सारण(बिहार) ब्यूरो चीफ संजीत कुमार,दैनिकअयोध्या टाइम्स
सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत विभिन्न उच्च विद्यालय में मैट्रिक परीक्षा की तर्ज पर कक्षा नौवीं की वार्षिक परीक्षा का आयोजन शुक्रवार से सभी माध्यमिक विद्यालयों में शुरू हो गया । इस बात की जनकारी रामसुंदर दास महिला कॉलेज के प्रभारी ओम प्रकाश ने देते हुए बताया कि शुक्रवार को प्रथम पाली में विज्ञान तो दूसरी पाली में गणित विषय के परीक्षा दी गयी है। यह परीक्षा तीन मार्च तक आयोजित की जाएगी। कोविड 19 के पालन करते हुए कदाचारमुक्त परीक्षा ली जा रही है । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा अच्छादित वैसे सभी विद्यालय जहां छात्र छात्राओं के द्वारा नौवीं कक्षा में पंजीयन कराया गया था । वैसे छात्र-छात्राओं का वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया गया । आयोजन समिति द्वारा वर्ग दसवीं के लिए आयोजित सेंटप परीक्षा की व्यवस्था के अनुरूप किया गया। परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र की आपूर्ति बोर्ड द्वारा की गई थी। प्रश्न पत्र के साथ ओएमआर उत्तर पत्रक समिति द्वारा उपलब्ध कराया गया था शेष व्यवस्था सादी उत्तर पुस्तिका सहित अन्य सामग्री विद्यालय स्तर पर की गयी। प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन चार मार्च से किया जाएगा। यह वार्षिक परीक्षा एक प्रकार से अभ्यास परीक्षा है। परीक्षा संचालन को संबंधितों को गोपनीय बनाए रखना आवश्यक है।दो पालियों में आयोजित परीक्षा में परीक्षार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय प्रश्नपत्र पढ़ने एवं समझने के लिए दिया गया। दृष्टिबाधित एवं स्वयं लिखने में असमर्थ दिव्यांग परीक्षार्थियों को लेखन रखने की अनुमति दी गई थी जिन्हें 20 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय दिया गया ।
No comments:
Post a Comment