राजापाकर (वैशाली )संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स।
राजापाकर प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय कर्णपुरा रानीपोखर के परिसर में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में लगभग 200 महिला-पुरुष एवं बच्चे के स्वास्थ्य की जांच कर निशुल्क दवा का वितरण किया गया है। स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन मीरपुर पताढ़ पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी मंजू देवी के पति समाजसेवी राम इकबाल मिश्र के द्वारा किया गया है। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दिव्या कुमारी, जेनरल फिजिशियन डॉ ब्रजेश कुमार, दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमितेश एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजीव कुमार उपस्थित होकर रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की। वहीं विद्यालय परिसर में रक्तचाप ,ब्लड शुगर एवं होमियो ग्लोबिन जांच की भी सुविधा उपलब्ध थी। दर्जनों महिला पुरुष ने अपने रक्तचाप एवं ब्लड शुगर की जांच करा कर निशुल्क दवा लिया ।इस मौके पर मंजू देवी ,सेवानिवृत्त शिक्षक क्षितिज कुमार उर्फ बब्बन मिश्रा, ललन मिश्र, संजय कुमार शर्मा, संजीव कुमार ,राम बैंड, जितेंद्र कुमार ,सीताराम मिश्र, रामप्रवेश पटेल एवं दिनेश पटेल समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment