Tuesday, February 9, 2021

भाजपा की दीवार लेखन शुरू


सीतारामपुर : कुल्टी विधानसभा भाजपा द्वारा विधानसभा चुनाव घोषणा होने के पहले ही कमर कस ली है। इलाके में दीवार लेखन कार्यकर्ता द्वारा करते देखा जा रहा है। कमल का चिन्ह दीवारों में बनाया जा रहा है। सिर्फ प्रत्याशी का नाम का जगह खाली छोड़ दिया जा रहा है। नियामतपुर, सांकतोड़िया में मंगलवार कि सुबह भाजपा के जिला स्तर से बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता को दीवार लेखन करते देखा गया।

दीवार लेखन करने के दिवार लेखन के दौरान जिला नेता अमीत मुखर्जी ने कहा कि हमारे सारे कार्यकर्ता उच्च नेतृत्व के आदेश पर दीवार लेखन कार्य सभी जगह शुरू कर दिया है। पार्टी जिसे भी टिकट दे हमारा लक्ष्य उसे भारी मतों से विजय दिलाना रहेगा। किसी प्रकार भी तृणमूल का तानाशाही गुंडाराज यह सिंडिकेट सरकार को उखाड़ फेंकना। है हम सभी कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ मैदान में उतर गए हैं। उनके साथ मौके पर संजू दास, रणधीर दाश, सिद्धार्थ चौहान, दुलाल बनर्जी, दीनू माजी नियामतपुर में मंडल 3 के अध्यक्ष अमित गोराई, उपाध्यक्ष कंचन सिन्हा, करण सिंह, धीरज गिरी दिनेश मोदी सहित कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment