Friday, February 5, 2021

दौड़ी पुलिस-बालिका से दुष्कर्म की खबर, निकली झूठी

 (दैनिक अयोध्या टाइम्स)

*इटावा व्यूरो चीफ*
(नेहा कुमारी गुप्ता)
 भरथना के गिहार नगर में दो पक्ष भिड़े,
 बालिका को ताका झांकी का आरोप,
 विवाद में दोनो पक्षो ने की आग जनी,
 झूंठी रिपोर्ट दर्ज कराने के किये प्रयास,


भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली कस्बा क्षेत्र के नव सृजित मोहल्ला गिहार नगर-कंजड़ बस्ती में शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे दो पक्षो में आरोप प्रत्यारोप के बीच कहासुनी के बाद जमकर मारपीट के साथ जमकर ईंट-पत्थर चल गये। इसी बीच प्रथम पक्ष की एक महिला ने पुलिस कंट्रोल रूम को गिहारनगर भरथना में बालिका के साथ दुष्कर्म की झूठी सूचना दर्ज दर्ज करदी जिस पर भरथना पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना के साथ मीडिया कर्मियों को मिली सनसनी खेज खबर पर जब मीडिया कर्मी पुलिस के साथ मौके पर पहुँचे तो मामला स्प्ष्ट हो सका। हालांकि पुलिस और मीडिया कर्मियों के पहुँचने पहले दोनो पक्षो ने एक दूसरे को झूठे मुकदमों में फंसाने के उद्देश्य से दोनो पक्षो ने अपने अपने घरों के पास रखा घास-फूस जलाकर आगजनी का आरोप लगाना शुरू कर दिया। भरथना पुलिस ने घटना की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

No comments:

Post a Comment