पातेपुर( वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स
जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में पुलिस तंत्र पूरी तरह फेल हो चुकी है।आये दिन बिहार में सरेआम लोगो की हत्या हो रही है मासुम बच्चियों के बलात्कार हो रहा है लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति की जाती है। श्री यादव मंगलवार को पातेपुर के नीलो रुकुंदपुर गांव में मृतक राजा कुमार के परिजनों से मिलने पहुंचे थे।
श्री यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए सबालिया अंदाज में कहा कि अगर बिहार में शराब बंदी है तो सरकार को मैं खुला चैलेंज करता हूँ कि तीन महीने की भीतर सभी नेता, विधायक, पुलिस प्रशासन का ब्लड जांच कराई जाए पता चल जाएगा कि कहां शराब बंदी हुई है। अगर शराब बंन्द है तो करोड़ो का शराब कारोबार कैसे हो रहा है। शराब कारोबारी पकड़े जाते है तो उनपर क्या कार्रवाई होती है। कुछ दिन पहले ही हरियाणा व पंजाब से करोड़ो का कारोबार करने वाला शराब माफिया को पकड़कर बिहार लाया गया।अबतक क्यो नही उस कारोबारी का बैंक अकाउंट सील किया गया।शराब बंदी के नाम पर सरकार सिर्फ घोषणा करती है कार्रवाई के नाम पर कारोबार में बड़े बड़े ओहदेदार का पैसा होने के कारण सरकार व प्रशासन खानापूर्ति कर चुप हो जाती है। युवक की हत्या के संबंध में मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस हत्या का मुख्य कारण प्रशासन की लापरवाही है।उन्होंने घटना की जांच एसआईटी से कराने की मांग करते हुए सरकार से मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये मुआबजा देने की मांग की।वही दो सप्ताह के भीतर मामले का खुलासा करने एवं छह महीने के भीतर स्पीडी ट्रायल कर दोषी को सजा देने की मांग की। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर प्रशासन इस मामले में किसी भी प्रकार की कोताही करती है तो पार्टी स्तर पर इस मामले में परिवार के साथ खड़े होकर आंदोलन किया जाएगा। मृतक राजा कुमार के परिजनों से मिलकर श्री यादव ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ढांढस बंधाया एवं इस विकट घड़ी में साथ खड़े होने की बात कही इस मौके पर जाप के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव रघुपति सिंह, प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र सिंह कुशवाहा, गुलशन राठौर, जाप नेता गौतम यादव समेत दर्जनो नेता व सैंकड़ो लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment