सोनपुर (ब्यूरो चीफ) दैनिक अयोध्या टाइम्स। सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत गोविंदचक गाँव में सैकड़ो बंदर के आतंक से गांव बाले दहशत की जिंदगी जीने को मजबूर है बन्दरो का झुंड उस गाँव के लोगो के सामानों को तोड़ फोड़ के साथ साथ खेतो में लगे फसलों को बर्वाद भी कर रहा है बुधवार को एक शिक्षक संतोष कुमार सिंह को बंदर ने काट लिया शिक्षक श्रीकुमार घायल अवस्था मे आनन फानन में अनुमंडल अस्पताल में जाकर अपना ईलाज कराया । वही शिक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मेरा ही नही वल्कि कितने लोगों को बंदर ने काट लिया है, जिसकी जानकारी वन विभाग के पदाधिकारी को दिया गया था लेकिन विभाग के द्वारा कोई पहल नहीं किया गया जिससे लोगो को बंदर के आतंक से परेशान होना पर रहा है। गोविंदचक गाँव के निवासी ने बंदर के आतंक से निजात दिलाने की मांग अंचलाधिकारी से की है।
No comments:
Post a Comment