संवाददाता पातेपुर(वैशाली) दैनिक अयोध्या टाइम्स,
पातेपुर के तीसीऔता थाना क्षेत्र के निलोरुकुन्दपुर पंचायत के खड़गपुर टोले में रविवार की देर रात खाना खा रहे एक युवक को घर से दरवाजे पर बुलाकर बाइक सवार दो अपराधियो द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद आक्रोशित लोगों ने सोमवार की अहले सुबह से महुआ ताजपुर मार्ग के डभैच्छ चौक पर मृतक के शव को सड़क के बीचों बीच रख कर जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना एवं घटना से आक्रोशित लोगो की जुटी भीड़ को देखते हुए जाम स्थल पर महुआ, पातेपुर एवं तीसीऔता थाने की पुलिस के साथ पुलिस लाइन से भी भारी मात्रा में पुलिस बल के जवान को तैनात किया गया है।
जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात तीसीऔता थाना क्षेत्र के निलोरुकुन्दपुर पंचायत के खड़गपुर टोला निवासी शम्भू यादव के 21 वर्षीय पुत्र एवं जाप नेता गौतम यादव का चचेरा भाई राजा कुमार की खाना खाने के दौरान दरवाजे पर बुलाने के बाद अपराधियो ने राजा कुमार को काफी नजदीक से सटाकर सीने में गोली मारकर हत्या करने के बाद आसानी से निकल गए। गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर जुटे ग्रामीणों ने गोली लगने से घायल राजा कुमार को आनन फानन में लेकर महुआ के किसी अस्पताल में लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची तीसीऔता थाने की पुलिस ने लोगो से पूछताछ करने में जुट गई थी। स्थानीय लोगो के अनुसार हत्या का कारण किसी लड़की से प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। इस संदर्भ में पुलिस द्वारा दो को हिरासत में लेकर तहकीकात की जा रही है। इधर घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल कायम है। वही घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम के दौरान पुलिस से अपराधियो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर बबाल काटा। खबर लिखे जाने तक ग्रामीण मौके पर वरीय पदाधिकारी को बुलाने को लेकर डटे रहे। वही सड़क जाम के कारण लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा मृतक के स्वजनों में कोहराम मचा है। स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है।
No comments:
Post a Comment