कई ट्रैक्टरों पर लादकर राजापाकर बाजार के विभिन्न चौक चौराहों का परिक्रमण करते हुए विसर्जन किया गया। जुलूस यात्रा में महिला पुरुष बच्चों की भारी भीड़ देखी गई। बच्चे विभिन्न देवी देवताओं के जयकार के लगा रहे थे। मालूम हो कि हो कि यह महायज्ञ 3 मार्च से शुरू हुई थी जो 11 मार्च तक आयोजित की गई। मूर्ति विसर्जन लोमा गांव स्थित सरोवर में शांति पूर्वक किया गया। विसर्जन जुलूस में समिति के सदस्यों में बजरंग सिंह सत्यनारायण साह अमरनाथ चौहान मनोज कुमार बबलू गुप्ता गोलू कुमार विकी कुमार सहित दर्जनों श्रृद्धालु शामिल थे।
No comments:
Post a Comment