सोनपुर(सारण) ब्युरो चीफ, दैनिक अयोध्या टाइम्स,सोनपुर एडीएसनल एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर सोनपुर पुलिस लगातार शराब कारोबारियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है । इसी क्रम में सोनपुर थानाध्यक्ष अकिल अहमद ने अपने दल बल के साथ दामोदरपुर में एक मुर्गा फार्म की आड़ में चल रहे शराब कारोबार को पर्दाफाश करते हुए अरुणाचल प्रदेश के निर्मित विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब के दो दर्जन कार्टून को बरामद किया वही इस छापामारी के दौरान एक भी धंधेबाज पकड़े नहीं गए । इस बात की जानकारी देते हुए सोनपुर थानाध्यक्ष शकील अहमद ने बताया कि उक्त धंधेबाज के खिलाफ सोनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज किया गया है । उन्होंने कहा कि शराब कारोबारी अपना शराब धंधा बंद कर दे नहीं तो जेल के सलाखों में जाने के लिए तैयार रहें ।
No comments:
Post a Comment