अमेठी विजय कुमार सिंह
*अमेठी 01 मार्च 2021,* सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा भेजी गई एलईडी प्रचार वाहन को आज कलेक्ट्रेट परिसर से अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री एसपी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अपर जिला सूचना अधिकारी शिव दर्शन यादव ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार संचारी रोग अभियान के शुभारंभ के अवसर पर आज सूचना विभाग लखनऊ द्वारा जनपद अमेठी में तहसील, ब्लाक, ग्राम स्तर पर वृहद जन जागरूकता हेतु एलईडी प्रचार वैन भेजी गई है, उक्त एलईडी प्रचार वाहन के माध्यम से संचारी रोगों से बचाव, कोविड-19 के संक्रमण से बचाव सहित अन्य केंद्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक करेगी। उन्होंने बताया कि उक्त एलईडी वैन जनपद में 15 दिनों तक भ्रमणशील रहकर जन सामान्य को जागरूक करेगी।
No comments:
Post a Comment