Friday, February 5, 2021

बराकर के आराडंगाल भूधसान से संबंधित अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रतिनिधि दल ने बराकर फांड़ी में कि बैठक


बराकर : आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 67 के नवीनगर के चार पीड़ित परिवार से शुक्रवार को टीएमसी के कुल्टी ब्लाक अल्पसंख्यक मोर्चा का एक प्रतिनिधि मंडल मिला और घटना की पूरी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि तीन से चार दिनों के अंदर पीड़ितों को सहयोग दिलाया जायेगा । इस संबंध में विधायक उज्जवल चटर्जी से भी बतचीत की जा रही है ।आसनसोल नगर निगम के माध्यम से भी सहयोग दिलाया जाएगा । पीड़ित परिवार की सुरक्षा को लेकर अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्यों ने बराकर फाड़ी प्रभारी रविंद्र नाथ दुलई के साथ बैठक की ।

     मालूम हो कि बीते दिनों अराडांगाल में भूधशान से कई घर श्रतिग्रस्त हुए हैं।  इस संबंध में अल्पसंख्यक मोर्चा ने भू धंसान से प्रभावित और गौफ का शिकार बने परिवार से मिले। इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा के ब्लाक अध्यक्ष अमजद अंसारी, महासचिव खुर्शीद आलम, सचिव मंसूर खान ने बराकर फाड़ी प्रभारी से कहा की बीसीससीएल एरिया बारह प्रबंधन एग्रीमेंट के तहत तीन महिने के लिए क्वाटर दे रहा है । वह समझोता पीड़ितों को मंजूर नहीं है । दरार पड़े घरों की मरम्मत, गोफ मे जब तक बालू से भराई नहीं करवाई जाती है । तब तक पीड़ित चार परिवार बीसीससीएल के क्वाटर खाली नहीं करेंगे। अड्डा के माध्यम से भी पुनर्वास योजना के तहत घर दिलवाने की चेष्टा की जायेगी । जिसके लिए कागजातों की तैयारी अच्छी से करनी होगी । इस कार्य में समय लगेगा। बराकर फाड़ी प्रभारी अधिकारी के समक्ष कहा गया कि पीड़ित परिवार के रहने की अगर समुचित व्यवस्था नहीं की जाती है तो बराकर स्टेशन रोड जाम कर आंदोलन किया जाएगा । उन्होंने कहा कि नवीनगर के पड़ोसियों ने मानव धर्म को अपनाते हुए पीड़ितों को सहयोग और खाने पीने की व्यवस्था की जो सराहनीय कार्य है ।

     इस दौरान अल्पसंख्यक मोर्चा के बद्रे आलम, अली अकबर गलेरिया, अयाज कादरी, मंटू खान, डब्लू अंसारी, सुल्तान, मंसूर खान, गफ्फार अंसारी, बंटी खान के अलावा बराकर फाड़ी में हुई बैठक में बड़ी संख्या में बलतोड़िया, मनबड़िया, आरा डंगाल, करिम डंगाल, जमाली महौला, डीसरगढ़, नियामतपुर, कुलतोड़ा, कुल्टी के अलपसंख्यक सेल के लोग उपस्थित थे ।

No comments:

Post a Comment