पातेपुर (वैशाली)संवाददाता, दैनिक अयोध्या टाइम्स,
पातेपुर प्रखंड के गोविंदपुर बेला पंचायत में नए इंदिरा आवास दिलाने एवं पूर्व में इंदिरा आवास योजना के तहत बने मकान के रिपेयरिंग के नाम पर लोगो से बड़े पैमाने पर राशि की उगाही की चर्चा पूरे पंचायत में काफी जोर शोर से चल रही है। उक्त पंचायत में चुनाव से पूर्व ही संभावित एक प्रत्याशी द्वारा लोगो को इंदिरा आवास दिलाने के दावे के साथ ही तरह तरह के फार्म भी धरल्ले से भरवाए जा रहे है जिसके बदले लाभार्थियों से रकम की उगाही की जा रही है वहीं वोट बैंक को भी दुरुस्त किया जा रहा उक्त पंचायत के ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पंचायत के खासकर मजदूर एवं निचले तबके के लोगो को बरगलाकर एक मुखिया पद के संभावित उम्मीदवार के द्वारा नए इंदिरा आवास दिलाने एवं पहले से इस योजना के तहत निर्मित मकान के रिपेयरिंग के नाम पर 50 हजार रुपये दिलाने के लिए फार्म भी धरल्ले से भरवाए जा रहे है। इंदिरा आवास का लाभ एवं रिपेयरिंग का पैसा लेने के लिए फार्म भरे जाने को लेकर पूरे पंचायत में लोगो के बीच चर्चा का माहौल गर्म है। हालांकि आधिकारिक स्तर पर इस तरह की कोई योजना की घोषणा नही की गई है। यहां तक कि फार्म भरने वाले प्रत्याशी द्वारा पूरे पंचायत के लोगो को इंदिरा आवास दिलाने एवं रिपेयरिंग के नाम पर 50 हजार रुपए दिलाने की गारंटी भी दी जा रही है। इस संबंध में बीडीओ डॉ संदीप कुमार से पुछेजाने पर उन्होंने बताया कि इस तरह का कोई भी योजना की घोषणा फिलहाल नही की गई है।कोई भी भोली भाली जनता को ठगता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बीडीओ ने लोगों से आह्वान किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना या रिपयरिगं योजना के नाम पर कीसी के बहकावे में न आएं।
No comments:
Post a Comment