Monday, February 22, 2021

अल्टो कार की ठोकर से बच्चे की मौत विरोध में सड़क जाम


पातेपुर( वैशाली)संवाददाता, दैनिक अयोध्या टाइम्स,

पातेपुर बाजार से पुरब तेल डीपु के समीप पातेपुर गणौर चौक मार्ग पर उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक के अल्टो कार की ठोकर से सात वर्षीय एक बच्चे की मौत घटना स्थल पर ही हो गई घटना से आक्रोशित लोगों ने पुरे बाजार के चौक चौराहों पर बांस बल्ला लगाकर एवं सड़क पर टायर जलाकर जाम कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की लगभग 11 बजे के करीब महुआ- ताजपुर मार्ग डभैच चौक पर जाम होने के कारण  उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बहुआरा के शाखा प्रबंधक राजेश कुमार अपने अल्टो कार से पातेपुर बाजार होकर बहुआरा शाखा में ड्युटी करने जा रहे थे । जैसे ही वे अपनी कार से बाजार से पुरब तेल डीपु के समीप पहुंचे की उनकी कार से लहलादपुर गांव निवासी रामजी पासवान के सात वर्षीय पुत्र हरीश कुमार को ठोकर लग गई जिससे बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी । बताया जाता है कि शाखा प्रबंधक ही घायल बच्चे को लेकर पीएचसी गये जहां डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया बताया जाता है कि बच्चे का पिता रामजी पासवान बाजार में चाउमिन का ठेला लगाता है। घटित घटना से आक्रोशित लोगों ने पातेपुर बाजार के मुख्य चौराहे शहीद मौजी सहनी स्मारक के समीप टायर जलाकर एवं बाजार के अन्य रास्ते पर बांस बल्ला लगाकर बाजार की नाकेबंदी कर सड़क जाम कर दिया। बताया जाता है कि बच्चे की मौत के बाद शाखा प्रबंधक ने स्वयं थाने पर जाकर सवंयको पुलिस के हवाले कर दिया।आपसी समझौते के बाद लगभग चार घंटे के बाद बाजार में यातायात व्यवस्था चालु हुआ।

No comments:

Post a Comment