सोनपुर(सारण)ब्युरो चीफ,दैनिक अयोध्या टाइम्स.सोनपुर थाना क्षेत्र के गंगाजल पंचायत के गंगाजल गांव के नजदीक गंगा नदी में विगत एक माह पूर्व हुए दोनों नाव के टक्कर के बाद डूबी बालू लदे नाव में फंसे 3 लापता युवक में से दो युवक की लाश बरामद की गई थी । गंगाजल घाट के सामने हुई नाव हादसे में लगभग 28 दिनों के बाद गंगा नदी में डूबे बालू लदे नाव को निकाले जाने के बाद उसमें फंसे एक मजदूर का शव भी गुरुवार को बरामद किया गया । मृतक सबलपुर मध्यवर्ती पंचायत की पुरानी चाई टोला के 35 वर्षीय शिवदयाल राय के क्षत-विक्षत लाश बरामद हुआ । इस बात की जानकारी देते हुए सबलपुर मध्यवर्ती पंचायत के मुखिया दिनेश कुमार राय ने बताया कि इस नाव हादसे में 3 लोग लापता था जिसमें कुछ दिन पहले रंजीत कुमार ,आकाश कुमार उबलते हुए मृत अवस्था में बरामद किया गया था वहीं दूसरी ओर गुरुवार के दिन नाव डूबे हुए निकाले जाने के क्रम में नाव में फंसे शिवदयाल राय की छत विशद लाश भी बरामद किया गया। इसकी सूचना सोनपुर पुलिस को दी गई। पुलिस लाश को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए छपरा भेज दिया वहीं उसके परिवार में मृतक के पहचान होते ही परिवार के लोगो को रो- रो के बुरा हाल है।
No comments:
Post a Comment