Tuesday, March 30, 2021

होली के त्योहारो व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस की शराब माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई


60  लीटर कच्ची शराब व 140 लीटर लहन  पुलिस ने किया बरामद

 पिनाहट | रविवार की दोपहर पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली |  कि विष्णुपुरा  में अवैध कच्ची शराब की भट्टिया  चल रही है |   
 सूचना पर पुलिस ने कच्ची शराब पर छापा मारा |   
मौके से पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लियाऔर   दो अभियुक्त भागने में सफल  रहे | 

     जानकारी के अनुसार थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत विष्णुपुरा गांव   में खेत पर  अवैध कच्ची शराब की भट्टिया  चल रही थी|  
होली के त्यौहार और चुनाव को देखते हुए पुलिस शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर रही थी |   रविवार की दोपहर मुखबिर के द्वारा 
पुलिस को सूचना मिली कि विष्णुपुरा में अवैध कच्ची शराब की भट्टिया  चल रही है |   मुखबिर की सूचना पर पुलिस  पहुंच गई |  पुलिस को आते 
देख शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया | पुलिस ने मौके से 60 लीटर कच्ची शराब और 140 लीटर लहन सामग्री बरामद की |  मौके से लाखन
 पुत्र चरण सिंह निवासी विष्णुपुरा  को गिरफ्तार कर लिया गया |  अन्य दो  अभियुक्त अभी फरार है |  वहीं इस मामले में थाना प्रभारी बाह का कहना 
है की  विष्णुपुरा  में पूर्व में भी कार्रवाई हो चुकी है |  अभी 60 लीटर कच्ची शराब व 140 लीटर लहन सामग्री के साथ लाखन पुत्र चरण सिंह निवासी विष्णुपुरा को गिरफ्तार कर लिया गया है |   भोला और  उदयवीर मौके से फरार है |


निगोहा पुलिस ने भटके हुए 10 वर्षीय बालक को उसके मां - बाप को सकुशल सुपुर्द किया गया

पुष्पेंद्र सिंह दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ


पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लखनऊ के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी निगोहां के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक निगोहा के नेतृत्व में अपराध

नियंत्रण के लिये काम कर रही निगोहा पुलिस ने एक बालक उम्र करीब 10 वर्ष जो टोलप्लाजा निगोहां पर घूमते हुए मिला था जो अपना नाम प्रियांशू मात्र बता रहा है अपने पिता का नाम नहीं बता पा रहा था , गाँव दहेली बताने पर थाना निगोहाँ पुलिस द्धारा काफी मसक्कत के उपरान्त उसके परिवार वालो का पता लगाया गया , तो पता चला कि पिता का नाम सोहन पुत्र रामलाल निवासी चुरुवा थाना बछरावा जनपद रायबरेली का निवासी है जिन्हे तत्काल बुलाकर उनकी माँ  सीमा पत्नी सोहन व चाचा प्रमोद पुत्र रामलाल के सुपुर्दगी मे दिया गया परिवार वाले बच्चे को पाकर पुलिस के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपने साथ ले गये । यह लड़का अपने पिता की डाट से नाराज होकर दिनांक 27/03/2021 को ही घर से निकल गया था और इधर उधर बिना खाये पिये भटक रहा था कि थाना निगोहाँ पुलिस द्धारा खाना भी खिलाया गया ।

थाना ठाकुरगंज पुलिस ने 01 शातिर अभियुक्त को 30 ग्राम स्मैक नाजायज पाउडर के साथ किया गया गिरफ्तार


पुष्पेंद्र सिंह दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ



लखनऊ पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर  के द्वारा वाँछित / वारण्टी की गिरफ्तारी व अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपायुक्त ( प ) देवेश कुमार पाण्डेय व अपर पुलिस उपायुक्त ( प 0 ) राजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त चौक आईपी सिंह के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक ठाकुरगंज के नेतृत्व में गठित थाना ठाकुरगंज पुलिस टीम के द्वारा 28/03/2021 को मुखबिर खास की सूचना के आधार पर कैम्पवेल रोड फैमिली रेडीमेट , गारमेण्ट की दूकान के पास से शातिर अभियुक्त अब्दुल वहाव पुत्र स्व 0 मो 0 हफीज निवासी 541/96 असियामऊ कैम्पवेल रोड थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र करीब 26 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिनकी जामातलाशी से अभियुक्त के पास 30 ग्राम नाजायज स्मैक पाउडर बरामद हुआ बरामदगी / गिरफ्तारी के आधार पर थाना ठाकुरगंज लखनऊ पर अभि 0 के विरुद्ध मु 0 अ 0 सं 0 192/2021 धारा 8 / 18 / 21 एनडीपीएस अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

विधुत की चिंगारी से खेतों में लगी आग, आग से दस बीघे की फसल जलकर हुई राख


ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर


मौदहा हमीरपुर। कोतवाली क्षेत्र के टिकरी बुजुर्ग गांव में सोमवार की दोपहर के समय अचानक खेतों में आग लग गई खेतों में काम कर रहे मजदूरों की नजर जब आग पर पड़ी तो मौके ग्रामीण एकत्रित हो गए जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने फायरब्रिगेड को दी मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड व पुलिस कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया गया है।
क्षेत्र के टिकरी बुजुर्ग गांव में गेहूं के खेतों में आग से लगभग दस बीघे की फ़सल जल कर राख हो गई वहीं किसान श्याम लाल , कल्लू, प्यारे लाल ने बताया कि हमारे खेतो से निकली विघुत लाईन जिससे निकली चिंगारी से दोपहर के समय गेहूं की फसल में आग लग गई जिससे करीब दस बीघे की फसल जलकर खाक हो  गई वहीं ग्रामीणों तथा दमकल गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया गया।

Sunday, March 28, 2021

पत्रकार के घर मे बिना अनुमति के बराँटी पुलिस ने की छापेमारी,पुलिस की गुंडागर्दी आई सामने


◆पत्रकार को पुलिस के खिलाफ न्यूज प्रकाशित करना पड़ा महँगा

बिहार(ब्यूरो चीफ अखिलेश कुमार)दैनिक अयोध्या टाइम्स।

हाजीपुर वैशाली।बराँटी ओपी क्षेत्र के बराँटी गांव वार्ड संख्या 4 मे पत्रकार राजेन्द्र कुमार सिह के घर मे रविवार को शाम लगभग 3 : 30 बजे बराँटी ओपी अध्यक्ष प्रभुनाथ यादव एवं एस आई दिलीफ तिवाड़ी एवं अन्य पुलिस बल के साथ घर मे नाजायज ढग से शराब खोजने लगे।जब पत्रकार राजेन्द्र कुमार सिह ने कहा कि यहाँ पर शराब बिकता है जो आप लोग घर मे आएं है।इस पर एस आई दिलीप तिवारी ने कहा कि घर में शराब है चेकिंग करने आए है।जब पत्रकार ने विरोध जताया तो पत्रकार राजेन्द्र सिंह से अभद्र व्यवहार पुलिसकर्मियों के द्वारा किया गांव में पत्रकार के घर शराब है उसी के चलते पुलिस के द्वारा छापेमारी किया गया ऐसी सूचना पर गांवों में चर्चा का विषय बना हुआ है।मालूम हो कि पत्रकार राजेन्द्र सिंह  उक्त थाने के द्वारा गलती करने पर बराबर समाचार  प्रकाशित किया थे उसी के बदले की भवना में आ कर पुलिस ने समाज मे पत्रकार को बदनाम और प्रतिष्ठा को धुमिल करने के उद्देश्य से बिना कोई वरीय पदाधिकारी के आदेश लिए ऐसा कारनामा किया जो गलत है  वैशाली  पुलिस अधीक्षक को उक्त पुलिस कर्मी पर जांचोपरांत उचित करवाई करनी चाहिए। जब पत्रकार राजेन्द्र सिंह ने एसपी वैशाली से सम्पर्क किया तो आश्वाशन मिला कि जांचोपरांत करवाई करेंगे।  लेकिन कुछ भी नही हुआ पत्रकार संघ ने कड़ी निंदा की है।और दोषी पुलिस पर क़ानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

क्राइम फ्री लखनऊ बनाने के लिए लखनऊ पुलिस ने कसी कमर

लखनऊ कमिश्नरेट के चलते लखनऊ प्रशासन हुआ सख्त

वही मड़ियांव थाने ने बड़ी कार्यवाही करते हुवे धोखाधड़ी कर महिला के नाम निकाली गई दुपहिया वाहन up32kk8534 को किया बरामद


बताते चले लखनऊ में कमिश्नरेट लागू हेते ही अपराधिक घटनाओ को अंजाम देने वाले दबंगो और अभियुक्तो में कही न कही पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की कानूनी न्यायिक कार्यवाहियों का ख़ौफ़ नज़र आता साफ दिख रहा है बताते चले कई आपराधिक मामलों में पुलिस द्वारा सख्ती से कार्यवाही किए जाने के कारण लखनऊ में अपराधो पर कमी देखी जा रही जी बताते चले लगभग 3 माह पूर्व दिसंबर 2020 में थाना मडियांव अंतर्गत महिला से शशक्त महिला संघ व रेड अलर्ट गैंग के संस्थापक व वरिष्ठ पदाधिकारीयो , अभिषेक, शबनम बानो उर्फ आर्या शुक्ला व सतीश ने उपरोक्त की नामित संस्था में समाज सेविका के रूप में कार्यत  महिला के साथ धोखाधड़ी कर महिला महिला से लोकल नम्बर पर गाड़ी लेने के लिए उसको गारंटर बनने के लिए महिला से उसके हस्ताक्षरित दसतावेज आईडी व बैंक दस्तावेज गाड़ी में गारंटर बनाने हेतु मांगे ऐसे में पीड़ित उपरोक्त नामित संस्था में व संस्था के पदाधिकारियों के साथ  में सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में कार्य करति थी   पीड़िता ने गारंटर बनने हेतु दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर कर दिए पर पीड़ित महिला को ये कहा पता था कि उसके साथ उपरोक्त संस्था के नामित लोग सोची समझी साजिश के साथ कूटनीयती  से उससे धोखाधड़ी कर उसके ही नाम पर वाहन फाइनेन्स करालेंगे  पर ऐसा ही हुआ अभियुक्तो ने सोची समझी साजिश के साथ वाहन संख्या up32kk8534 एक्टिवा 5G पीड़ित महिला के नामपर ही फाइनेंस करा ली पीड़ित महिला को इस बात की खबर तक न थी कि उसके साथ इतना बड़ा धोखा हुआ है पीड़ित को लगभग 1 माह बाद तब पता चला जब पीड़ित महिला के खाते से 3177 रुपए की गाड़ी संख्या up32kk8534 की किश्त बैंक द्वारा काटी गई जिसका मैसेज पीड़ित के फोन पर प्राप्त होते ही पीड़ित जानकारी हेतु अपने  बैंक से जानकारी करने बैंक पहुची बताते चले कि  जब पीड़ित ने बैंक से 3177रू.कटौती की बारे में बैंक से जानकारी ली तो बैंक द्वारा बताया गया कि उसके नाम से एल.एन. टी फाइनेन्स से दुपहिया वाहन फाइनेन्स कर  निकाला गया है जो कि उसके ही नाम पर फाइनेन्स है  जिसकी किश्त फाइनेन्स कम्पनों द्वारा काटी गई है पीड़ित यह सुनकर परेशान होगयी उसके पैरों तले जमीन खिसक गई कि उससे तो गाड़ी की गारंटर बनने हेतु कागजो पर हस्ताक्षर कराए गए थे यह सोचकर पीड़ित महिला रोने लगी पीड़ित महिला तुरन्त फाइनेन्स कम्पनी पहुची वहां उसने वाहन की जानकारी ली तो वहां भी यही बताया गया कि वाहन संख्या up32kk8534 पीड़ित के नाम पर ही फाइनेन्स है पीड़ित ने तुरंत सम्बन्धित नामित लोगो को सम्पर्क कर इस विषय मे जानकारी की तो उपरोक्त ने उसे कार्यालय टेढ़ी पुलिया प्रभा कम्प्लेक्स 2nd फ्लोर पर बुलाया पीड़ित उपरोक्त से मिलने तुरन्त उनके कार्यालय पहुची और उसके साथ उपरोक्त के द्वारा की गयी धोखाधड़ी के बारे में विरोध किया तो उपरोक्त ने पीड़ता को कहा कि  उनकी आइडियो दस्तावेजो में कुछ कमी होने के कारण उन्होंने पीड़ित महिला  के नाम पर ही गाड़ी फाइनेन्स करा ली है 6 माह में वह उसकी किश्ते अदा करदेंगे और गाड़ी ट्रान्सफर करा लेंगे पर महिला ने जब आपने साथ हुई इस धोखाधड़ी के बारे में उपरोक्त नामित के विरुद्ध कार्यवाही करने की बात कही  तो उपरोक्त ने उसे धमकाना शुरू कर दिया कि तुम मेरा कुछ नही कर सकती और तो और तुम्हारा तो आदमी भी नही है ज़्यादा बोलोगी य कहि शिकायत करोगी तो याद रखना गाड़ी तुम्हारे ही नाम पर है उससे कोई न कोई अपराधिक कांड कराकर तुम्हे जेल भिजवा देंगे तेरे बच्चो के साथ कोई न कोई घटना कारित कर देंगे जिससे पीड़ित महिला काफी डर गई क्योंकि पीड़ित महिला अपने बच्चों के साथ अकेली रहती है पीड़ित महिला का पति किसी दूसरी पत्नी के साथ अलग रहता है और पीड़ित महिला उनसे हाथ जोड़कर विनती की के आप लोग गाड़ी का पैसा अदा कर दे गाड़ी ट्रांसफर कराले पर महिला को सिर्फ धमकियां ही मिलती रही नामित लोगो ने मनमानी तरह से कभी किश्त जमा की कभी नही की जब जब महिला इसके लिए बोलती तो उसे धमकियां दी जाती की हमारी मर्ज़ी होगी तो किश्तें  देंगे अन्यथा नही देंगे उपरोक्त ने कुछ ऐसा ही किया पीड़ित के खाते में लग्भग 9 किश्ते ही जमा की और फिर पीड़ित का फोन उठाना  बन्द कर दिया ना ही किश्ते देते न ही समय पर कभी फोन उठाते जिससे पीड़ित महिला का बैंक सिविल भी खराब हो रहाथा पीड़िता सिविल बचाने के लिए अपने इधर उधर से इकठ्ठा कर अपने पैसे भी अपने खाते के माध्यम से किश्ते कटाई पर अब पीड़ित के पैसा न होने पर पीड़ित महिला को गम्भीर समस्याओ का सामना करना पड़ रहा था फाइनेन्स कम्पनी को समय पर  किश्ते न मिलने पर बैंक द्वारा उसे लगातार टॉर्चर किया जा रहा था  साथ ही नामित लोग उसे धमकियां देने से बाज़ न आ रहे थे तब जाकर पीड़ित अपने डर को किनारे करते हुवे हिम्मत सच्चाई के साथ  पीड़ित महिला ने उपरोक्त नामित अभिषेक , व शबनम बानो ,उर्फ आर्या शुक्ला व सतीश के विरुद्ध सभी आलाधिकारियों को व थाना मड़ियांव को लिखित रूप से अपनी समस्या से अवगत कराया मामले की जाँच कर आलाधिकारियों ने सम्बन्धित थाना मड़ियांव को उपरोक्त नमित अभियुक्तो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने हेतु ट्वीट कर  निर्देशित किया जिसपर  आलाधिकारियों के निर्देश  मिलते ही थाना मडियांव द्वारा जाँच कर अभियुक्तो के विरुद्ध मुक़दमा अपराध संख्या 825/20में अंतर्गत धारा 406,420,504,506 में दर्ज कर लिया गया मुक़दमा दर्ज होते ही अभियुक्त फरार हो गए  और सूत्रों से मिल रही जानकारी अनुसार पीड़ित महिला को अभियुक्त मुक़दमा वापास लेने हेतु धमकियां दे रहे है बताते चले कि मामला दर्ज हुवे लगभग 3 माह यानी 90 दिन से अधिक हो चुके है इस पर  कल दिनाँक 27/03/2021  को थाना प्रभारी मडियांव ने फोन पर जानकारी दी कि मामले में कार्यवाही करते हुवे पुलिस द्वारा गाड़ी बरामद करा ली गयी है अभियुक्तो पर भी जल्द ही कार्यवाही की जाएगी अब देखना ये है कि अभियुक्तो की गिरफ्तारी सम्बन्धित द्वारा कब तक की जाएगी मामले में प्राप्त जानकारी अनुसार पीड़ित महिला ने लगभग जनवरी 2021 को मुख्यमंत्री पोर्टल पर igrs कर सम्बन्धित दर्ज मुक़दमे की जानकारी मांगी गई थी जिसका igrs सन्दर्भ संख्या 40015721001962 है जिसपर विवेचक दिनेश  ने पुलिस आयुक्त लखनऊ को दिनांक 18/01/2021  को व उसके फीडबैक में 7 दिवस के बाद लिखित आख्या रिपोर्ट  प्रेषित एवं निस्तारित कर लिखा है कि आरोप सिद्ध हो रहा है लेकिन बताते चले कि  अभीतक अभियुक्तो की गुरफ्तारी नही हुई है अब देखना ये है कि पुलिस की कार्यवाही से कब तक बचते रहेंगे मुक़दमा अपराध संख्या 825/20 के  अभियुक्त




हत्या के मामले में फरार चल रहे दो अभियुक्तों के घर पर इश्तहार चिपकाया गया

बिदुपुर (वैशाली) नवीन कुमार संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स।


बिदुपुर थाना क्षेत्र के माइल गांव में हत्या मामले में कई महीनों से फरार चल रहे ,दो अभियुक्त के घर पर शुक्रवार के दिन इश्तिहार चिपकाया गया,अभियुक्त माइल गांव निवासी अभय कुमार पिता हरेंद्र दास व अशोक कुमार पिता बलेश्वर राय के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया है। बिदुपुर पुलिस के एसआई परशुराम सिंह ने बताया कि न्यायालय के निर्देश पर अभियुक्त के घर इश्तहार चिपकाया गया । जानकारी के अनुसार बिदुपुर के थाना एसआई परशुराम सिंह ने माइल मे पुलिस बल के साथ शुक्रवार पुलिस व न्यायालय के समक्ष समर्पण के लिए बिदुपुर थाना क्षेत्र के अभय कुमार पिता हरेंद्र दास अशोक कुमार पिता बालेश्वर राय के घर इश्तेहार चिपकाया है। बताया गया कि उक्त आरोपी के खिलाफ कांड संख्या 32/20 दर्ज है। वही धारा 302/120(B)/34 के तहत इस मामले मे आरोपी फरार चल रहा है । इस मामले को लेकर न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहा से वारंट निर्गत है । इस संबंध में एसआई परशुराम सिंह ने बताया कि फरार आरोपी को शीघ्र समर्पण के लिए इश्तेहार चिपकाया गया है। इसके बावजूद आरोपी समर्पण नहीं करता है तो न्यायालय के आदेशानुसार घर कुर्की जब्ती की जायेगी। बताते चलें कि कई महीना पूर्व मुर्गी फार्म स्थित मृतक मोहम्मद सोनू के उसके ही मुर्गी फार्म में हत्या कर दी गई थी।

Saturday, March 27, 2021

बखरी दोआ में वेस्टीज कम्पनी के डिस्टिब्यूटर ने हर्षोउल्लास के साथ मनाया होली मिलन समारोह


बिहार(ब्यूरो चीफ अखिलेश कुमार)दैनिक अयोध्या टाइम्स।

वैशाली जिले के चेहराकला प्रखण्ड क्षेत्र के वस्तीसरसिकन पंचायत के बखरी दोआ पेट्रोल पंप के नजदीक एक निजी कोचिंग सेंटर में सैंकड़ों की संख्या में वेस्टीज कम्पनी के डिस्टिब्यूटर शामिल हुए।

उक्त समारोह में मुख्य अतिथि कम्पनी के क्राउन डारेक्टर राकेश कुमार उपस्थित हुए और अपने संबोधन में प्रेम और सद्भावना के महानपर्व  होली को कहा है और उन्होंने परस्पर नेटवर्क का का हिस्सा बताया जिस प्रकार से आज पूरे विश्व मे डारेक्ट सेलिंग प्रदति को लोग अपना रहे है हमारे भारत मे लोग अब इस बिजनेश को महत्व देना शुरू किये हुए है आज के समय मे तो शिक्षा विभाग भी अपने सिलेब्स में डारेक्ट सेलिंग अर्थात नेटवर्क मार्केटिंग के महत्व को समझते हुए कोर्स की शुरुआत भी शुरू कर चुका है। कुछ प्रदेश के सरकार ने अपने राज्य मे नेटवर्किंग कोर्स की शुरुआत की तैयारियां भी शुरू कर दिया है। उक्त समारोह में कम्पनी के डायमंड डारेक्टर संजीत कुमार सिंह,स्टार डारेक्टर सुभाष कुमार,ब्रोंज डारेक्टर ममता कुमारी ने भाग लिए तथा डिस्टिब्यूटर सुमोद कुमार,सुबोध कुमार,रविरंजन प्रसाद सिंह आदि सैंकड़ों की संख्या में डिस्टिब्यूटर ने भाग लिया और वेस्टीज कम्पनी के बताये गए रास्ते पर चलने की कटिबद्धता दुहराई अन्त मे उक्त समारोह का धन्यवाद ज्ञापन ब्रॉन्ज़ डारेक्टर अखिलेश कुमार ने किया सभी डिस्टिब्यूटर ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली की अग्रीम शुभकामनाएं और बधाई देते देखे गए।

Thursday, March 25, 2021

पिस्तौल के बल पर फाइनेंस बैंक कर्मी के अपराधियों ने किया लूटपाट

                             सारण (ब्यूरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक                          सोनपुर--- सोनपुर प्रखंड चित्रसेनपुर में मोटरसाइकिल पर सवार दो की संख्या में  बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर फाइनेंस बैंक कर्मी के साथ लूटपाट किया। इस संबंध में वैशालीजिले के  महुआ थाना अंतर्गत कन्हौली के चंद्र भूषण कुमार ने सोनपुर थाना में इस आशय की प्राथमिकी दर्ज कराई। सूचक ने बताया है कि वह सोनपुर के गौतम चौक स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का ऋण अधिकारी है। वह दरियापुर थाना अंतर्गत मंगर पाल केंद्र पर कर्मियों के साथ एक बैठक कर अपने शाखा को वापस लौट रहा था। इसी बीच एक मोटरसाइकिल पर सवार हथियार से लैस दो अपराधियों ने उसे चित्रसेनपुर में उसे घेर लिया। गाली गलौज करते हुए उनमें से एक ने पीड़ित के ऊपर पिस्तौल तान दिया। इसके उपरांत मारपीट करते हुए बदमाशों ने पीड़ित से उसका बैग छीन लिया। पीड़ित ने बताया कि बैग में 4G टैब के अलावे कलेक्शन की पर्ची पैशन प्रो बाइक का कागजात तथा रजिस्टर समेत कई अन्य जरूरी के सामान थे।

राज्यसभा सांसद माननीय श्री विवेक ठाकुर जी भारत सरकार के केंद्रीय रेल मंत्री माननीय श्री पीयूष गोयल मिले

वैशाली नवीन कुमार  संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स।

वर्षों लंबित मांग "हाजीपुर-सुगौली रेलखंड पर स्थित लालगंज रेलवे स्टेशन का नामकरण अमर शहीद बैकुण्ठ शुक्ल जी के नाम पर करने हेतु" युवा एकता मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष सह भाजयुमो दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता हंसराज भारद्वाज ने कल राज्यसभा सांसद से मिल ज्ञापन दिया जिसपर त्वरित कारवाई करते हुए राज्यसभा सांसद माननीय विवेक ठाकुर जी ने केंद्रीय रेल मंत्री माननीय पीयूष गोयल जी से शिष्टाचार मुलाकात कर इस पुनीत कार्य को करने का आग्रह किया अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि इस कार्य को सम्पन्न करने में मैंने गिलहरी की भूमिका निभाया है जो कि मेरे लिए सौभाग्य का बात है साथ ही मैंने रेल मंत्री जी से यह भी आग्रह किया है कि इस कार्य को 14 मई उनके शहादत दिवस से पहले पूर्ण की कृपा करें जो कि महान क्रांतिकारी स्वन्त्रता सेनानी बैकुण्ठ शुक्ल जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस पुनीत कार्य के लिए युवा एकता मंच के अध्यक्ष संजीत चौधरी एवं इस कार्य के लिए प्रयासरत प्रदेश उपाध्यक्ष हंसराज भारद्वाज ने माननीय राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर एवं रेल मंत्री माननीय पीयूष गोयल जी का जिलावासियों के तरफ से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

बलिगांव लदहो पंचायत में अषटयाम महा यज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलशयात्रा

पातेपुर ( वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स 

पातेपुर के बलिगांव लदहो चौराहे पर स्थित आयोजित 24 घंटे के अष्टयाम महायज्ञ को लेकर दर्जनों हाथी घोड़े गाजे बाजे के साथ 151 कुंवारी कन्याओं के द्वारा भव्य कलशयात्रा निकाली गई।

कलश में जल भड़ी को लेकर गुरुवार की सुबह गाजे बाजे हाथी घोड़े के साथ 151 कुंवारी कन्याएं सरैया संगम नुन नदी घाट पहुंची जहां आचार्य गौड़ी झा के मंत्रोच्चार के बाद पुरे विधी विधान के साथ कन्याएं कलश में जल भड़ी कर छः किलोमीटर से अधिक की दुरी तय कर यज्ञ मंडप परिसर पहुंची जहां मंत्रोच्चार के बाद पुरे विधी विधान के साथ यज्ञ मंडप परिसर में कलश स्थापित कर 24 घंटे का अषठयाम यज्ञ शुरू हुआ। कलशयात्रा के दौरान मुख्य रूप से जिला पार्षद सदस्य तारक चौधरी,राजद के वरीय नेता सह जिला पार्षद प्रत्याशी दीलीप पासवान, राजेश पासवान, लदहो मठ के मठाधीश महंथ राघव दास, डाक्टर पंकज कुमार राय, बिंदेश्वर राय,बालदेव राम, अरविंद कुमार राय, राजगीर यादव, सुबोध राय,विधानंद राय, कुंदन कुमार, हरिचंद राय, जितेंद्र राय, योगिंदर राय, रामबाबू चौधरी, आदि के साथ ही  भाड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे अषठयाम महायज्ञ को लेकर बलिगांव एवं लदहो पंचायत के साथ ही आस पास का इलाका पुरी तरह भक्तिमय बना हुआ है। कलशयात्रा के दौरान सड़क के दोनों किनारे भाड़ी की संख्या में श्रद्धालु की भीड़ उमड़ पड़ी थी। अषठयाम यज्ञ समापन के बाद शुक्रवार की रात  यज्ञ परिसर में भव्य विवाह कृतन का आयोजन होगा।

कार्यपालक सहायकों के हड़ताल से कार्यालय के कार्यों पर पर रहा असर , कार्यपालक सहायकों के हड़ताल से जनता परेशान

सारण (ब्यूरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स         सोनपुर प्रखंड के विभिन्न कार्यालय में पदस्थापित लगभग 50 कार्यपालक सहायकों की सामूहिक रूप से 15 मार्च से 8 सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने के कारण आरटीपीएस सहित अन्य कार्य प्रभावित हो रहा है । कार्यपालक सहायकों की हड़ताल पर जाने के बाद सबसे ज्यादा असर आरटीपीएस काउंटर पर पड़ रहा है।  काउंटर कर्मी कि नहीं रहने से जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र के साथ नये राशन कार्ड बनाने वाले वैसे लाभार्थियों को भी परेशानी हो रही है । सबसे ज्यादा परेशानी वैसे नए राशन कार्ड बनाने वाले वैसे लाभुकों को हो रही हैं जिस पंचायतवार शियुडुल  निकाली गई थी उसके अनुसार से नए आवेदन जमा करना था लेकिन कर्मियों के हड़ताल के कारण  क्षेत्र के लोगों को हड़ताल की  पूर्ण जानकारी नही होने के कारण   प्रखंड कार्यालय में आकर काउंटर के बंद देखकर आसपास के लोगों से पूछ कर वैराग लौट जा रहे हैं  वहीं स्वास्थ ,शिक्षा ,कृषि, आईसीडीएस, आवास योजना, निबंधन कार्यालय के अलावा प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर के कार्य को कार्यपालक सहायकों के नही हड़ताल पर जाने के कारण कार्यों में  प्रभावित हो रहा है।  वही दूसरी तरफ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खड़े हो रहे उम्मीदवारों की जाति ,आवासीय, आय प्रमाण पत्र बनाने को लेकर परेशानी हो रही है । कार्यपालक सहायकों के सामूहिक रूप से हड़ताल पर जाने के कारण हो रही कठिनाइयों का समाधान करने के लिए स्थानीय प्रशासन को कोई विशेष व्यवस्था करने की जरूरत है ।

सोनपुर अंचलाधिकारी ने मास्क नही लगाने वाले कर्मियों अन्य लोगों को जुर्माना लगाते हुए दिए मास्क

                        सारण( ब्यूरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स  सोनपुर---सोनपुर में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए सरकार के दिशा निर्देश पर सोनपुर अंचलाधिकारी अनुज कुमार ने अपने प्रखंड व अंचल कार्यालय के कर्मियों एवं अन्य  लोगो को बिना मास्क के रहने वाले वैसे लोगों गुरुवार को 50 रुपये जुर्माना लगाते हुए मास्क देकर  मास्क पहने का नसीहत दी ।उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से वचाव के लिए हर नागरिकों का पहला कर्तव्य है कि वे घर से निकलते ही मास्क का प्रयोग करे साथ ही शोशल डिस्टेन्स का पालन करे तभी कोरोना महामारी से बच सकते हैं । मास्क जाँच अभियान से प्रखंड व अंचल कार्यालय के कर्मियों में हड़कंप मच गया वही स्वच्छ भारत मिशन कार्यालय में पदस्थापित सुपरवाजर मुजिम  ने बिना मास्क के कार्य करते दिखे गए जिसके कारण अंचलाधिकारी ने मास्क पहनकर कार्य करने के साथ अन्य कर्मियों को मास्क पहनकर कार्य करने की नसीहत देते हुए कहा कि अगर दूसरी वार निरीक्षण के दौरान बिना मास्क पहने कार्य करते हुए कोई भी कर्मी पकड़े गए तो उन्हें वख्सा नही जायेगा । प्रखंड व अंचल कार्यालय में आने वाले कोई भी व्यक्ति विना मास्क के नही आये ।  कोरोना वायरस लगातार लोगो को संक्रमित कर रहा है इसलिये आप खुद सुरक्षित रहे दूसरे को भी सुरक्षित रहे ।

Wednesday, March 24, 2021

वैशाली मे फिर हूई सर्मनाक घटना तीन लड़को ने मिल किया लड़की का बलत्कार

महनार (वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स

वैशाली महनार थाना के खरजम्मा वार्ड नंo 2 में 22 मार्च को दोपहर में ही एक नाबालिग लड़की को बगल के ही लड़का अपहरण कर सहदेई बुज़ुर्ग प्रखंड के मुरौवतपुर पंचायत के दुर्गा स्थान के समीप किसी मकान में ले जाकर तीन लड़को ने साथ मिलकर लगातार बलात्कार किया। एक लड़का गिरफ्तार हुआ जिसका नाम मोहम्मद नौशाद, पिता मोहम्मद जमाल उम्र लगभग 21 वर्ष, दूसरा आरोपी विशाल कुमार, तीसरा आरोपी युवक अज्ञात। दुष्कर्म के बाद लड़की को छोड़ दिया गया, अर्द्ध बेहोशी हालत में एक स्थानीय ग्रामीण को मिली और उसे सारी बात की जानकारी लड़की स्वयं दी।नाबालिग लड़की को पुलिस के हवाले कर दिया गया, उसे सदर अस्पताल जाँच के लिए भेजा गया।लड़की ने स्वयं प्रशासन के सामने अपना बयान दिया। एक आरोपी गिरफ्तार बाकी दो आरोपी फरार चल रहा है।इस घटना से पुरी गांव में आक्रोश व्याप्त है।परिवार के लोग सदमे में है।

प्रभुनाथ महाविद्यालय परसा में हुई विकास समिति की बैठक : प्राचार्य

सारण(परसा ) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स  परसा महाविद्यालय में विकास समिति की बैठक प्रारंभ हुई ! जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर पुष्पराज गौतम ने की l जिसमें महाविद्यालय के भी सम्मानित शिक्षक एवं विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि अवध किशोर पांडे भाग अध्यक्ष अंग्रेजी विभाग गोवा कॉलेज गोपालगंज के अलावा विश्वविद्यालय के सहायक अभियंता प्रमोद कुमार सिंह ने भाग लिया इस बैठक में महाविद्यालय के विकास से संबंधित समाजिक कार्यों को कराने का निर्णय लिया गया साथ ही क्लास रूम के आगे लोहे का ग्रिल लगाने महाविद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय दारोगा बाबू की प्रतिमा की सुरक्षा हेतु ग्रीन और दीवार लगाने संबंधित कार्यों का निर्णय लिया गया इसके अलावा महाविद्यालय के कार्यालय कार्य हेतु लैपटॉप और कंप्यूटर खरीदने का निर्णय लिया गया इसके अलावा महाविद्यालय में लाइव के रिपेयरिंग महिलाओं के शौचालय निर्माण पीने के स्वच्छ पानी की व्यवस्था करने संबंधी कार्यों का निर्णय लिया गया प्राचार्य पुष्प राज गौतम ने बताया कि की विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अवध किशोर पांडे जी तथा विकास समिति के सभी सदस्यों एवं सभी सम्मानित शिक्षकों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से इन कार्यों को कराने का निर्णय लिया गया डॉक्टर अनिल कुमार के द्वारा प्राचार्य के निर्देश पर एक विकास समिति की बैठक बुलाई गई थी विश्वविद्यालय प्रतिनिधि  कमला राय कॉलेज  अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष ए के पांडे के नेतृत्व में विश्वविद्यालय विद्यालय के आदेश पर  बैठक बुलाई गई महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संजय सिंह ने कई बिंदुओं पर चर्चा की साथ ही साथ डॉ अनिल कुमार ने बड़ा ही सकारात्मक सोच रखते हुए सुव्यवस्थित चलाने हेतु महाविद्यालय में कार्य कर रहे हैं कर्मचारियों का वेतन 60% बढ़ाने की लिए  समिति के समक्ष प्रस्तुत किया प्राचार्य ने कहा अनिल कुमार की सोच महाविद्यालय के प्रति सकारात्मक है सौरभ भट्टाचार्य अंग्रेजी विभाग के  विभाग अध्यक्ष सबसे पहले पानी की महाविद्यालय में सप्लाई होना अति आवश्यक है पंकज अमन  ने कहा हमारे विभाग जंतु विज्ञान को आधुनिक तरीके से सुव्यवस्थित करने के लिए समिति के समक्ष प्रस्तुत किया डॉक्टर कुमारी अनिता ने महिला टॉयलेट को अलग बनाने का प्राचार्य से आग्रह किया  रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष चंदन प्रकाश अहम  भूमिका निभाई और अपने विभाग को आधुनिक तरीके से बनाने का आग्रह किया  सारे सम्मानित शिक्षकों ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पुष्प राज गौतम ने कहा की महाविद्यालय के स्टाफ एवं शिक्षक समय पर आकर सुबह कक्षा संचालित करने का एक बहुत ही अच्छा उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं प्रचारिणी यह भी कहा कि महाविद्यालय में नियमित रूप से कक्षा संचालित हो एवं उनके मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति हो इसका महाविद्यालय प्राचार्य की तरफ से पूरा ध्यान रखा जाएगा

जैविक खेती करने के लिए दी जा रही सोनपुर ई किसान भवन में किसानों को छः दिवसीय प्रशिक्षण

सारण( ब्यूरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स सोनपुर ई किसान भवन में जैविक खेती करने को लेकर क्षेत्र के दर्जनों किसानों ने उपस्थित होकर चल रहे छह दिवसीय प्रशिक्षण में  जैविक खेती करने एवं बचाव, सुरक्षा की विस्तृत जानकारी प्रशिक्षक अमितेश कुमार द्वारा दिया गया वही तकनीकी प्रबंधन राकेश कुमार त्रिवेदी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे उपस्थित किसानों को बोआई से लेकर भंडारा तक का विस्तृत जानकारी दी जिससे किसानों की आय दुगनी हो सके एवं जैविक खेती करने के लिए प्रेरित किया गया  जिससे सभी किसानों ने छह दिवसीय प्रशिक्षण में भाग लेकर जैविक खेती करने का भरोसा उपस्थित प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राकेश त्रिवेदी  एवं आत्मा अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, प्रशिक्षक अमितेश कुमार को आश्वस्त किया है ।

सारण के प्रतिभाशाली युवक युवतियों को किया गया सम्मानित

 सारण (ब्यूरो चीफ संजीत कुमार )दैनिक अयोध्या टाइम्स सोनपुर में डॉ चंदन लाल मेहता के द्वारा शहीद दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व प्रमुख श्रीमती अर्पणा देवी, लग्नदेव राय की सुपुत्री रमा भारती ने इस साल  आईटीआई में ऑल इंडिया 6378 रैंक लाकर पूरे सारण जिला को गौरवान्वित की है । अपने सफलता का श्रेय भारती ने अपने माँ, गुरुजन को दी , वही राय ने सभा को सम्बोधित करते हुए भावुक होकर कहे कि जो मैं नही कर पाया वो मेरी बेटी ने किया है, एक पीढ़ी गैप ही सही परन्तु बिटिया ने परिवार का मान बढ़ाया है।  रमा नयागांव सोनपुर की मूल निवासी है ।  इस मौके पे गरीब रक्षक आर्मी के संयोजक प्रभात रंजन, संतोष कुमार, घनश्याम तिवाड़ी, यशवंत, शुभम सत्यार्थी को भी उत्प्रेरक कार्य के लिए सम्मानित किया गया। वही इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ चंदन लाल मेहता द्वारा किया गया वहीं आयोजन का संचालन समाजसेवी छोटू चंद्रा सिंह ने किया ।

Tuesday, March 23, 2021

चकफ़ैज़ में बिहार दिवस मनाया गया जीविका दीदी द्वारा

सहदेई बुजुर्ग (वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स।


वैशाली सहदेई बुज़ुर्ग प्रखंड के पंचायत सुलतानपुर  मुरौवतपुर चकफ़ैज़ में जीविका दीदी द्वारा प्राकृति ग्राम संगठन गरिमा ग्राम संगठन, गगन ग्राम संगठन आदि सुलतानपुर, हरियाली संगठन, संग्राम ग्राम संगठन, निष्ठा ग्राम संगठन, अहिंसा ग्राम संगठन, भारत ग्राम संगठन आदि मुरौवतपुर, पवन ग्राम संगठन, सवेरा ग्राम संगठन, रोशनी ग्राम संगठन, प्रकाश संगठन, वसुंधरा ग्राम संगठन, रानी ग्राम संगठन, मुस्कान ग्राम संगठन आदि चकफ़ैज़ में बिहार दिवस मनाया गया।जिसमें जीविका के कैडर द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा दिये गए संदेश को पढ़कर सुनाया गया।एम आर पी शमशेर अली खान ने बिहार दिवस पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर एच एन एस एम आर पी शमशेर अली खान,  सी एन आर पी संध्या कुमारी, सी एम रूब्बी कुमारी, रीता सिन्हा ,अनिता देवी , राधा कुमारी,विभा कुमारी, सोनी कुमारी, रेणु कुमारी, रेणु देवी, रीता कुमारी, गुंजा देवी, सविता देवी, सुनीता देवी, मंजीताजी , सैंकड़ों जीविका दीदी आदि शामिल थे।

बिहार मे कोरोना से बचाव के लिए नहीं अब नकल के भी लिए हो रहा है मास्क का इस्तेमाल

बिदुपुर (वैशाली) नवीन कुमार संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स

वैशाली जिले के बिदुपुर पानापुर धर्मपुर स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल केंद्र पर सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा के दौरान एक हैरतंगेज इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद की गई। इस डिवाइस को मास्क में सेट किया गया था। मास्क पहनकर परीक्षा देने की आजादी का फायदा उठाते हुए छपरा के एक नकलची अभ्यर्थी को वीक्षक ने नकल करते हुए रंगे हाथ पकड़ा। सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात यह थी कि आरोपित अभ्यर्थी मास्क में इस डिवाइस को छिपाकर परीक्षा केंद्र के अंदर ले गया था, लेकिन मास्क चेकिंग के दौरान वीक्षकों ने इसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया इस संबंध में पुलिस को दिए आवेदन में कर्मचारी चयन पार्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा के केंद्राधीक्षक छट्ठू यादव ने बताया कि कमरा नंबर 16 में द्वितीय पाली में वीक्षक आशुतोष कुमार और मो. मुमताज ने एक अभ्यर्थी को मास्क में लगे डिवाइस से प्रश्नों का उत्तर प्राप्त करते हुए पकड़ लिया। आरोपित अभ्यर्थी विशाल कुमार जो सारण के सोनिया के भथराहा का रहने वाला है। आरोपित अभ्यर्थी का रोल नंबर 4122140374 है। मास्क के अंदर डिवाइस को देखकर वीक्षक सहित सभी चौंक गए। मास्क के अंदर बैट्री, मोबाइल बोर्ड, सिम, चार्जर पिन बरामद किया गया। ये सभी डिवाइस इंटरकनेक्ट थे। इसके साथ ही डिवाइस से कॉपर का एक पतला तार कान में लगे ब्लूटूथ के साथ जुड़ा हुआ था। यह डिवाइस पूरी तरह से स्मार्ट फोन की तरह काम कर रहीथी 

शहर के प्रतिष्ठित मोबाइल दुकानदार सुशांत कुमार ने फोटो देखने के बाद बताया कि मास्क को देखने से पता चलता है कि यह पूरी तरह से एक मोबाइल की तरह काम कर रहा होगा। मोबाइल के पार्ट को अलग-अलग कर के मास्क के अंदर सेट किया गया था। मोबाइल बैट्री के साथ मोबाइल के बोर्ड को काले रंग के टेप के साथ चिपका दिया गया था। उन्होंने बताया कि यह मास्क मोबाइल डिवाइस ही है। कॉपर तार से जोड़कर यह ब्लूटूथ की तरह काम करता है, जिसने भी इसे बनाया है, वो काफी तेज और इंजीनियरिंग दिमाग वाला है

वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर बिदुपुर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि परीक्षा केंद्र के केंद्रधीक्षक के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। वीक्षकों ने मास्क के अंदर से जो डिवाइस बरामद किया है, उसे जब्ती सूची में शामिल किया गया है। प्राथमिकी दर्जकर पुलिस मामले की जांच के साथ आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए जीविका सीएम बिभा ने सभी जीविका दीदियों को सिखायी कई गुर , जीविका दीदी ने बिहार दिवस पर ली शपथ

   सारण( ब्यूरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स सोनपुर प्रखंड के भरपुरा गांव में सभी जीविका दीदी समूह ने एकत्रित होकर कोविड-19 का पालन करते हुए धूमधाम के साथ 109 वॉ बिहार दिवस मनाते हुए सभी दीदियों ने बिहार राज्य की स्थापना से लेकर महिलाओं के सर्वांगीण विकास को लेकर एक दूसरे में आगे बढ़ने की प्रेरणा देकर शपथ ली । जीविका दीदी के समूह के सीएम  विभा ,मेनिका,शारदा ने सभी जीविका दीदियों को आपस में एकत्रित रहने के साथ समाज के कार्यो में आगे बढ़कर सरकार की योजनाओं को पूर्ण पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुए आत्मनिर्भर बनने की गुर सिखायी । इस मौके पर भरपुरा के सीएम विभा ने दर्जनों जीविका दीदियों को बिहार की स्थापना के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए सभी जीविका दीदी को  बतायी  कि सन 1912 में बंगाल प्रेसिडेंसी से अलग होकर बिहार राज्य का स्थापना 22 मार्च 1912 को बिहार राज्य का दर्जा दिया गया । 2000 ईसवी में बिहार राज्य से अलग होकर झारखंड राज्य की स्थापना हुई हैं । बिहार राज्य की स्थापना हुए सोमवार को 109 वर्ष बीत गए अब हमें 110 वां वर्ष में प्रवेश करने पर हमलोग शपथ ले कि हम सभी महिलाएं पुरुषों के हर कदम से कदम मिलाकर एक विकसित बिहार का सपना देखे । यह तभी संभव होगा जब महिलाएं बढ़ चढ़के समाज के हर कार्यों में हिस्सा लें साथ ही आत्मनिर्भर बने ।वही सीएम मेनिका व शारदा ने सभी दीदियों को बतायी कि जीविका से जुड़कर आज सभी दीदीया आत्मनिर्भर बन रही हैं । हर महिलाएं आपस मे द्वेष नहीं करे एक दूसरे को साथ दे तभी समाज में महिलाओं को सम्मान मिलेगा।वही शारदा ने कही कि सभी महिलाएं आत्मनिर्भर बनने के लिए एक दूसरे के मददगार के रूप में खड़ा रहे एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए शिक्षित होकर समाज में अपना भागीदारी बने । इस मौके पर शामिल रही जीविका दीदी के समूह के पूजा देवी,अनिता,ज्ञानती,उषा, देवी,मीरा,सुनीता,आरती,रुकमण,शुकुनदेवी,प्रेमसुधा ,उर्मिला,संगीता,सरिता,रेणु,मुन्नी देवी, रिंकू देवी ,मंजू देवी,मगलावती देवी,ममता देवी ,चिन्ता देवी,पुनम देवी,नीलम देवी के साथ सभी जीविका दिदिया उपस्थित रहे ।

गैस सिलेंडर के लीक होने के कारण 7 घर जलकर राख

 सारण( ब्यूरो चीफ संजीत कुमार )दैनिक अयोध्या टाइम्स सोनपुर थाने के शिकारपूर शिवाना ढाला के नजदीक एक घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर के लिक होने के कारण अचानक झोपड़ी में आग लग गयी जब तक लोग एकत्रित हुए तब तक झोपड़ी  नुमा आधे दर्जन मकान में आग लग गई जिससे घर में रखे सभी सामान जलकर राख हो । लगे आग को स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया । इस बात की जानकारी देते हुए कल्याणपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार राय व समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार राय ने बताया कि सोमवार की रात अचानक खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर के लिक करने से 7 झोपड़ी नुमा घर जलकर राख हो गई है जिससे अब परिवार के समक्ष रहने ,खाने की समस्या उत्पन्न हो गई है । ऐसे में स्थानीय प्रशासन से राज कुमार राय,धर्मेन्द्र कुमार  ने माँग करते हुए पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद करने के साथ-साथ आवास एवं अन्य सुख सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की  । मुखिया प्रतिनिधि राज कुमार राय ने बताया कि जिन झोपड़ी नुमा घर में आग लगी है उसमें महादेव महतो, शिवचंद्र महतो ,वीरेंद्र महतो, हरेंद्र महतो, कृष्णा महतो, नागेंद्र राय कुल 7 लोगों के घर आग लगी है ।

सोनपुर में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के पहचान होते ही मेडिकल टीम के साथ अन्य लोगों में मचा हड़कंप

सारण (ब्यूरो चीफ संजीत कुमार )दैनिक अयोध्या टाइम्स सोनपुर--  कोरोना जैसे महामारी को लोगो ने नजरअंदाज करते हुए बिना मास्क पहने घूम रहे हैं वही  शोशल डिस्टेन्स के पालन करना तो करीब करीब  भूल गए हैं जिसके कारण कोरोना अपना कहर फिर सोनपुर के अंग्रेजी बाजार के एक युवक को अपना चपेट में लेने में पीछे नहीं हटा । इस बात कि जनकारी देते हुए  कोरोना नोडल अधिकारी डॉ अभिषेक कुमार सिन्हा ने मंगलवार को बताया कि अनुमंडल अस्पताल, एएनएम ट्रेनिग सेंटर,रेलवे स्टेशन, हसनपुर में रैपिट कीट से 60 लोगो को जाँच किया गया जिसमें एक 25 वर्षीय सोनपुर के अंग्रेजी बाजार के एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं वही 209 लोगो को आरटीपीसीआर के तहत जाँच कर पटना सैम्पल भेज दिया गया जाँच रिपोर्ट आने के बाद ही संक्रमित व्यक्ति की पहचान हो पाएगी उन्होंने यह भी बताया कि संक्रमित व्यक्ति को होमकोरोनटाईन में रहने का आदेश दिया गया है । संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित कर उनलोगों को भी कोरोना जाँच किया जायेगा ।

टी०बी० हारेगा, देश जीतेगा जन आंदोलन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया- बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं चिकित्सा पदाधिकारी के संयुक्त रूप से

सहदेई (वैशाली संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स


आज दिनांक 23/03/2021 को प्रा०स्व०केंद्र सहदेई परिसर में टी०बी० हारेगा देश जीतेगा का जन आंदोलन कार्यक्रम आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन  बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सहदेई  द्वारा किया गया, अध्यक्षता में डॉक्टर सुनील केसरी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा संचालन सुरेंद्र कुमार सचिव (निर्देशक ग्रा० चि० क० वि० संस्थान) व सहयोगी संस्थान सुखायु द्वारा किया गया, कार्यक्रम में मुख्य प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि 2 सप्ताह से अधिक खांसी वाले रोगी हो तथा शाम शाम को बुखार आता हो, वजन कम होने लगा हो, बलगम में खून आता हो यह सब टीवी के लक्षण है,  ऐसे रोगी को सरकारी अस्पताल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर उचित इलाज करवा ले दवा मुफ्त मिलता है, और प्रोत्साहन राशि भी दिया जाता है। बाल विकास योजना पदाधिकारी ने बताया कि हर स्तर पर सेविका द्वारा जन आंदोलन की चर्चा कराया जाए, जिसमें सैकड़ों आसा एवं स्वास्थ्य परामर्शी  उपस्थित थे। इस बैठक में कुणाल कौशल, अशोक कुमार इस अवसर पर जिला संयोजक कुणाल कौशल, अशोक कुमार, दयाशंकर सिंह, सुबोध कुमार, गणेश पासवान, शिव शंकर, पासवान, गीता देवी, मीरा देवी, सुशीला देवी, अनीता देवी, प्रियंका कुमारी इत्यादि उपस्थित थे। कार्यक्रम के देखरेख स्वास्थ्य प्रबंधक अजय दुबे एवं चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनीता चौधरी ,डॉक्टर पिंटू पांडे, लैब टेक्नीशियन राजेंद्र प्रसाद यादव अनुमंडल संयोजक शमशेर अली खान भी उपस्थित थे।

Wednesday, March 17, 2021

बिहार में शराब माफिया फैला रहे नशे का कारोबार 190 बोतल शराब के साथ एक कार चालक गिरफ्तार

हाजीपुर(संवाददाता) दैनिक अयोध्या टाइम्स

होली को रंगीन बनाने के लिए शराब माफिया अभी से ही शराब के भंडारण में जुट गए हैं,इस के लिए शराब माफिया तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं शराब की खेप धड़ल्ले से वैशाली जिले के विभिन्न स्थानों पर पहुंच रही हालांकि विभिन्न थानों की पुलिस एवं उत्पाद विभाग द्वारा लगातार छापेमारी अभियान भी चलाया जा रहा है, मंगलवार की रात जंदाहा थाना  के पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि  चकफतेह तरफ से तरफ से खोपी की ओर एक कार जा रही है जिसमें शराब हो सकता है, सूचना पर  कार्यवाही करते हुए जंदाहा थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक शिवेंद्र नारायण सिंह, हवलदार शेषनाथ राय, मोहन सिंह, रमेश कुमार के साथ पुलिस वाहन पर सवार होकर मौके पर पहुंचे और शक के आधार पर एक आइ टेन गाड़ी BR 01AN 3167 का पीछा करने लगा जिसके बाद पुलिस के गाड़ी को आते देखकर कार चालक तेजी से भागने लगा जिस क्रम में कार अनियंत्रित होकर ओपी पंचायत निवासी शंकर पासवान के घर के पास सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया जिसके पश्चात पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लेकर जांच किया जाँचो उपरांत गाड़ी से 118 एक बैच नंबर और 72 बोतल एक बैच नंबर के कुल 190 बोतल शराब की बरामदगी हुई है, पुलिस ने कार चालक को भी गिरफ्तार कर लिया कर लिया है।

सौ किसानों को प्रशिक्षण के लिए सीओ ने अंतरजिला परिभ्रमण के लिए हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सारण( ब्यूरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स  अंतरजिला परिभ्रमण कार्यक्रम में किसानों से भड़ी बस को सोनपुर ई किसान भवन से दो बसों में सोनपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के सौ किसानों को एक दिवसीय प्रशिक्षण हेतु सिवान के लिए    सोनपुर अंचलाधिकारी अनुज कुमार एवं सोनपुर आत्मा अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर बुधवार को रवाना किया । वही हरी झंडी दिखाने के उपरांत सीओ श्री कुमार ने कहा कि आत्माध्यक्ष मिर्तुंजय कुमार सिंह ने लगातार सोनपुर प्रखंड के किसानों को ट्रेनिंग प्रोग्राम चला कर आत्मनिर्भर बनाने हेतू कोशिश कर रहे हैं ।वही आत्माध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि कृषि वैज्ञानिकों द्वारा जैविक खेती करने के साथ किसानों को आय दुगनी कैसे बढ़े इस विषयों पर प्रशिक्षण के लिए किसान सिवान के लिए रवाना हुए है जिससे किसान प्रशिक्षण ग्रहण करने के बाद वे यहां आकर अन्य किसानों को नये तकनीकी द्वारा कृषि को बढ़ावा दे सके वही शाहपुर दियरा के समाजसेवी कौशल कुमार ने अपने पंचायत से 32 किसानों को एकत्रित कर नये तकनीकी के द्वारा किसानो को जैविक खेती करने के लिए उन्हें प्रेरित करने के लिए सीवान भेजा । इस मौके पर उपस्थित रहे कृषि समन्वयक गोपाल कुमार,विनय कुमार, अभिषेक कुमार,कृषि सलाहकार पंकज कुमार, राजीव कुमार, अरुण कुमार सिंह के साथ सौ किसान ने भाग लिया

सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन द्वारा दिया गया बांग्लादेश के संस्थापक बंगबंधु शेख मुजीब उर रहमान की 101 वी जन्मदिवस पर श्रद्धांजलि


बेतिया(वरीय संवाददाता)दैनिक अयोध्या टाइम्स।

सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में बांग्लादेश के संस्थापक बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की 101 वी जन्म दिवस के अवसर पर  एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया! जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों बुद्धिजीवियों एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया! इस अवसर सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ0 एजाज अहमद ने महात्मा गांधी, बांग्लादेश के संस्थापक  शेख मुजीब उर रहमान एवं  विश्व भर में अपनी मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज ही के दिन 17 मार्च 1920 को शेख मुजीबुर रहमान का जन्म हुआ था उनका सारा जीवन समाज के लिए समर्पित रहा भारत की स्वाधीनता एवं विभाजन के बाद  वह मानवीय कार्यों में लगे रहे !फरवरी 1952 को ढाका में छात्रों और आम लोगों ने तत्कालीन पाकिस्तानी सरकार द्वारा बंगला को राष्ट्रीय भाषा के रूप में नकारने और उर्दू की एकमात्र आधिकारिक भाषा के रूप में लागू करने के विरोध में सड़कों पर उतर आए। जिसमें अमर शहीद शहीद-ए-आजम सलाम, बरकत, रफीक, जब्बार एवं कुछ अन्य बहादुर पुत्र पुलिस की गोलीबारी में वीरगति को प्राप्त हुए ! बंगाली लोगों के अधिकारों के लिए खड़े होने के लिए प्रेरित करना था, जो अंततः 1971 में एक निरंतर युद्ध मुक्ति के माध्यम से बांग्लादेश की मुक्ति के लिए अग्रणी था। भाषा आंदोलन ने बंगला को अपनी मातृभाषा के रूप में मान्यता प्रदान की और राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के करिश्माई नेतृत्व में स्वतंत्रता प्राप्त की!  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्य हिंसा एवं आपसी प्रेम के सिद्धांत द्वारा ही संभव हो पाया! बांग्लादेश अपनी स्वतंत्रता की 50 वी वर्षगांठ एवं बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की 101 वी जन्म मनाया जा रहा है! इस अवसर पर बिहार विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के डॉक्टर शाहनवाज अली पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन ने कहा कि महात्मा गांधी एवं शेख मुजीबुर रहमान के विचारों से ही दक्षिण एशिया समेत पूरे विश्व में स्थाई शांति आ सके!

रेल पुलिस ने मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सारण (ब्यूरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स     सोनपुर रेल पुलिस ने मंगलवार को उसके घर से मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर लिया। यात्री दिल्ली वसंत कुंज किशनगढ़ के विपिन कुमार झा ने इस आशय की प्राथमिकी जीआरपी में दर्ज कराई थी। यात्री का कहना था कि वह अपनी माता के साथ दलसिंहसराय से कानपुर स्टेशन के लिए यात्रा कर रहा था। वह अपनी मोबाइल फोन चार्ज लगाया ही था कि उसकी आंख लग गई। इसी बीच जब उसकी नींद खुली तो उसका मोबाइल तथा उसके मां के बैग में रखे लगभग 1300 रुपए किसी उचक्के ने गायब कर दिया। सूचक ने इसकी शिकायत टोल फ्री नंबर 182 पर दर्ज कराने के उपरांत स्थानीय रेल पुलिस ने प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी। इस संबंध में सोनपुर रेल थानाध्यक्ष जय सिंह तीयू ने बताया कि मोबाइल ट्रेस के आधार पर इस घटना में शामिल बदमाश  मुजफ्फरपुर जिले के मुजफ्फपुर नगर थाना क्षेत्र के अखाड़ा रोड वार्ड नं 19 के रवि कुमार पिता रामदयाल साह को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवक को धारा 379 के तहत कांड संख्या 18/21 के तहत उसे जेल भेज दिया गया ।

बिहार में शराब माफिया फैला रहे नशे का कारोबार 190 बोतल शराब के साथ एक कार चालक गिरफ्तार

जंदाहा (वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स

वैशाली जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र के खोपी पंचायत मे आज उत्पाद विभाग द्वारा शराब  पकरा गया होली को रंगीन बनाने के लिए शराब माफिया अभी से ही शराब के भंडारण में जुट गए हैं,इस के लिए शराब माफिया तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं शराब की खेप धड़ल्ले से वैशाली जिले के विभिन्न स्थानों पर पहुंच रही हालांकि विभिन्न थानों की पुलिस एवं उत्पाद विभाग द्वारा लगातार छापेमारी अभियान भी चलाया जा रहा है, मंगलवार की रात जंदाहा थाना  के पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चकफतेह की तरफ से खोपी की ओर एक कार जा रही है जिसमें शराब हो सकता है, इस सूचना पर  कार्यवाही करते हुए जंदाहा थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक शिवेंद्र नारायण सिंह,और उनकी टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंचे और शक के आधार पर एक आइ टेन गाड़ी BR 01AN 3167 का पीछा करने लगा जिसके बाद पुलिस के गाड़ी को आते देखकर कार चालक तेजी से भागने लगा जिस क्रम में कार अनियंत्रित होकर खोपी पंचायत निवासी शंकर पासवान के घर के पास सड़क किनारे गड्ढे में गारी फस गया जिसके पश्चात पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लेकर जाँच  किया जाँच के उपरांत गाड़ी से 118 एक बैच नंबर और 72 बोतल एक बैच नंबर के कुल 190 बोतल शराब की बरामदगी हुई है, पुलिस ने कार चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Monday, March 15, 2021

पेयजल नही तो मतदान नही, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

बाराबनी : बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के मझियाड़ा गांव के निवासी वर्षों से पानी की किल्लत से जूझ,अलबत्ता बिधानसभा चुनाव को हथियार के रूप में इस्तेमाल करते हुए ग्रामीणों ने सोमवार को कल्ला-दोमोहानी मुख्य मार्ग को अवरुद्ध। स्थानीय लोगों ने सड़क पर खाली बाल्टी लेकर '' पेयजल नहीं तो वोट नहीं'' का नारा लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। आन्दोलन के कारण घंटो सड़क जाम रहा, सड़क की दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई, सड़क जाम के दौरान वाहन चालकों के साथ स्थानीय लोगों का नोक झोंक के साथ हाथापाई भी हो गई। ग्रामीणों ने कहा कि बीते कई वर्षों से हमारे गांव में पीने की पानी की कोई भी व्यवस्था नहीं है, गांव के लोग पेयजल के लिए दूसरे गांव जाते है। राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद भी अबतक पेयजल समस्या का समाधान नहीं हो सका, ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र के विधायक विधान उपाध्याय को भी कई बार पेयजल समस्या को लेकर गुहार लगाई गई है, किन्तु कोई समाधान नहीं हुआ। गांव में पेयजल की एक भी नल नहीं है। सूचना पा कर पहुँचे ग्राम पंचायत सदस्य को भी ग्रामीणों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा, तथा जमकर विरोध किया। पंचायत सदस्य ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आगामी तीन दिनों के भीतर पानी की समस्या दूर कर दिया जाएगा। ग्रामीणों ने कहा यदि तीन दिन के भीतर पानी की समस्या दूर नहीं हुई तो वे लोग इससे भी बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे साथ ही जबतक पेयजल उपलब्ध नही होता तब तक हमलोग मतदान नही करेंगे। सकारात्मक अस्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटा लिया।

111 देवी देवताओं की प्रतिमा का किया गया विसर्जन

राजापाकर( वैशाली )संवाद सूत्र,दैनिक अयोध्या टाइम्स

 प्रखंड मुख्यालय के भुवनेश्वर चौक स्थित शिव मंदिर परिसर में पिछले दिनों आयोजित हुए नौ दिवसीय महारुद्र यज्ञ की समाप्ति की उपरांत सोमवार को  महायज्ञ में बनी 111 देवी देवताओं की मूर्ति का विसर्जन  बैंड बाजे के साथ हर्षोल्लास के वातावरण में   किया गया। महायज्ञ में स्थापित सभी मूर्तियों को  कई  ट्रैक्टरों पर लादकर राजापाकर  बाजार के विभिन्न चौक चौराहों का परिक्रमण करते हुए  विसर्जन किया गया। जुलूस यात्रा में महिला पुरुष बच्चों की भारी भीड़ देखी गई। बच्चे विभिन्न देवी देवताओं के जयकार के लगा रहे थे। मालूम हो कि हो कि यह महायज्ञ 3 मार्च से शुरू हुई थी जो 11 मार्च तक आयोजित की गई। मूर्ति विसर्जन लोमा गांव स्थित  सरोवर  में शांति पूर्वक किया गया। विसर्जन  जुलूस में समिति के सदस्यों में बजरंग सिंह  सत्यनारायण साह अमरनाथ चौहान मनोज कुमार   बबलू गुप्ता  गोलू कुमार विकी कुमार  सहित दर्जनों श्रृद्धालु  शामिल थे।

कोविड 19 वैक्सीन र्निभिक होकर सभी लोग ले --डॉ अभिषेक कुमार

 सारण (ब्यूरो चीफ संजीत कुमार)                                दैनिक अयोध्या टाइम्स  सोनपुर---विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन प्रोग्राम को सफलतापूर्वक क्रियान्वयन पर भारत के विकास पुरुष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त करते हुए सोनपुर कोरोना नोडल अधिकारी डॉ अभिषेक कुमार सिन्हा ने कोविड 19 के दूसरे डोज के बैक्सीन लेने के बाद उन्होंने कहा कि कोविड-19 की महामारी से बचाव हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूर्ण करते हुए बिहार देश का पहला राज्य है जहां सभी लोगों को निःशुल्क वैक्सीन जिला अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर महाअभियान चलाकर टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने ने आम लोगों से टीका लगवाने की अपील करते हुए कहा कि कोविड 19 वैक्सीन हमारी जिंदगी का बचाव है । र्निभिक होकर सभी लोग ले कोविड 19 का वैक्सीन । वही जदयू के प्रखंड अध्यक्ष चंदेश्वर भारती ने अपने बरिष्ठ नेताओं के साथ सोनपुर एनएम ट्रेनिंग सेंटर पर सोमवार कोविड-19 के पहला डोज का वैक्सीन लेने वाले में जदयू  प्रखंड अध्यक्ष चंदेश्वर भारती, राज्य परिषद सदस्य आनंद किशोर सिंह, जिला सचिव कामेश्वर महतो, मंडल सिंह ,जिला सचिव भगवानदास ,जिला महासचिव ब्रजकिशोर चंद्रवंशी ने कोविड 19 की वैक्सीन लिया वही चंदेश्वर भारती ने आम जनता से अपील किया कि 60 साल से ऊपर सभी लोग कोविड 19 का वैक्सिन अनिवार्य रूप से ले ।उन्होंने यह भी कहा कि  कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा लोगों के बीच भ्रांतियां फैलाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है जिसे दरकिनार कर स्वहित में स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर टीकाकरण अभियान में भाग ले तथा कोविड-19 के भयावहता से अपने परिवार एवं समाज को सुरक्षित रखने में सहायक बनें। वही अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डॉ हरिशंकर चौधरी ने बताया कि सोमवार को 70 लोगो को कोविड 19 का बैक्सीन दी गयी है ।

पातेपुर के नौवा चक पर आयोजित नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ की तैयारी पुरी कलशयात्रा कल

पातेपुर (वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाईम्स फोटो


पातेपुर के चांदपुर फतह पंचायत के नौवाचक हाट स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर में 17 मार्च से आयोजित  नौ दिवसीय श्री अखण्ड विष्णु महायज्ञ की सभी तैयारीयां पुरी कर ली गई है । आगामी 17 मार्च बुधवार को  भव्य कलशयात्रा के साथ ही नौ दिवसीय यज्ञ प्रारम्भ हो जाएगा। 18 मार्च गुरुवार को अग्नि स्थापना होगी।26 मार्च शुक्रवार को पूर्णाहुति होगा।यज्ञ कर्ता सह व्यवस्थापक नरेश राय ने बताया कि यज्ञ को लेकर व्यापक तैयारियां की गई है।यज्ञ परिसर में विभिन्न देवी देवताओं की 101 आकर्षक मुर्तियां का निर्माण किया गया है। जिसमें सबसे ऊंची 18 फीट की मुर्ति सबसे आकर्षण का केंद्र है।  एवं यज्ञ मंडप को भी आकर्षक रूप से सजाया गया है। उन्होंने बताया कि यज्ञ के दौरान प्रसिद्ध आचार्यों के द्वारा प्रवचन भी किया जाएगा।यज्ञ के दौरान भव्य मेले का भी आयोजन होना है। जिसमें एक से बढ़कर एक खेल तमाशा एवं झुला आदी मनोरंजन के लिए रहेगा।यज्ञ की सत प्रतिशत सफलता को लेकर यज्ञ कमिटी के सभी सदस्यों के साथ ही आस पास के समस्त ग्रामीणों को भरपूर सहयोग मिल रहा है। यज्ञ कर्ता ने बताया कि कलशयात्रा एवं यज्ञ के दौरान विधी व्यस्था बनाए रखने के लिए एक विशेष कमिटी का गठन किया गया है। कमिटी के सदस्य कलशयात्रा एवं यज्ञ के दौरान यज्ञ एवं मेले में आने जाने वाले लोगों पर पौनी नजर रखेंगे।मेले में हुरदंग मचाने वाली असमाजिक तत्वों से सख्ती से कमिटी के लोग निपटेंगे।

Sunday, March 14, 2021

नाबालिक के साथ एक युवक ने किया अप्राकृतिक यौनाचार ,पीड़ित के पिता ने थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी

                 सारण (ब्यूरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स  सोनपुर मे एक नाबालिक के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में उक्त पीड़ित के पिता सोनपुर के रहीमपुर  घेघटा वार्ड नंबर 2 का ललन साह ने अपने ही गांव के एक व्यक्ति को नामजद करते हुए सोनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी। पीड़ित पिता ने कहा है कि आरोपी ने उसके पुत्र को नशीली चीज पिलाकर बेहोश कर दिया। बेहोशी की हालत में आरोपी ने अपने एक संबंधी के यहां उसको ले जाकर उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया। इसकी जानकारी उक्त छात्र को होश आने के बाद हुई। होश आने के बाद पीड़ित के बदन पर कपड़ा नहीं था तथा वह दर्द से कराह रहा था। उक्त बहसी ने पीड़ित को यह बात बताने से मना करते हुए कहा कि अगर यह बात उसने किसी से कहीं तो उसकी वह हत्या कर देगा। पीड़ित छात्र डर के मारे वह घर के किसी सदस्य से यह बात नहीं बताया। जब परिवार वालों ने फुसलाकर उससे उदास रहने का कारण पूछा तो रोते तथा दर्द से कराहते हुए उसने सारी बात बताई। पीड़ित के बताने पर उसके पिता ने शनिवार को सोनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु आवेदन दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर सोनपुर थाना अध्यक्ष शकील अहमद ने बताया कि इस आशय की प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस छात्र की मेडिकल कराने के उपरांत इस मामले के आरोपी को गिरफ्तार करेगी।

राज्य स्तरीय सब जूनियर एवं जूनियर बालक बालिका कुश्ती प्रतियोगिता

सहरसा (ब्यूरोचीफ)दैनिक अयोध्या टाइम्स,बिहार कुश्ती संघ की ओर से सहरसा स्टेडियम में चन्द्र शेखर सिंह सरस्वती देवी मेमोरियल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन बिहार के कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री डा0आलोक रंजन द्वारा किया गया। इस अवसर पर बिहार प्रदेश अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह,सहरसा कुश्ती संघ के अध्यक्ष नितेन्द्र प्रताप सिंह,सचिव हरेन्द्र सिंह , भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता के दूसरी बार आयोजित होने पर माननीय मंत्री डा0आलोक रंजन ने कहा- पहले कुश्ती गांव गांव में लोकप्रिय थी। यह हमारे गावों की स्मिता से जुडी है।आजकल आधुनिक कुश्ती के नियमों में काफी बदलाव

हुए हैं।इसलिए विशेष प्रशिक्षण की जरूरत है।

आज ही कुश्ती प्रतियोगिता के 53 किलो वर्ग की फ्रीस्टाइल विजेता प्रीतम कुमारी को राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने सहरसा से कर्नाटक भेजा गया है।प्रीतम इसके पूर्व पिछले वर्ष भी राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता मंडी, हरियाणा में भाग ले चुकी हैं।

बिहार के सभी जिलों से आये  पहलवानों की

कुश्ती देखने दर्शकों की भीड लगी रही।पहलवानी के दांव पर ताली  बजाकर हौसलाअफजाई करते रहे।कुश्ती प्रतियोगिता में भारतीय सर्व भाषा रचनाकार संघ के अध्यक्ष मुक्तेश्वर मुकेश के साथ कवि सुमन शेखर आजाद, सचिव प्रो राजाराम सिंह, पंकज कुमार यादव, पिंटू सिंह,आजाद युवा मंच के अध्यक्ष शैलेश झा,मंच व्यवस्थापक आनंद झा ,खेल प्रशिक्षक प्रमोद झा आदि उपस्थित थे।

अवकाश के दिन भी चलाए गए नामांकन अभियान

                  राजापाकर( वैशाली) संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स  


प्रवेशोत्सव  विशेष नामांकन अभियान के तहत  जिला शिक्षा पदाधिकारी  समर बहादुर सिंह  जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान कविता जी  व जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज जी के मार्गदर्शन में भारत स्काउट गाइड  के जिला सलाहकार सह बीआरपी प्रमोद कुमार  के  नेतृत्व में राजापाकर प्रखंड के विद्यालयों के पोषक क्षेत्रों में डोर टू डोर अभियान चलाकर स्काउट गाइड ने अनामंकित बच्चों का नामांकन विद्यालय में करवाया। श्री  कुमार ने कहा कि स्काउट्स गाइड्स घर घर जाकर अभिभावकों को बच्चों के नामांकन हेतु स्कूल चलें देश बढ़े अभियान को सफल बनाने के लिए प्रेरित कर रहें हैं। डोर टू डोर अभियान में स्काउट्स गाइड्स द्वारा गांव हो या शहर हो, हर तरफ शिक्षा की लहर हो। हम बच्चों का नारा है ,शिक्षा का अधिकार हमारा है। मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखाओ।घर- घर में चिराग जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगा। उन्होंने कहा कि 8 मार्च से 20 मार्च  तक सभी विद्यालयों में प्रवेशोत्सव के साथ विशेष नामांकन अभियान जारी रहेगा। नये नामांकन कराने वाले बच्चों व उसके अभिभावकों को विद्यालय परिवार द्वारा फूल व गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित भी किया जा रहा है।बिहार शिक्षा परियोजना  के डॉ नसीम  सत्यम कुमार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी योगेन्द्र प्रसाद साहू  संजय कुमार सहित गोविंदपुर झखराहां के संकुल समन्वयक राजकुमार राय नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बरियारपुर( विमल सिंह के खेत में) के  प्रधानाध्यापक गिरीश कुमार द्वारा विभिन्न विद्यालयों का विशेष नामांकन अभियान के लिए अनुश्रवण एवं अनुसमर्थन भी किया गया। रविवार को सभी विद्यालयों में नामांकन के लिए विशेष रूप से चहल पहल देखी गई ।इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के सभी  प्रधानाध्यापक व शिक्षक इस अभियान को सफल बनाने हेतु सक्रिय देखे गए।

राजापाकर की पुलिस ने लाइन होटल में छापामारी किया शराब की भरी बोतल के बदले 10 खाली बोतले मिली,एक व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार

राजापाकर( वैशाली) संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स

बीते शनिवार  की संध्या राजापाकर थाना क्षेत्र के  सरमस्त पुर उमेश लाइन होटल के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर विदेशी शराब के खाली बोतल के साथ एक युवक को  गिरफ्तार.किया। राजापाकर थाना में पदस्थापित एस आई राजाउरहमान ने बताया कि मध निषेध इकाई पटना के निर्देश पर ए एस आई देव पूजन प्रजापति के साथ पुलिस बल के साथ छापामारी किया .। जहां होटल में छापेमारी के दौरान शराब नहीं मिला.।लेकिन पुलिस ने जब अगल-बगल की तलाशी ली तो होटल के दक्षिण साइड में प्लास्टिक का बोरा लिए एक युवक नजर आया. । पुलिस को देखते ही युवक बोरी छोड़कर भागने लगा.। जिसे पुलिस बल ने दौड़कर धर दबोचा तथा बोरी की तलाशी ली गई.। जिसमें विदेशी शराब के 10 खाली बोतल पाए गए.। बोतल का ढक्कन खोल कर देखा गया तो उसमें से शराब की दुर्गंध आ रही थी.। पकड़े गए युवक को पुलिस ने थाने पर लाकर कांड संख्या 80/21 में प्राथमिकी दर्ज किया.। गिरफ्तार युवक ने पूछताछ के दौरान अपना नाम राजू कुमार, पिता लालबाबू राय, ग्राम बाकरपुर, थाना राजापाकर, जिला वैशाली बताया। गिरफ्तार युवक को पुलिस ने आज जेल भेज दिया.है।

सांसद के प्रयास से पीड़िता को मिली सहायता

परसा(सारण)संवाददाता, दैनिक अयोध्या टाइम्स,

परसा थाना क्षेत्र तितिरा गाँव निवासी स्व मुसाफिर साह के पुत्र पप्पू साह जो गंभीर बीमारी हड्डी रोग से ग्रसित थे।गरीबी के कारण इलाज नही हो पा रहा जिससे लिए सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी सहायता के लिए गुहार लगाए थे।जिसके बाद सांसद के अनुशंसा पर मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष से 85000 (पचासी हजार) का स्वीकृति पत्र प्रात हुई।वही अमनौर के भाजपा विधायक श्री कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटु सिंह एवं युवा भाजपा नेता तुफान कुमार सिंह ने पीड़िता के घर पहुँच कर राशि की स्वीकृति पत्र सौपा।इस दौरान मौके पर रामाधार सिंह,जितेन्द्र सिंह,शंम्भु सिंह, पप्पू राम, सिकंदर सिंह, सुरेन्द्र सिंह पप्पू साह,समेत दर्जनों लोगों मौजूद थे वही सराहनीय कार्य के लिए गामीणो ने सांसद के प्रति आभार प्रकट किया।

Saturday, March 13, 2021

कर्मवीर सोशल वर्कर अवार्ड से अमित कुमार शाह हुए सम्मानित


परसा (सारण)संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स।प्रखंड क्षेत्र परसौना पंचायत निवासी विजय साह के पुत्र अमित कुमार साह को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पटना में कर्मवीर सोशल वर्कर अवार्ड से सम्मानित किया।अमित ने प्रखंड के ही नहीं पूरे जिले का नाम रौशन किया है उन्होंने पूरे कोरोना काल व बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में लोगों की मदद करने में अहम भूमिका निभाई थी ।जिसके लिए बिहार सरकार ने कोरोना काल तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगो मदद करने में अहम भूमिका निभाने वाले पूरे बिहार से कर्मवीर सोशल वर्कर अवार्ड के लिए आठ लोग का नाम चयनित किया गया था जिसमे एक नाम सारण जिले के परसौना पंचायत निवासी अमित कुमार शाह का भी शामिल था अमित ने अवार्ड पाकर प्रखंड ही नही पूरे जिले को गौरवान्वित किया है।अवार्ड की सूचना मिलते ही आसपास के गांव व पूरे प्रखंड क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई और बधाई देने का दौर सुरु हो गया।घर पर दिन भर लोगो का हुजूम लगा रहा।सबसे पहले श्याम बाबू प्रसाद,भाजपा के वरिष्ठ नेता वीर भजन राय पूर्व पैक्स अध्यक्ष विजेंद्र प्रसाद उर्फ फुनु जी,राजेंद्र राय,भुटेली राय,सोनू ठाकुर,विकास सतेंदर साह,समेत सैकड़ों लोगों ने घर पहुच कर बधाई सुभकामना दी।

ट्रेन से कटकर एक अज्ञात युवक का जीआरपी ने किया शव बरामद

 सारण (ब्यूरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स   सोनपुर-छपरा सोनपुर रेल खंड पर नयागांव स्टेशन के समीप किसी ट्रेन की चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने इस बात की सूचना सोनपुर जीआरपी तथा रेल प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। रेल थानाध्यक्ष जय सिंह टियू ने शनिवार को बताया कि किसी ट्रैन से अप साईड में गिर कर एक मृत शरीर को बरामद किया गया । शव को छपरा भेज कर पोस्टमार्टम करवाकर सोनपुर रेलवे स्टेशन जीआरपी थाने में रखा गया है । मृतक के शरीर से कुछ भी कागजात नही मिलने के कारण शव की पहचान अभी नहीं हो पाई है ।

जनता पुस्तकालय में सकलदेव सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

  राजापाकर( वैशाली )संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स

 प्रखंड मुख्यालय के  शनीचर हाट स्थित जनता पुस्तकालय के  परिसर में शनिवार को  महान समाजवादी शिक्षाविद व पूर्व मुखिया सकलदेव  सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । मौके पर अनेक गणमान्य लोग उपस्थित हुए। सभी लोगों ने उनके तैल चित्र पर फूल माला अर्पित कर श्रद्धा सुमन   अर्पित कर और दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से उनकी  आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पंचायत की मुखिया नजमा खातून ने कहा कि स्वर्गीय सकलदेव बाबू ने पंचायत ही नहीं अपितु  प्रखंड क्षेत्र  के लिए विभिन्न विकास के कार्यों को आयाम दिया। उनके प्रयास से ही  जनता पुस्तकालय की स्थापना हुई । पंचायत में अनेक विकास कार्य किए गए जिन्हें लोग कभी नहीं भुला पाएंगे। श्रद्धाजंलि सभा  की अध्यक्षता शिक्षाविद चतुर्भुज प्रसाद सिंह ने की व संचालन देवेंद्र सिंह ने किया। श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में प्रमुख प्रतिनिधि नथुनी प्रसाद सिंह समाजसेवी मोहम्मद सुल्तान केशवनारायण राय  राम विवेक सिंह  दिनेश राय  मोहम्मद मुख्तार  बसंत सिंह  फकीरा सिंह श्रीभगवान सिंह  रंजीत साह   जामुन सिंह शिव  प्रसाद सिंह  आदि शामिल थे।

टी बी हारेगा देश जीतेगा कार्यक्रम आयोजित

देसरी (वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स

वैशाली  जिले के देसरी प्रखंड के ममरेजपुर गायत्री मंदिर परिसर  में  देसरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतर्गत टी बी हारेगा देश जीतेगा   एक कार्यक्रम आयोजित की गई ,जिसकी अध्यक्षता देसरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के बी सी जी टेक्नीशियन सुजय कुमार, संचालन देसरी प्रखंड कॉर्डिनेटर अरुण साह ने किया। ग्रामीण चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान के सचिव सह निदेशक स्वास्थ्य सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि चौबीस मार्च को विश्व यक्ष्मा दिवस प्रखंड स्तर पर मनाना है।इसकी तैयारी के लिए आज बैठक किया गया है साथ ही यह भी कहा कि अगर दो सप्ताह से ज्यादा दिनों से खांसी रोगी को चिन्हित कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भेजें और उनकी बलगम की  जाँच कराकर  दवा चालू कराने में सहयोग करें। उन्होंने ने नारा दिया टी बी हारेगा देश जीतेगा, स्वास्थ्य परामर्शी ने ठाना है टी बी रोग मिटाना है, जन जन की शक्ति से टी बी भागे बस्ती से आदि। यह बैठक देसरी के सभी स्वास्थ्य परामर्शी के साथ किया गया। इसके बादजागरूकता रैली निकाल कर ग्रामवासियों को जागरूक किया गया।  ग्रामीण चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान के अनुमंडल संयोजक शमशेर अली खान ने सभी स्वास्थ्य परामर्शी से कहा कि आप सभी निःसंकोच सेवाभाव से इस कार्य को करें,यह पुण्य का काम है,  मानव सेवा ही धर्म है इससे बहुत ही बड़ा पुण्य मिलता है।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सचिव सह निर्देशक सुरेन्द्र कुमार, जिला संयोजक कुणाल कौशल, अनुमंडल संयोजक शमशेर अली खान , समस्तीपुर जिला संयोजक अशोक कुमार भगत, मुन्ना जी , दयाशंकर सिंह, गणेश पासवान, शिवशंकर पासवान, स्वास्थ्य परामर्शी सविता, इंद्रा, रेखा, पूनम, सुलेखा, शीला, ममता, संजू, सीमा, कुसुम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

हाजीपुर पुलिस लाइन में महाशिवरात्रि के अवसर पर रात भर बजाया डीजे, डीएम के आदेश की उड़ी धज्जियां

हाजीपुर (वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स । 

वैशाली जिले के हाजीपुर जहां जिले के डीएम और एसपी ने महाशिवरात्रि दिन डीजे पर प्रतिबंध लगा दिया था, वही उन्हीं के अधिकारी और सिपाही उनके आदेश के धज्जियां उड़ाते नजर आए, आपको बता दें कि वैशाली के हाजीपुर पुलिस लाइन में रात भर डीजे पर ठुमका लगाते नजर आए पुलिसकर्मी से लेकर बाल बलाओ नजर आए, आपको बता दें कि यह ठुमका में भारी संख्या में लोग पहुंचे और इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया और आयोजन में रात भर ठुमका लगता रहा, और बड़े अधिकारी को पता तक नहीं चला वही आपको बता दें कि जहा जिले के डीएम और एसपी लगातार छोटी बड़ी डीजे पर या छोटे-मोटे कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगा देते हैं, वही उन्हीं के अधिकारी व सिपाही ने हाजीपुर पुलिस लाइन में रात भर ऑर्केस्ट्रा कराया और जमकर ठुमका लगाया, ठुमका लगाने का वीडियो जब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा, वैशाली एसपी मनीष का नींद खुला और आनन-फानन में एसपी हाजीपुर पुलिस लाइन पहुंचे उससे पहले बाल बलाओ का ठुमका लगाना बंद हो चुका था, जिसके बाद पुलिस जांच कर रही है ।

आग लगने से लाखो रुपये का हुआ क्षति

सारण (ब्यूरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स सोनपुर के संबलपुर हस्ती टोला समीप एक बिजली के शॉर्ट सर्किट से बिक्री के लिए रखे गए खर की दुकान में शुक्रवार को आग लग गई । आग की खबर की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने एकत्रित होकर इस बात की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। मौके पर जुटे लोगों ने बालू मिट्टी व पानी फेंककर किसी तरह आग बुझाने का भरसक प्रयास करने लगे। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि किसी बिजली के पोल अज्ञात वाहन धक्का लगने के बाद पोल टूट गया। पोल टूटने के बाद तार से चिंगारी निकलने लगा। चिंगारी से बिक्री के लिए बगल में रखें सबलपुर के उमेश राय ,विद्या राय ,शम्भु राय के रखे बिक्री के लिए झलसी  में आग लग गयी। मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम तथा ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस बात की जनकारी देते हुए अग्निशमन विभाग के प्रधान अग्नि दीपक कुमार ने बताया कि जानमाल की छती नही हुई है लेकिन लाखो रुपये का झलसी जल कर राख हो गई है । आग बुझाने में अग्निशमन टीम दीपक कुमार,  ब्रजेश कुमार,राहुल कुमार ,रामानंद सिंह,राज कुमार सिंह,, चंदेश्वर ठाकुर के साथ ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने में सफल हो गया।

सोनपुर में हैंडीक्राफ्ट एग्जिबिशन मेले का विधायक ने किया उद्घाटन

सारण(ब्यूरो चीफ संजीत कुमार)दैनिक अयोध्या टाइम्स सोनपुर नगर पंचायत के गाय बाजार में लगाए गए हैंडीक्राफ्ट एग्जिबिशन मेले का उद्घाटन मोहद्दीनगर के विधायक राजेश कुमार सिंह एवं सोनपुर के पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर दस दिवसीय मेले का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सोनपुर के विधायक विनय कुमार सिंह ने शुक्रवार के देर शाम कहा कि प्रदर्शनी भारत की सांस्कृतिक विविधता की अनूठी झलक पेश करता है.इस आयोजन से देश और प्रदेशों की कला,संस्कृति,पहनावे और परंपराओं को जानने और समझने का अवसर मिलेगा.इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के शिल्पकारो को एक बड़ा बाजार मिलने का अवसर प्रदान होता है.इस आयोजन के लिए वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार एवं इसके आयोजक समाज विकास संगठन को बधाई देता हूं.ताकि हस्तशिल्पियोंं को एक बड़ा बाजार उपलब्ध कराने का काम किया गया है.  प्रदर्शनी में आने जाने वाले लोगों को किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लगेगा.वही बिक्री करने तथा प्रदर्शनी में आने के लिए आने जाने का भाड़ा भी दिया गया है.इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय,  संतोष कुमार सिंह,मनोरंजन सिंह,संजय कुमार सिंह,शर्मान्नद सिंह,मुकेश कुमार सिंह, धनंजय सिंह, रामविनोद सिंह,समरजीत सिंह,अजय बाबा   सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.इस प्रदर्शनी में भागलपुरी सिल्क दुप्ट्टा एव एप्लिक वर्क गुजराती चादर कश्मीरी शॉल पैच वर्क का दूध के उत्पाद ब्रास मेटल भदोही के कालीन मिथिला पेंटिंग की समान मौजूद है.

Friday, March 12, 2021

पातेपुर को नगर पंचायत का अधिसूचना जारी होने पर लोगों में खुशी की लहर

पातेपुर (वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाईम्स। फोटो।

बिहार के राज्यपाल के आदेश से राज्य मंत्रिमण्डल द्वारा स्वीकृत पातेपुर नगर पंचायत को नगर विकास एवं आवास विभाग ने  अधिसूचित कर अंतिम रूप दे दिया है। नगर पंचायत को लेकर लोगों में धर कर चुकी अनिश्चितता की स्थिति भी समाप्त हो गई है। नगर पंचायत के रूप में अंतिम रूप से वैधानिकता प्रदान किए जाने के साथ ही पातेपुर के लोगों में खुशी का माहौल है। पातेपुर बाजार के लोगों ने शुक्रवार को एक-दूसरे को गुलाल लगा व मुंह मीठा कर खुशियों का इजहार किया।

बिहार के महामहिम राज्यपाल के आदेश से सरकार के संयुक्त सचिव अरविंद कुमार झा ने ज्ञापांक 973 दिनांक 03 मार्च 2021 के द्वारा पातेपुर नगर पंचायत के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। गौरतलब होगा कि नगर विकास एवं आवास विभाग की अधिसूचना संख्या 4286 दिनांक 26 दिसंबर 2020 के माध्यम से पूर्व में ही अधिसूचित कर दी गई थी। नगर पंचायत के प्रारूप, सीमाएं आदि को लेकर नगर पंचायत में शामिल किए गए ग्राम पंचायतों के नागरिक से दावा-आपत्ति आमंत्रित किए गए थे। स्थानीय लोगों से मिले दावा-आपत्तियों की सुनवाई और सम्यक विचारोपरांत अंतिम रूप से नगर पंचायत के प्रारूप को अधिसूचित किया गया है।

नगर पंचायत में ये क्षेत्र शामिल

अधिसूचना के अनुसार पातेपुर नगर पंचायत में पातेपुर बाजार के अलावा खेसराही 512, लहलादपुर 513, अबाबकरपुर क्वाही 506, बिशुनपुर क्वाही 511 शामिल किए गए हैं। इस तरह अबाबकरपुर क्वाही पंचायत पूर्ण भाग नगर पंचायत में शामिल किए गए हैं।

नगर पंचायत की यह होगी चौहद्दी

नव गठित पातेपुर नगर पंचायत की चौहद्दी कुछ इस तरह होगी। उत्तर में नून नदी, दक्षिण में अम्मामौरी 500, पूरब में सुल्तानपुर चकहरिहर 509, रसलपुर 507, नीरपुर 505, पश्चिम नसीरचक 447, मुकुंदपुर 459, सैदपुर डुमरा 460.

पातेपुर बाजार में जश्न का माहौल

सरकार से नगर पंचायत को अंतिम रूप से वैधानिकता प्रदान किए जाने पर शुक्रवार को पातेपुर के लोगों ने जमकर जश्न मनाया। पातेपुर के मठाधीश महंत विश्वमोहन दास के नेतृत्व में मुखिया गणेश पटेल, मुखिया मनोज कुमार, पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार, सनोज पासवान, लक्ष्मण सिंह, मो छोटे, वैधनाथ पासवान, पातेपुर व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजकुमार सिंह, प्रेमचंद्र राय, राजकुमार चौधरी, नंदलाल सिंह, कुन्दन शर्मा,गुरुशरण सिंह, मोहम्मद शहाब, कुन्दन कुमार, आदि दर्जनों लोग शामिल थे।

ट्रक व ट्रैक्टर के जोड़दार टक्कर से तीन युवक घायल

सारण (ब्यूरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स      सोनपुर--- सोनपुर थाना क्षेत्र के छपरा --हाजीपुर  राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर गुरुवार कि रात्रि में ट्रक और ट्रैक्टर की  आमने-सामने भिड़ंत होने की मामला प्रकाश में आया है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  छपरा - सोनपुर की मुख्य सड़क पर गुरुवार की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे के करीब सोनपुर की ओर से तेज रफ्तार में बालू खाली कर ट्रेक्टर आ रही थी दूसरी ओर छपरा की ओर तेज रफ्तार में आ रही डाक ट्रक की आमने-सामने ऐसी भिड़ंत हुई कि उसकी आवाज दूर तक सुनी गई तथा ट्रक और ट्रैक्टर का चालक - खलासी बुरी तरह जख्मी हो सड़क पर छटपटाने लगा ।इस दौरान ट्रक सड़क किनारे खाई में जाकर पलटने से बच गई तथा ट्रेक्टर ट्राली कई भाग में टूटकर बिखर गई तथा ट्रेक्टर का ट्राली, चक्का, इंजन, सब टूटकर सड़क पर पसर गई । देखते-देखते सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई । ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना सोनपुर थाना  को दी । सोनपुर थाना पुलिस के अधिकारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर सबसे पहले जख्मी चालक और परिचालक को अनुमंडल अस्पताल सोनपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया जिसमे 3 लोग घायल हो गए हैं । अनुमंडल अस्पताल प्रभारी डॉ हरिशंकर चौधरी ने बताया कि घायल युवक सोनू कुमार पिता विनोद राय घर दीदारगंज पटना,विनय कुमार पहाडीचक के निवासी हैं । वेहतर ईलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया । पुलिस किसी तरह सड़क पर लगी जाम को हटाया और आवागमन चालू की । शुक्रवार की सुबह सोनपुर थाना की पुलिस अधिकारी ने क्रेन के माध्यम से छपरा - सोनपुर की मुख्य सड़क पर ट्रेक्टर की टूटी-फूटी सामानों को हटा कर सड़क मार्ग चालू की । ट्रेक्टर पहलेजा घाट की बताई जा रही है जो बालू गिराकर लौट रही थी तथा डाक ट्रक पटना की बताई जा रही है । यहां आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती है । इस क्षेत्र में सबसे अधिक बालू वाहनों की आवागमन होती है और इसके चालक परिवहन विभाग के नियम और कानून को ताक पर रख वाहन चलाते है । इनकी कभी भी किसी तरह की जांच-पड़ताल करने की हिम्मत परिवहन विभाग तथा खनन विभाग तथा स्थानीय पुलिस के पास नही है जिसका परिणाम यह होता है कि आऐ दिन ट्रैक्टर चालक के मनमानी के कारण सड़क पर कोहराम मचा करता है।

आगामी 18 मार्च को विधानसभा घेराव के लिए प्रचार प्रसार करते हैं भाकपा माले

राजापाकर( वैशाली) संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स।

 आगामी 18 मार्च को विधानसभा मार्च को लेकर भाकपा माले एवं अखिल भारतीय किसान महासभा के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को किसान यात्रा रथ राजापाकर शनिचरा चौक पर पहुंचा। अखिल भारतीय किसान महासभा के अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव के नेतृत्व में किसान सभा आयोजित किया गया। सभा को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि सरकार किसान विरोधी कानून रद्द करें, किसान आंदोलन का दमन बंद करें, एमएसपी को कानून का दर्जा दे, बिहार में मंडी और एपीएमसी कानून पुर्नबहाल करें, भूमिहीन और बटाईदार किसानों को प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दें। इन्हीं मांगों को लेकर आगामी 18 मार्च को विधानसभा का घेराव किया जाएगा। उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर निशाना  साधते हुए कहा की अगर राज्य की नीतीश सरकार वास्तव में किसानों का भला चाहती है तो तीनों कृषि कानून को बिहार में लागू नहीं करें। श्री यादव ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अगर देश से तीनों कृषि कानून नहीं हटाया गया तो वह दिन दूर नहीं जब खेती किसानी पर पूंजीपतियों का कब्जा हजाएग। गरीबों की थाली से रोटी गायब हो जाएगी। उन्होंने दिल्ली में 100 दिनों से आंदोलन कर रहे किसानों के प्रति आभार व्यक्त किया। तथा उपस्थित किसानों से 18 मार्च को विधानसभा मार्च में भाग लेने की अपील की। वही सभा को किसान नेत्री प्रेमा देवी, रामबाबु भगत, दीनबंधु प्रसाद, राम बहादुर सिंह अधिवक्ताओं ने संबोधित किया।

मातृभाषा एवं देवभाषा को पहले हमें सम्मान देना होगा


विश्व में केवल संस्कृत ही ऐसी भाषा है जिसमें सिर्फ  "एक अक्षर, दो अक्षर या केवल तीन ही अक्षरों" से पूरा वाक्य बनाया जा सकता है। यह विश्व की अकेली ऐसी भाषा है, जिसमें "अभिधान-सार्थकता" मिलती है। यानी किसी वस्तु की संज्ञा या नाम क्यों पड़ा यह विस्तार से बताती है। जैसे इस विश्व का नाम संसार इसलिये है क्यूँकि वह चलता रहता है, परिवर्तित होता रहता है ! पर विडंबना है कि ऐसी सरल और समृद्ध भाषा को अपने ही देश में अपने ही लोगों में अपने अस्तित्व की लड़ाई लडनी पड़ रही है। 


भाषा अभिव्यक्ति का वह सर्वाधिक विश्वसनीय माध्यम या जरिया है, जिसके द्वारा हम आपस में अपने मनोभावों को, विचारों को व्यक्त करते हैं, एक-दूसरे से जुड़ पाते हैं। यह हमारे समाज के निर्माण, विकास, अस्मिता, सामाजिक व सांस्कृतिक पहचान का भी महत्वपूर्ण साधन है। इसके लिये हमारी वाचिक ध्वनियां सहायक होती हैं, जो शब्दों और वाक्यों का समूह बन एक-दूसरे को अपने मन की बात बताती-समझाती हैं। इसके बिना मनुष्य व समाज सर्वथा अपूर्ण हैं !  

हमारे शोषण के साथ-साथ हमारी धरोहरों, हमारी संस्कृति, हमारे शिक्षण संस्थानों, हमारे इतिहास के अलावा हमारी प्राचीनतम व समृद्धतम भाषा को, भी कमतर आंकने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई 
जाहिर है समय, परिवेश, स्थितियों के अनुसार अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न तरह की भाषाओं का उद्भव हुआ। मानव के उत्थान के साथ-साथ उसका आरंभिक ''नाद'' विकास करते हुए संपन्न भाषाओं में बदलता चला गया। इस समय सारे संसार में हजारों (अनुमानत: 6809) प्रकार की भाषाएँ, वर्षों से अपनी-अपनी जरुरत के अनुसार बोली जाती रही हैं। इनमें से कई तो हजारों-हजार साल से अपना अस्तित्व बनाए रखे हुए हैं। बहुतेरे देशों ने सिर्फ अपनी भाषा का उपयोग करते हुए भी ज्ञान-विज्ञान, पठन-पाठन में असाधारण प्रगति की है। उन्हें अपनी वाक्संपदा पर नाज है। थोड़ी-बहुत कमी-त्रुटि तो हर चीज में होती ही है, पर इसका मतलब यह नहीं कि दूसरी बोलियां हेय हैं, दोयम हैं ! 

हमारे देश पर सैंकड़ों सालों तक गैरों ने राज किया ! सालों-साल गुलाम रहने का असर हमारे दिलो-दिमाग पर भी पड़ना ही था ! हम अपना सुनहरा अतीत बिसारते चले गए ! हमें शासक और उनके कारिंदों की बातों में ही सच्चाई नजर आने लगी ! इस कुचक्र में कुछ हमारे अपने मतलबपरस्त लोगों का भी योगदान रहा है ! हमार शोषण के साथ-साथ हमारी धरोहरों, हमारी संस्कृति, हमारे शिक्षण संस्थानों, हमारे इतिहास के अलावा हमारी उस प्राचीनतम व समृद्धतम भाषा को, जिसमें हजारों साल पहले हमारे ऋषि-मुनियों ने ज्ञान-विज्ञान तथा जीवन के सार को लिपिबद्ध कर दिया था, उसे भी कमतर आंकने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई !

हम शुरू से ही सहिष्णु रहे हैं। हमने दुनिया को ही अपना परिवार माना है ! हर अच्छी चीज का स्वागत किया है। दूसरे धर्मों, संस्कृतियों, मान्यताओं को भी अपने में सहर्ष समो लिया है। हमारे इसी विवेक, सहनशीलता, सामंजस्य को कमजोरी मान लिया गया ! अच्छाइयों के साथ बुराइयां भी थोपी जाने लगीं। सबसे ज्यादा नुक्सान अंग्रेजी हुकूमत के दौरान हुआ, जब उन्होंने अंग्रेजी को कुछ ऐसा आभामंडित कर दिया जैसे वह विश्व की सर्वोपरि भाषा हो ! उसके बिना कोई भी उपलब्धि हासिल ना की जा सकती हो ! देश में उसे रोजगार हासिल करने का मुख्य जरिया बना दिया गया। वर्षों-वर्ष यह गलतफहमी पलती रही ! पर फिर समय आ ही गया जब उन्हें बताना जरुरी हो गया कि समृद्ध भाषा कैसी होती है !

संस्कृत में श्लोक सुनिए, मंत्र सुनिए, भजन सुनिए ! इसके उच्चारणों में वह शक्ति है जो किसी को भी मंत्रमुग्ध कर सकती है ! एकाकार कर सकती है ! सम्मोहित कर किसी और लोक में पहुंचा सकती है। यही अकेली ऐसी भाषा है, जिसमें केवल "एक अक्षर" से ही पूरा वाक्य लिखा जा सकता है। 

सैंकड़ों उदहारण मिल जाएंगें जो निर्विवाद रूप से संस्कृत को विश्व की सर्वश्रेष्ठ, व्याकरणिक, तर्कसंगत, वैज्ञानिक, त्रुटिहीन भाषा सिद्ध कर सकते हों। इसीलिए जब संस्कृत को सर्वोपरि कहा जाता है तो उसके पीछे इस तरह के अद्भुत साक्ष्य होते हैं। यह विश्व की अकेली ऐसी भाषा है, जिसमें "अभिधान-सार्थकता" मिलती है। यानी किसी वस्तु की संज्ञा या नाम क्यों पड़ा यह विस्तार से बताती है। जैसे इस विश्व का नाम संसार इसलिये है क्यूँकि वह चलता रहता है, परिवर्तित होता रहता है ! पर विडंबना है कि ऐसी सरल और समृद्ध भाषा को अपने ही देश में अपने ही लोगों में अपने अस्तित्व की लड़ाई लडनी पड़ रही है !


प्रफुल्ल सिंह "बेचैन कलम"
युवा लेखक/स्तंभकार/साहित्यकार

सोनपुर में स्वच्छ ग्राम -हरित ग्राम कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सारण (ब्यूरो चीफ संजीत कुमार ) दैनिक अयोध्या टाइम्स 

सोनपुर प्रखंड के गोपालपुर पंचायत स्थित राजकीयकृत रघुवीर सिंह उच्चविद्यालय महदलिचक में स्वच्छ ग्राम -हरित ग्राम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का संचालन आध्या युवा मण्डल द्वारा किया गया।मुख्य अतिथि आशुतोष कुमार रितेश ने स्वछ ग्राम-हरित ग्राम पर पर चर्चा करते हुए कहा कि युवा समाज को आगे आना होगा और जागरूक होना होगा तभी गांव समाज को स्वचछ  हरा-भरा बनाया जा सकता हैं तथा गांव में पौधा लगा कर ही प्रकृति को बचाया जा सकता हैं। इस मौके पर रोहित पांडेय,संजीव कुमार,सोनम कुमारी, समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।

तुर्की में आर के पब्लिक स्कूल का हुआ उदघाटन


परसा(सारण)संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स। 

परसा प्रखण्ड क्षेत्र के बारवे पंचायत के तुर्की गांव में जे. एम. एस. पब्लिक स्कूल का उदघाटन तुर्की मठ के संत भुटेली बाबा ने फीता काट कर किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि सुदूर की गांव में स्कूल खुल जाने से यहाँ के बच्चे को पढ़ाई के लिए दूर के स्कूल नही जाना पड़ेगा और गांव में ही अच्छी शिक्षा मिल जाएगा। शिक्षा ही एक ऐसी चीज है जिससे दुनिया की कोई ताकत छीन नहीं सकता।वही विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चे ने एक से बढ़कर एक नृत्य कला का प्रस्तुत किया औऱ लोगो  को झूमने पर मजबूर कर दिया.लोगो ने भी छात्रों को हौसला अफजाई करते हुए जमकर तालियां बजाई।इस मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर रितेश कुमार,शिक्षक विधान कुमार,कांग्रेस कुमार समेत दर्जनों गणमान्य लोग मैजूद थे।

Wednesday, March 10, 2021

जीविका कार्यालय में राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित की गई

सहदेई (वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स ।

वैशाली सहदेई बुज़ुर्ग प्रखंड के जीविका कार्यालय में राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित की गई, जिसमें जीविका दीदी ने अनेक खेल प्रतियोगिता में भाग लिया।इस प्रतियोगिता में म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता पुरस्कार सहदेई की सुशीला देवी, रंगोली प्रतियोगिता पुरस्कार सुनीता देवी, बिन्दी  प्रतियोगिता में मुरौवतपुर की नीलम देवी जीती। इसके अलावा तीनो क्लस्टर से जो कैडर सबसे अच्छा काम किया उसेभी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिसमें वरदान सी एल एफ से सी एम ममता कुमारी, सुनीता देवी, आशीर्वाद सी एल एफ से सी एम रानी कुमारी, रेखा कुमारी, विश्वास सी एल एफ से सुनीता देवी, रिंकु कुमारी हैं।इस मौके पर जीविका के एल एच एस चंदन कुमार, 

एच एन एस एम आर पी शमशेर अली खान, आर आर एम प्रबंधक राहुल कुमार, लेखपाल अजय जी, सी सी मंजू कुमारी, पिंकी गाँधी, ममता कुमारी, एम बी के सुष्मिता कुमारी, मिथिलेश कुमार सिंह, सी एफ पुतुल देवी, सीता देवी, कुन्दन ठाकुर, बी के मंजीताजी, शिल्पी कुमारी, सी एम रेणु कुमारी, सीमा कुमारी, पूजा, रीता, सोनी कुमारी चंदन, शाहिद, प्रियंका,पूनम देवी, ललिता देवी, कंचन देवी, संगीता देवी,अरुणिमा कौशिकी, राजू कुमार आदि सैंकड़ों लोग मौजूद थे।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया गया

सहदेई (वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स।

वैशाली सहदेई बुजुर्ग - अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेई बुजुर्ग में कोविड-19 टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया गया।इस दौरान 212 महिलाओं को कोविड-19 का टीका लगाया गया। 

इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेई बुजुर्ग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के निर्देश पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर टीकाकरण को लेकर विशेष अभियान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील केसरी के नेतृत्व में चलाया गया।टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य केंद्र स्थित एएनएम प्रशिक्षण भवन में विशेष इंतजाम किया गया था।इस अभियान के दौरान कुल 212 महिलाओं को को कोरोना का टीका लगाया गया ल।जिसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र की 156 महिलाओं के साथ 45 से 60 आयु वर्ग के गंभीर रोगों से पीड़ित 22 एवं महिलाओं को टीका लगाया गया है।इसके साथ ही 28 महिला स्वास्थ्य कर्मियों आदि को टीका का दूसरा डोज एवं एक महिला स्वास्थ्य कर्मियों आदि को टीका की पहली रोज दी गई।साथ ही 77 पुरुषों को भी इस विशेष मौके पर टीकाकरण किया गया। बताया गया कि 212 महिलाओं सहित कुल 289 लोगों का टीकाकरण सोमवार को किया गया।टीकाकरण केंद्र में एएनएम आशा कुमारी,रश्मि कुमारी,प्रियंका कुमारी,पूजा कुमारी,उषा कुमारी ने सभी का टीकाकरण किया।वही रजिस्ट्रेशन का कार्य फैसिलेटर मेनका कुमारी,विभा कुमारी,पिंकी सिंह,मंजू वर्मा एवं कामिनी कौशल ने किया।गंभीर मरीजों की लैब जांच लैब टेक्नीशियन राजेंद्र प्रसाद यादव ने किया।ऑब्जरवेशन केंद्र में डॉक्टर जीएन पांडे एवं डॉक्टर सुनील कुमार ने टीका लेने वाले लोगों की निगरानी की।इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी अविनाश कुमार,दिलीप कुमार,राकेश कुमार,आदित्य कुमार,फार्मासिस्ट नवीन कुमार,स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार दुबे एवं लेखापाल रितेश कुमार के साथ इंद्रजीत कुमार,अमरेश कुमार ने टीकाकरण में विशेष सहयोग दिया।

कटहरा ओपी अध्यक्ष को किया गया निलम्बित, पुलिस अभिरक्षा में एक व्यक्ति हुई थी मौत

चेहरा कला(वैशाली) संवाददाता, दैनिक अयोध्या टाइम्स।

चेहरा कला प्रखण्ड क्षेत्र के बहावलपुर ग्राम निवासी शत्रुघ्न रजक के 37 वर्षीय पुत्र अमरजीत चौधरी को अपने ही पिता से मारपीट के मामले में पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था।

                विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाजत में ही पुलिस ने अमरजीत चौधरी को बेहरहमी से पिटाई किया गया जिससे उसकी मौत हो गई।इस मामले में जिला अधीक्षक मनीष कुमार ने कटहरा ओ.पी पहुँच कर मामले को अपने स्तर से जांच पड़ताल किया ।साथ ही साथ मुजफ्फरपु  से आये फॉरेंसिक टीम ने जांच किया देर रात्रि जिला आरक्षी कार्यलय के पत्रांक 578-21 के अनुसार  ओपी अध्यक्ष कृष्णा खटाइट को निलम्बित किया गया है।

Monday, March 8, 2021

युवा राजद कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया

राजापाकर(वैशाली) संवाद सूत्र , दैनिक अयोध्या टाइम्स 

राष्ट्रीय युवा जनता दल के  राज्यव्यापी आह्वान पर राजापाकर प्रखंड कार्यालय पर सोमवार को   राजद युवा संगठन  की ओर से धरना प्रदर्शन कार्यक्रम किए गए। गया। जिसमें दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित हुए। धरना के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी को कार्यकर्ताओं ने सरकार का ध्यान आकृष्ट करने हेतु मांग पत्र सौंपा।  उनकी मुख्य मांगों में राज्य  में बढ़ते भ्रष्टाचार  महंगाई पर रोक लगाई जाए। बढती बेरोजगारी की समस्या  का  निराकरण करने वहीं  गिरती कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की गई। पेट्रोल व डीजल के दामों में की गई वृध्दि की शीघ्र वापसी की मांग की गई। शिक्षा व्यवस्था में अव्यवस्था को दूर करने की मांग की गई। वहीं  गिरती स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार की बात कही गई । संविदा कर्मी व शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति शीघ्र की जाए। किसान विरोधी तीनों काला कानून को वापस लिया जाए। मौके पर  युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुशवाहा सहित  तपसी प्रसाद सिंह अनिल यादव  बिंदेश्वर राय अर्जुन राय राजू कुमार नीतीश यादव संजीत कुमार विकास यादव दिवाकर प्रजापति कमरे आलम  राजीव कुमार पंकज कुमार पंकज यादव  सहित धरना प्रदर्शन  में कई  कार्यकर्ता शामिल थे।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

राजापाकर( वैशाली) संवाद सूत्र, अयोध्या टाइम्स

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एचडीएफसी बैंक के समग्र विकास परियोजना परिवर्तन कार्यक्रम के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन प्रखंड कृषि पदाधिकारी महाश्वेता , एरिया मैनेजर  शांतनु एवं प्रखंड प्रबंधक सुश्री आकृति ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारीने महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का कारण बताया और आज के परिवेश में महिलाओं को सशक्तिकरण पर बल दिया और कहा कि आज के जमाने में बच्चीयां आगे आ रही हैं और पढ़ लिख कर डीएम, एसपी और पायलट बन रहे हैं ,। इसके अलावा   महिला दिवस के साथ साथ जो प्रदर्शनी का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया था उस प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया और स्टॉल पर जाकर के संस्था के द्वारा तैयार किए हुए चीजों को बारीकी से देखा। साथ ही मध्य विद्यालय मखदुमपुर पोखरैरा में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन भी किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था में कंसलटेंट संतोष कुमार पांडे ने कहा कि आज का समाज महिलाओं के बिना अधूरा है और वैसी परिस्थिति में भ्रूण हत्या और घरेलू हिंसा जैसे चीजों को त्यागना होगा और आज महिलाओं को खुद अपने विकास के लिए स्वयं आकर के कार्य करना होगा । कार्यक्रम में एचडीएफसी के सभी कार्यकर्ता तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थीं ।कार्यक्रम को एरिया मैनेजर शांतनु ,प्रखंड प्रबंधन समिति  और प्रखंड समन्वयक नरेंद्र  ने भी संबोधित किया ।

पातेपुर में दो दिवसीय कृषि मेले का हुआ आयोजन जिला कृषि पदाधिकारी मेले में हुए शामिल

पातेपुर (वैशाली) संवाददाता अयोध्या टाईम्स

पातेपुर प्रखंड के रामचंद्र हाई स्कूल खेल मैदान में आत्मा वैशाली के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दो दिवसीय जिलास्तरीय जैविक किसान मेला का आयोजन किया गया।

          मेले का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार, आत्मा के उप परियोजना निदेशक रमन कुमार रमन, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार, प्रमुख पति संत कुमार यादव, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष आत्मा सुरेश प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से किया.इस अवसर पर जैविक खेती में महिलाओं, किसानों, मानवीय जीवन, पशुओं एवं पर्यावरण पर प्रभाव पर धनात्मक प्रभाव के बारे में जागरूकता के उद्देश्य से आयोजित मेला में किसान उत्पादक संगठन (FPO) द्वारा उत्पादित जैविक खेती, उत्पाद एवं उत्पादन जैविक खेती हेतु एन.पी.ओ.पी द्वारा अनुसंशित उपादान प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत सूक्ष्म सिंचाई यंत्र एवं कृषि यांत्रिकरण के तहत यंत्रों का प्रदर्शन सह बिक्री स्टॉल लगाया गया.किसान मेला में सभी प्रखंडों के किसान उत्पादक संगठन के सदस्य किसानों का परीभ्रमण के साथ साथ कुल दस प्रखंडों में संचालित जैविक कॉरिडोर के तहत क्लस्टर समूह में जैविक खेती कर रहे किसानों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस अवसर पर मेले में उपस्थित सैंकड़ो किसानों को संबोधित करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि जैविक खेती में अग्रणीय प्रखंड होने के कारण मेले का आयोजन पातेपुर में किया गया है. जैविक खेती से किसानों को दोगुना लाभ मिल रहा है. रासायनिक खाद के प्रयोग से जहां खेत बंजर हो रहे है वही खेत की उर्वरा शक्ति का ह्रास हो रहा है वही जैविक खेती से कम लागत में फसलों के बेहतर उत्पादन से अधिक मुनाफा मिल रहा है. जिससे किसानों की आय दोगुनी होने से किसानों की दशा में भी सुधार हो रहा है.इस मौके पर रामकुमार राय, सोनेलाल सिंह, चंद्र किशोर सिंह, रामजी सिंह, हरिवंश प्रसाद सिंह, कामेश्वर सिंह कुशवाहा, संजय राय आदि दर्जनों लोगों ने किसानों को संबोधित किया.

पातेपुर के बरडीहा तुर्की गांव में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

पातेपुर (वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाईम्स

पातेपुर प्रखंड के बरडीहा तुर्की गांव स्थित सामुदायिक भवन परिसर में लोकहित कल्याण समिति एवं महावीर विकलांग फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में महिला शसक्तीकरण पर जोर देते हुए वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।

                      सोमवार को पातेपुर प्रखंड के कई स्थानों पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर क्षेत्र के लगभग दर्जनों संस्थानों ने समारोह आयोजित कर महिलाओं को सम्मानित किया वही वक्ताओं ने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए समाज के सबसे निचले पायदान पर महिलाओं की स्थिति को और सशक्त बनाने पर जोर दिया। वक्ताओं ने महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा उठाये गए विभिन्न कार्यक्रमो की सराहना की वही राजनीतिक एवं अन्य क्षेत्रों में महिला की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आरक्षण का प्रावधान किए जाने को लेकर आभार जताया। इस मौके पर शिवनाथ राम, नीलू देवी, रवीना देवी, नगीना मांझी, उर्मिला दास, सुंदर देवी, रंजू देवी, राजकुमार पासवान, मुकेश कुमार, अजित चौधरी शम्भु राय, समेत सैंकड़ो लोग मौजूद रहे।

Sunday, March 7, 2021

सिंघेश्वर थाना के खिलाफ आक्रोशित महिलाओं के द्वारा बाजार के मुख्य मार्ग को जाम कर किया गया विरोध प्रदर्शन

मधेपुरा: संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स

 सिंघेश्वर थाना के खिलाफ आक्रोशित महिलाओं के द्वारा बाजार के मुख्य मार्ग को जाम कर, किया गया विरोध प्रदर्शन। बिते दिनों सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरीपुर वार्ड नं 13 में आपसी जमीन विवाद को लेकर हुआ था मारपीट जिसमें सिंहेश्वर थाना के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया था, उसी केस में दिलीप यादव अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। वहीं बबीता देवी के द्वारा बताया जा रहा है कि बृध जगदीश यादव दस वर्ष पूर्व से ही बिमार चल रहा था, बीमारी के कारण ही जगदीश यादव की मृत्यु हुई है। जिस कारण जगदीश यादव के पुत्र ने थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि लक्ष्मण यादव ने बीते रात मेरे पिता की गला दबाकर हत्या कर दिया। जिसको लेकर लक्ष्मण यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं लक्ष्मण यादव के पत्नी बबिता देवी समेत अन्य सभी सहयोगियों ने रोड जाम कर सिंहेश्वर पुलिस प्रसाशन के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन। बतादे की प्रदर्शन के दौरान बबिता देवी ने सिंहेश्वर थाना के पुलिस पदाधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमलोग से घुस मांगा गया है उसके बाद ही मेरे पति लक्ष्मण यादव को छोड़ेगा।

विस चुनाव में मिली शिकस्त के बाद माननीय को अब याद आई अपनी समाज,कही अगली पीढ़ी की अब तैयारियां तो नही

मुज़फ़्फ़रपुर,07 मार्च () जिले के महेश्वर प्रसाद सिंह साइंस कॉलेज के मैदान में आयोजित ब्रह्मर्षि समाज के द्वारा चिंतन शिविर का मुख्य केंद्र रहा बीजेपी कोटा से बिहार सरकार में  रहे पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा जिनको विधानसभा चुनाव में नगर क्षेत्र से हार मिली थी वहीं दूसरी तरफ पूर्व मंत्री रहे अजीत कुमार जिन्होंने कांटी विधानसभा क्षेत्र से अपना भाग्य निर्दलीय आजमाया और हार गए इन्हीं दोनों के द्वारा इस चिंतन शिविर का आयोजन किया गया था इसमें काफी लोग शामिल हुए लेकिन शहर के ही कई जाने-माने ब्रह्मर्षि नेता और बुजुर्गों ने हिस्सा तक नहीं लिया किसी को आने के लिए नहीं कहा गया तो कोई राजनीतिक चिंतन के कारण अपने आप को इस शिविर से अलग रखा है पूरे भव्य आयोजन में लाखों रुपए खर्च हुए ब्रह्मर्षि समाज के नाम पर चिंतन शिविर लगाया गया जाम कर बैनर पोस्टर हार्डिंग के साथ प्रिंट मीडिया में प्रचार प्रसार डाला गया वह बस सिर्फ इसलिए कि खुद का तो टिकट तक नहीं बचा वह भी सिर्फ कुछ खास जगह अपने समाज के कारण ही कहावत चरितार्थ है कि जैसी करनी वैसी भरनी लेकिन अब अगला निशाना अपनी-अपनी अगली पीढ़ी के लिए है जो कि ऐसा इसलिए कि पूर्व मंत्री अजीत कुमार का कहना था कि डॉक्टर का बेटा डॉक्टर ही बनता है शिक्षक का बेटा शिक्षक बनता है तो इसमें हर्ज क्या है इससे यह साफ जाहिर है कि यह चिंतन शिविर अपने समाज के नाम पर अगली पीढ़ी की तैयारियों की शिविर थी । शहर के ब्रह्मर्षि समाज के कई बड़े चेहरे जो बड़े बिजनेस और कारोबार से जुड़े हैं उन्होंने बताया कि या सिर्फ व्यक्ति विशेष अपने अपने मैदान बनाने के लिए समाज के नाम पर चिंतन शिविर का नाम देकर सभी ब्राह्मण से लोगों को बुलाया गया था लेकिन जो लोग वहां शिविर में गए थे उन्होंने कहा कि सिर्फ चुनाव में मिली शिकायत थी मुख्य बिंदु रहा इससे यह साफ जाहिर है कि समाज के नाम पर राजनीति की गई लेकिन ब्रह्मर्षि समाज सबसे अग्रणी समाज है आने वाले इसके युवा वर्ग और गार्जियन लोग भी कितने हैं सभी देख रहे हैं सुने भी हैं समाज के नाम पर राजनीतिक ऐसे लोगों के लिए नहीं है जो सिर्फ अपनी ही सोचे समाज की नहीं और जब शिकस्त मिल जाए तो समाज याद आ जाती है ।

वार्ड सचिव ने बैठक कर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने के लिए पटना चलने का किया आवाह्न

      (बिहार सोनपुर संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स सोनपुर--सोनपुर के डाक बंगला मैदान में प्रखंड भर के सभी वार्ड सचिव ने एक  बैठक कर वार्ड के विकास एवं जनसमस्याओं के साथ-साथ सरकार के योजनाओं को जनकारी  करने के साथ साथ कार्यो में पर्दिशता के साथ धरातल पर उतारने एवं  प्रत्येक वार्ड में वार्ड सचिवों को नियुक्ति करने को लेकर पटना 8 मार्च को चलने को लेकर एक  बैठक की गई । इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड वार्ड सचिव संघ के सचिव संजीत कुमार व संचालन संध के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने किया । इस बैठक को संबोधित करते हुए संध के प्रखण्ड सचिव  संजीत कुमार ने उपस्थित वार्ड सचिवों को संबोधित करते हुए कहा कि  वार्ड सचिव अपने कर्तव्य को ईमानदारी के साथ पालन करते हुए वार्ड के विकास करेंगे तभी पंचायत की विकास होगी और पंचायत के विकास से ही प्रखंड और जिला का विकास होगा इसमें जनप्रतिनिधियों की सहभागिता एवं आला अधिकारियों की सहयोग की जरूरत है इसे पूर्ण करने के लिए सरकार की योजनाओं को जानकारी हासिल करना एवं उस जानकारी के अनुसार धरातल पर कार्य करना ही सबसे बड़ी जिम्ववारी है तभी जनता खुशहाल होगी । वही संध के जिलाध्यक्ष गणेश कुमार ने कहा कि 8 मार्च को गर्दनीबाग थाना स्थित पटना में वार्ड सचिव के पद पर अनुरक्षक के पद पर स्थायी नियुक्ति करने को लेकर अनिश्चियत कालीन धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए आवाहन किया । इस बैठक में शामिल रहे राजेश कुमार ,अरविंद कुमार, पिंटू कुमार, रवि कुमार, जितेंद्र शाह ,सुमन देवी ,चंद्रावती देवी, रामजी प्रसाद, अखिलेश कुमार, राकेश, संतोष ,मुकेश ,मुरारी, कामेश्वर सिंह ,रंजन, कविता सिंह, अनूप कुमार ,सूरज कुमार बीरबल कुमार, अखिलेश कुमार, रंजन कुमार ,कविता सिंह के साथ सैकड़ो वार्ड सचिव मौजूद रहे ।