Tuesday, March 30, 2021

थाना ठाकुरगंज पुलिस ने 01 शातिर अभियुक्त को 30 ग्राम स्मैक नाजायज पाउडर के साथ किया गया गिरफ्तार


पुष्पेंद्र सिंह दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ



लखनऊ पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर  के द्वारा वाँछित / वारण्टी की गिरफ्तारी व अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपायुक्त ( प ) देवेश कुमार पाण्डेय व अपर पुलिस उपायुक्त ( प 0 ) राजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त चौक आईपी सिंह के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक ठाकुरगंज के नेतृत्व में गठित थाना ठाकुरगंज पुलिस टीम के द्वारा 28/03/2021 को मुखबिर खास की सूचना के आधार पर कैम्पवेल रोड फैमिली रेडीमेट , गारमेण्ट की दूकान के पास से शातिर अभियुक्त अब्दुल वहाव पुत्र स्व 0 मो 0 हफीज निवासी 541/96 असियामऊ कैम्पवेल रोड थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र करीब 26 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिनकी जामातलाशी से अभियुक्त के पास 30 ग्राम नाजायज स्मैक पाउडर बरामद हुआ बरामदगी / गिरफ्तारी के आधार पर थाना ठाकुरगंज लखनऊ पर अभि 0 के विरुद्ध मु 0 अ 0 सं 0 192/2021 धारा 8 / 18 / 21 एनडीपीएस अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment