Thursday, February 4, 2021

देवर्षी महाराज आश्रम में चल रहे दो दिवसीय अखंड रामायण पाठ का समापन हवन-यज्ञ और भंडारे के साथ हुआ

अमांपुर/कासगंज। कस्बे के सहावर रोड पर स्थित श्री देवर्षि महाराज आश्रम बनूपुरा के पावन प्रांगण में चल रहे दो दिवसीय अखंड रामायण के पाठ का समापन हवन-यज्ञ और भंडारे के साथ धूमधाम से हुआ। आश्रम में सोमवार सुबह 9 बजे से 24 प्रहर अखंड रामचरितमानस रामायण पाठ का धार्मिक अनुष्ठान गाजे बाजे के साथ धूमधाम से शुरू हुआ। इस दौरान मंदिर प्रांगण में बजरंगबली का ध्वज भी लगाया गया। इस अवसर पर भरी संख्या में भक्तों ने भाग लेते हुए 24 प्रहर अखंड रामायण का पाठ किया। मंदिर प्रांगण में महाप्रसाद का वितरण किया गया। इसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर चैयरमेन चांद अली, आचार्य गौरव कृष्ण पांडेय, बाबा धर्म दाश, आचार्य रामखिलाड़ी उपाध्याय, प्रधान सत्येन्द यादव, विशनू गोयल, श्रीकृष्ण गौतम, आकाश गुप्ता सर्राफ, डॉ शिवांशु अग्रवाल, राहुल जौहरी, गौरव गुप्ता, हनी गर्ग, मनोज गुप्ता, राहुल गुप्ता, शनिदेव गुप्ता, आलोक पाण्डेय, दिलीप, राकेश, शिवम, निशांत, आदित्य आदि भक्तगण मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment