चेहराकला(वैशाली)संवाद सूत्र,दैनिक अयोध्या टाइम्स।वैशाली जिले के कटहरा थाना क्षेत्र के बखरी दोआ मोकररी कोठी के सामने संध्या लगभग 5 बजे उस समय अफरा तरफी मच गया जैसे मनो फिल्म की शूटिंग हो रहा हो प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि एक बोलेरो गाड़ी बहुत ही तेज गति से आया और एक पुलिया को तड़पाते हुए 20 फिट लम्बाई की दूरी पर छलाँग मारकर तीन पलटा मारा गलिमत रहा कि उस बोलेरो में सवार लगभग पॉंच की संख्या में सवार था उसको कुछ नही हुआ जैसे ही गाड़ी स्थिर हुआ सभी सवारी ने बोलेरो के आगे के सीसे को तोड़कर निकल कर भागने लगा और भाग भी गया । ऐसा लग रहा था की सभी सवारी शराब पिये हुए है, बोलेरो गाड़ी समाचार लिखे जाने तक गेहूं के खेत मे पलटा हुआ था घटना के कुछ देर के बाद ही स्थानीय चौकीदार ललित कुमार, नितेश कुमार आ गए थे ।गाड़ी नम्वर BR 31PA 2846 है स्थानीय चौकिदार बोलेरो के इर्दगिर्द घूम घूम कर घटना कैसे हुई उसकी जानकारी ले रहे थे।
No comments:
Post a Comment