पटेढ़ी बेलसर(वैशाली)दैनिक अयोध्या टाइम्स.बेलसर सहायक थाना क्षेत्र के करनेजी सुरहा टोला में सरकारी भूमि पर धार्मिक आयोजन को लेकर दो समुदाय में उपजे विवाद का शुक्रवार को आपसी सहमति से सुलझा लिया गया.बेलसर ओपी परिसर में सर्किल इंस्पेक्टर रोहन कुमार ,ओपी अध्यक्ष सुधाकर पांडेय की मौजूदगी में दोनों पक्षो ने आपसी रजामंदी से सरकारी भूमि किसी भी तरह धार्मिक आयोजन नही करने तथा नया निर्माण नही करने की सहमति दी.मालूम हो कि सरस्वती पूजा के मौके पर उक्त भूमि पर पूजा का आयोजन किया गया था.जिसका दूसरे पक्ष ने विरोध किया था.जिसके बाद गांव में तनाव की स्थिति बन चुकी थी.बेलसर पुलिस लगातार शांति स्थापित करने के लिये ग्रामीणों से वार्तालाप कर थी.
No comments:
Post a Comment