आसनसोल : आसनसोल नार्थ ट्रॉफिक गार्ड की ओर से 32 वां सड़क सुरक्षा 2021 के तहत इस वर्ष सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा थीम पर सोमवार आसनसोल कल्ला मोड़ में सेफ ड्राइव, सेव लाइफ़ जागरूक अभियान चलाया गया। जहां मुख्य रूप से एसीपी ट्राफिक सुकान्त बनर्जी, इंस्पेक्टर ट्राफिक जितेंद्र कुमार शर्मा, उपस्थित थे। जागरूकता अभियान का नेतृत्व नार्थ ट्रॉफिक गार्ड प्रभारी अर्णव मंडल के नेतृत्व में चलाया गया। राहगीरों और वाहन चालकों को माईकिंग कर जागरूक किया गया। वहीं कल्ला मोड़ राजमार्ग में कई बिना हेलमेट के बाइक चालकों को हेलमेट भी पहनाया गया और उन्हें बिना हेलमेट पहनकर बाइक चलाने पर कड़ी चेतावनी भी दी गई। वाहनों पर ट्रॉफिक जागरूकता संदेश लिखे स्टिकर पोस्टर भी चिपकाये गये। सभी को ट्रॉफिक नियमों का अनुसरण करने, नशा न करने और हेलमेट पहनकर वाहन चलाने को कहा गया। वहीं प्रभारी अर्णव मण्डल ने राजमार्ग के किनारे होटलों में पास रोड के ऊपर खड़ी वाहनों चालक को भी चेतावनी दी गई कि रोड पर वाहन खड़ा ना करे। उन्हें कहा गया कि आगे अगर ऐसा होता देखा तो इसपर कार्यवाई भी किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment