पुष्पेंद्र सिंह दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लखनऊ के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी निगोहां के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक निगोहा के नेतृत्व में अपराध
नियंत्रण के लिये काम कर रही निगोहा पुलिस ने एक बालक उम्र करीब 10 वर्ष जो टोलप्लाजा निगोहां पर घूमते हुए मिला था जो अपना नाम प्रियांशू मात्र बता रहा है अपने पिता का नाम नहीं बता पा रहा था , गाँव दहेली बताने पर थाना निगोहाँ पुलिस द्धारा काफी मसक्कत के उपरान्त उसके परिवार वालो का पता लगाया गया , तो पता चला कि पिता का नाम सोहन पुत्र रामलाल निवासी चुरुवा थाना बछरावा जनपद रायबरेली का निवासी है जिन्हे तत्काल बुलाकर उनकी माँ सीमा पत्नी सोहन व चाचा प्रमोद पुत्र रामलाल के सुपुर्दगी मे दिया गया परिवार वाले बच्चे को पाकर पुलिस के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपने साथ ले गये । यह लड़का अपने पिता की डाट से नाराज होकर दिनांक 27/03/2021 को ही घर से निकल गया था और इधर उधर बिना खाये पिये भटक रहा था कि थाना निगोहाँ पुलिस द्धारा खाना भी खिलाया गया ।
नियंत्रण के लिये काम कर रही निगोहा पुलिस ने एक बालक उम्र करीब 10 वर्ष जो टोलप्लाजा निगोहां पर घूमते हुए मिला था जो अपना नाम प्रियांशू मात्र बता रहा है अपने पिता का नाम नहीं बता पा रहा था , गाँव दहेली बताने पर थाना निगोहाँ पुलिस द्धारा काफी मसक्कत के उपरान्त उसके परिवार वालो का पता लगाया गया , तो पता चला कि पिता का नाम सोहन पुत्र रामलाल निवासी चुरुवा थाना बछरावा जनपद रायबरेली का निवासी है जिन्हे तत्काल बुलाकर उनकी माँ सीमा पत्नी सोहन व चाचा प्रमोद पुत्र रामलाल के सुपुर्दगी मे दिया गया परिवार वाले बच्चे को पाकर पुलिस के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपने साथ ले गये । यह लड़का अपने पिता की डाट से नाराज होकर दिनांक 27/03/2021 को ही घर से निकल गया था और इधर उधर बिना खाये पिये भटक रहा था कि थाना निगोहाँ पुलिस द्धारा खाना भी खिलाया गया ।
No comments:
Post a Comment