Sunday, February 21, 2021

बिहार संस्थान के तत्वावधान में बजत बढ़ाओ असमानता घटाओ अभियान के तहत सेमिनार का आयोजन


 पातेपुर(वैशाली)संवाददाता मोहम्मद एहतेशाम पप्पू दैनिक अयोध्या टाइम्स.

पातेपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहाड़पुर के सभागार में राईट टू एजुकेशन जिला ईकाई वैशाली के द्वारा जागो बिहार संस्थान के तत्वावधान में बजत बढ़ाओ असमानता घटाओ अभियान के तहत बालिका शिक्षा की वर्तमान स्थिति और चुनौतियों विषयक पर सेमिनार का आयोजन किया गया।

सेमिनार का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर स्थानीय जिला पार्षद सदस्य तारक चौधरी,जागो बिहार संस्थान के सचिव चंद्र किशोर सिंह, मुखिया पवन पासवान,राम बाबू चौधरी, पुर्व मुखिया रामजुगुत राय, विनोद कुमार सिंह, सरपंच बालदेव राम,उप मुखिया नरेश कुमार राय आदि ने संयुक्त रूप से किया। सेमिनार की अध्यक्षता विद्यालय की शिक्षिका अंशु लता ने की संचालन संस्था के सचिव चंद्र किशोर सिंह के द्वारा किया गया।इस अवसर पर आरटीई फारम के प्रांतिय संयोजक अनिल राय बिहार बाल आवाज मंच सह राईट टू एजुकेशन फोरम, बिहार प्रांतिय प्रतिनिधि राजीव रंजन कुमार सिंह सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि आन लाइन नामांकन, उच्च विद्यालय में शिक्षकों की कमी, शौचालय का आभाव, पुस्तकों की समय पर अनुपलब्धता, हमारे समाज के बालिकाओं को शिक्षा से वंचित कर रहा है।इस अवसर पर रवि आनंद, अवधेश पासवान,रुबी कुमारी, सुरेश प्रसाद सिंह,नीलम कुमारी, पैक्स अध्यक्ष अनील कुमार सिंह, बचपन बचाओ आंदोलन के सचिव रवि कुमार, विनोद गोस्वामी,अरुण झा आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment