Thursday, February 18, 2021

ट्रैन में अपराधियों ने लूटपाट करते हुए एक युवक को गोली मारकर किया घायल


सोनपुर(सारण) ब्युरो चीफ,सोनपुर छपरा रेल खण्ड के दिघवारा स्टेशन के बीच ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस ट्रैन  में बुधवार के देर रात 10-12 के संख्या में अपराधियों ने ट्रेन पर चढ़कर लूटपाट करने के क्रम में लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने उत्तरप्रदेश के इटावानगर के यशवंत नगर के शाव सिंह यादव के पुत्र शिवम कुमार उम्र 22 वर्ष के निवासी एक यात्री के पैर में गोली मार कर घायल कर दिया । अपराधियों ने लूटपाट के दौरान एस5 बॉगी में सवार कई यात्रियों से हथियार दिखाकर मोबाईल, रुपये,जेवर अन्य समानों के साथ यात्रियों को मारपीट भी की। इस बात की  जनकारी सोनपुर रेल थानाध्यक्ष  जय सिंह टियू ने गुरुवार को बताया कि  घायल यात्री कोच G5 में  सफर कर रहा था जो उत्तर प्रदेश के इटावा का 22 वर्षीय शिवम यादव बताया जाता है। जख्मी हालत में उसे छपरा सदर अस्पताल में रेल थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने भर्ती कराया। ट्रैन में 10 से 12 डकैत अपने हाथ में धारदार हथियार और देसी कट्टा लेकर सवार थे। चलती ट्रेन में अपराधियों ने लूटपाट मचाना शुरू किया लेकिन ट्रेन में सफर कर रहे जब शब्बा सिंह यादव के बेटे 22 वर्षीय पुत्र शिवम ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उसकी जांघ में गोली मार दी। फिलहाल घायल यात्री खतरे से बाहर बताया जाता है।छपरा  रेल थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने घायल यात्री का फर्द बयान दर्ज कर लिया है। घायल युवक के साथी आदित्य कुमार ने जीआरपी को बताया कि वह लोग सीआरपीएफ के बहाली में फिजिकल टेस्ट देकर मुजफ्फरपुर से ट्रेन पर सवार होकर घर जा रहा था इसी बीच सोनपुर में दर्जनों अपराधियों ने ट्रेन पर चढ़कर जैसे ही गाड़ी खुली वैसे ही गाड़ी के मुख्य दरवाजे को बंद कर हथियार के बल पर समान की लूटपाट करना शुरू कर दिया वही मेरे साथी को गोली मारकर घायल कर दिया । इस संबंध में दिघवारा जीआरपी एवं रेल थाना छपरा ,सोनपुर को सूचना दी गई वही अपराधी चेन पुलिंग कर वह उतरकर भागने में सफल रहा ।

No comments:

Post a Comment