सारण(ब्युरो चीफ संजीत कुमार )दैनिक अयोध्या टाइम्स,
सोनपुर पुलिस की गांधीगिरी देख हर कोई मुरीद हो गया। तल्ख और सख्त लहजे में पेश आने वाली पुलिस न सिर्फ नरम दिख रही थी बल्कि नियम तोड़ने वालों को बुधवार को फ़ूल मला पहनाकर उन्हें स्वागत करते हुए यातायात के नियमों को पालन करने की भी नसीहत देते हुए अपने को सुरक्षित के साथ परिवार वालों को भी उनपर भरोसा दिलाने के साथ सही से गाड़ियों का परिचालन करने के नियम के कई गुर भी थानाध्यक्ष अकिल अहमद ने सिखाए । दरअसल बिहार पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के तहत तीसरे दिन जन जागरूकता अभियान के तहत हो रहे सड़क दुर्घटनाओं से वचाव व सुरक्षित वाहनों का परिचालन करने को लेकर शहर के सोनपुर स्टेशन से होते हुए गौतम चौक गोला बाजार के समीप थानाध्यक्ष अकिल अहमद ने बिना हेलमेट,एक मोटरसाइकिल पर 3 ओभर लोड बाइक सवारों को रोककर माला पहनाकर व गुलाब के फूल देने के साथ-साथ हेलमेट पहनने की नसीहत दे रहे थे। पुलिस के बदले अंदाज को देख बाइक सवार और सड़क पर चल रहे राहगीर थोड़ी देर के लिए हैरत में पड़ गए। थानाध्यक्ष अकिल अहमद अपने पुलिस जवानों के साथ पूरे सड़क मार्ग पर वाहन चालकों को रुकवा रहे थे। बाइक चालक सोच रहे थे कि उनका चालान पक्का है, लेकिन पुलिस उन्हें फ़ूल और माला देकर हेलमेट पहनने की नसीहत दे रही थी। सोनपुर थानाध्यक्ष अकील अहमद ने वाहन चालकों से कहा कि इस बार आपको चालान नहीं, गुलाब दिया जा रहा है ताकि अगली बार जरूर हेलमेट पहनें और हमेशा इस फ़ूल की तरह हमेशा खुश रहें। वहीं, मोपेड-स्कूटी सवार महिलाओं-छात्राओं को भी महिला पुलिसकर्मियों ने गुलाब दिए। इस दौरान महिलाओं को पीछे बिठाकर ले जा रहे एक बाइक सवार को पुलिस अधिकारी ने खुद माला पहनाकर सचेत किया। इस जन जागरूकता अभियान में शामिल रहे शिक्षक राजेश शुभांगी ,समाजसेवी अजय बाबा,राजीव कुशवाहा के साथ के साथ अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment