मुज़फ़्फ़रपुर(व.स.)दैनिक अयोध्या टाइम्स, ज़िले के पश्चिमी एसडीएम डॉ. अनिल कुमार दास ने शनिवार को कांटी प्रखंड और कई पंचायतों का किया औचक निरीक्षण । कांटी प्रखण्ड के बीडीओ अपने कार्यालय छोड़ कर फरार मिली वही दूरभाष पर पूछे जाने पर जिस प्रखण्ड क्षेत्र की बात की वहां भी एसडीएम निकले लेकिन बीडीओ नदारद मिली । पुनः आसपास के कई पंचायतों में निरीक्षण शुरू किया जिसमें कांटी के शाहपुर पंचायत कार्यालय भी पहुँचे जहां पंचायत सचिव नदारत मिली । मामले में पूछे जाने पर डॉ. दास ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा लगातार कम्प्लेन मिल रही थी कि पंचायत में कई काम नही हो पा रहा है पंचायत सचिव समयानुसार नदारद रहती है जिसके बाद आज औचक निरीक्षण किया गया है जिसमे अनुपस्थित पाई गई है । अनुपस्थित कांटी बीडीओ और शाहपुर पंचायत के पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा संतोषजनक जबाब नही मिलने पर आगे की कार्यवाई की जाएगी ।
No comments:
Post a Comment