कुल्टी : आत्मदिशा शोसल वेलफेयर द्वारा गुरुवार को कुल्टी वर्क्स रोड स्थित कुल्टी प्राथमिक विद्यालय में मोतियाबिंद आप्रेसन के बाद 70 लोगो की नेत्र जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया ।
दुर्गापुर लायंस केअर सेंटर के नेत्र विशेषज्ञ अनूप बनर्जी द्वारा मोतीयाविन्द आपरेशन से लौटे 70 लोगो की नेत्र जांच के बाद आंखों का रख रखाव सहित नेत्र बचाव के उपाय बताए गए। शिविर के संदर्भ में आत्मदिशा सोशल वेलफेयर के अध्यक्ष प्रशांत सरकार एवम महा सचिव देवीदास राय ने बताया कि बिगत 12 जनवरी को मोतीयाविन्द आपरेशन के लिए शिविर का आयोजन किया गया था । जिसमे दो सौ लोगो ने नेत्र जांच कराई जिनमे 70 लोगो मे मोतीयाविन्द पाया गया । दुर्गापुर लायंस केअर के चिकित्सक डॉ0 आशीष कुमार बसु एवम डॉ0 सौमेन चक्रवर्ती द्वारा 31 जनवरी से 3 फरवरी के बीच सभी लोगो का आपरेशन किया गया ।
मोतीयाविन्द आपरसेन के बाद रौशनी वापस मिलने से बुजुर्गों में काफी खुशी देखी गई ।
इस अवसर पर आत्मदिशा के अध्यक्ष प्रशांत सरकार एवम सचिव देवीदास राय, कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे सहित आत्मदिशा संस्था के सदस्यों का विशेष योगदान रहा ।
No comments:
Post a Comment