Wednesday, February 10, 2021

राजापाकर पुलिस ने चलाए सघन वाहन चैकिंग अभियान


राजापाकर (वैशाली )संवाद सूत्र अयोध्या टाइम्स।

थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों से प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों  हाट बाजारों शादी समारोहों  में गाड़ी की चोरी की घटना में वृद्धि हुई है जिससे आमजनों  में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। एसआई विजय कुमार  सिंह के नेतृत्व में  बुघवार को विभिन्न चौक चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाए गए  और

 दो पहिये वाहनों के  नंबर नोट किए गए एवं कागजातों की जांच की गई । पोस्ट ऑफिस रोड महावीर चौक पर विभिन्न गाड़ियों का कागज चेक किया गया एवं बिना हेलमेट वाले बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाले लोगों का चालान काटकर फाइन वसूले गऍए। प्रखंड प्रमुख ललिता देवी समाजसेवी नथुनी प्रसाद सिंह तपसी प्रसाद सिंह, महेंद्र गुप्ता आदि लोगों ने थानाध्यक्ष से राजापाकर के हाट बाजारों शादी समारोहों में मैं पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष निगरानी की मांग की गई ताकि  दोपहिया वाहनों की चोरी पर लगाम लगाया जा सके।

No comments:

Post a Comment