राजापाकर( वैशाली) संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स।
आगामी 3 मार्च से प्रखंड क्षेत्र के राजापाकर भुवनेश्वर चौक स्थित शिव मंदिर परिसर में प्रारंभ होने वाला 9 दिवसीय श्री श्री 108 शिव शक्ति महा रूद्र की सफलता के लिए बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कपड़ा व्यवसाई सह समाजसेवी बजरंग प्रसाद सिंह ने किया। आयोजित बैठक में यज्ञ की सफलता पर गहन विचार विमर्श कर कमेटी का विस्तार किया गया ।सर्वसम्मति से पूर्व जिला परिषद सदस्य मंजय लाल राय ,पूर्व प्रखंड प्रमुख रमेश प्रसाद सिंह ,सामाजिक कार्यकर्ता तपसी सिंह, राजेंद्र राय ,कमल राय एवं लक्ष्मण राय को अध्यक्ष पद का भार सौंपा गया ।वही सचिव पद के लिए बजरंग प्रसाद सिंह, शंभू राय ,महेंद्र गुप्ता ,रामप्रवेश राय ,सुनील कुमार गुप्ता, जगन महतो, शत्रुघ्न पासवान एवं चंदेश्वर पासवान को मनोनीत किया गया ।जबकि संतोष कुमार ,अरुण कुमार गुड्डू एवं अमरनाथ चौहान को कोषाध्यक्ष बनाया गया है ।वहीं दर्जनों कार्यकर्ताओं को यज्ञ के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, रोशनी ,भंडारा ,शुद्ध पेयजल ,साफ-सफाई आदि कार्यों की जवाबदेही सौंपी गई है। यज्ञ को लेकर उत्साह का माहौल बना है । यज्ञ परिसर के चारों ओर झूला ,प्रदर्शनी ,मीना बाजार, चाय नाश्ता व मिठाई की दुकान तथा खिलौने आदि की दुकानें सजने शुरू हो गई है ।यज्ञ का भव्य पंडाल तथा एक सौ ग्यारह विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में कुंभकार लगे हैं। कुल मिलाकर यज्ञ को लेकर पूरा क्षेत्र भक्ति के रस में डूबा है । मालूम हो कि नौ दिवसीय यज्ञ 11 मार्च महाशिवरात्रि के दिन समापन होगा तथा धूमधाम से शिव की बाराती भी निकाली जाएगी।
No comments:
Post a Comment