मधेपुरा(बिहार) ब्युरो चीफ, दैनिक अयोध्या टाइम्स शुक्रवार को जिलाधिकारी, मधेपुरा की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आहूत की गयी कक्षा-01 से कक्षा-08 के बच्चों को दिए जाने वाले भोजन के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी मधेपुरा द्वारा बताया गया कि चावल विद्यालय के बच्चों के अभिभावक को सीधे आपूर्ति की जाती है एवं दाल, सब्जी इत्यादि के लिए विभाग द्वारा राशि डी0बी0टी० के माध्यम से विद्यालय के बच्चों के खातें में सीधे भेजी जाती है।
वही जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारियों को नियमित रूप से विद्यालयों का जाँच करने का निदेश दिया गया, जिसमें यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि विद्यालयों में रूटिन एवं पाठ्-टीका के अनुसार पढ़ाई हो, शिक्षक विद्यालय में रूटिन एवं पाठ्-टीका के अनुसार पढ़ाना सुनिश्चित करें, बच्चों को होमवर्क दिया जाए, बच्चों को
पाठ्य-पुस्तक हो। विद्यालयों में पुस्तकालय सुचारू रूप से संचालित हो। बताते चले कि जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी एवं संबंधित प्रधानाध्यापक विद्यालय के बच्चों का होमवर्क की जाँच नियमित रूप से करेंगे ।
No comments:
Post a Comment