सहदेई बुजुर्ग(वैशाली)दैनिक अयोध्या टाइम्स।
सहदेई बुजुर्ग प्रखण्ड के चकेयाज कृषि फार्म में स्थित मैदान में खेले गय हिंदुस्तान क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जीत कर मदारी इलेवन चकेयाज ने खिताब अपने नाम कर लिया।विजेता एवं उपविजेता टीम को जिला पार्षद मनीन्द्र नाथ सिंह ने कप प्रदान किया एवं खिलाड़ियों को मेडल आदि देकर सम्मानित किया।
प्रखण्ड के चकेयाज कृषि फार्म स्थित मैदान में खेले गए हिंदुस्तान क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मदारी इलेवन चकेयाज एवं अल्लीपुर के बीच खेला गया।टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुय अल्लीपुर की टीम ने निर्धारित 20 ऑभर में पांच विकेट खोकर 223 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।अल्लीपुर की ओर से सर्वाधिक 68 रन मनीष ने बनाया।जबाब में खेलने उतरी मदारी इलेवन चकेयाज की टीम ने 17 ऑभर 05 गेंद पर 07 विकेट खोकर 228 रन बनाकर यह मुकाबला जीत कर खिताब अपने नाम कर लिया।विजेता एवं उप विजेता टीम को जिला पार्षद मनीन्द्र नाथ सिंह एवं भाजपा प्रखण्ड अध्यक्ष सुधीर सिंह ने कप प्रदान किया एवं खिलाड़ियों को मेडल आदि देकर सम्मानित किया।विजेता एवं उप विजेता टीम की ओर से कप्तान क्रमशः अभिषेक सिंह एवं रविरंजन ने कप प्राप्त किया।इस मैच के मैन ऑफ द मैच का खिताब मदारी इलेवन टीम के रौनक को दिया गया।रौनक ने 25 गेंद पर सात छक्कों एवं दो चौकों की मदद से 61 रन बनाया।मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मदारी इलेवन टीम के नवीन सिंह को दिया गया।इस मौके पर मनीन्द्र नाथ सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है।जरूरत केवल प्रतिभाओं को तराशने एवं उचित अवसर देने की है।उन्होंने कहा कि प्रखण्ड में सभी सुविधाओं से सम्पन्न एक स्टेडियम की जरूरत है।जो स्टेडियम बनाया गया वह आज खिलाड़ियों के काम नही आ रहा है।क्योंकि यहां खिलाड़ियों के लिये मूलभूत सुविधाओं की कमी है।इस मैच के अंपायर सोनू सिंह एवं मोनू सिंह थे।टूर्नामेंट के आयोजक गोलू सिंह,राजा सिंह,सचिन सिंह एवं धीरज सोलंकी थे। मैच के उदघोषक शिवम कुमार एवं स्कोरर राजा कुमार थे।पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में जिला पार्षद मनीन्द्र नाथ सिंह,जगदीश कुमार सिंह,प्रखण्ड भाजपा अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह,मयंक मोहन सिंह,दीपक कुमार सिंह,आदित्य राज सिंह,रुस्तम सिंह,शिवम कुमार आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment