दैनिक अयोध्या टाइम्स)
*इटावा व्यूरो चीफ*
(नेहा कुमारी गुप्ता)
महेवा इटावा।
स्थानीय विकास खण्ड महेवा में रविवार को महेवा ब्लाक के सभागार में आजीविका मिशन स्वंय सहायता समहू की नवचयनित 10 पोषण मित्रों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कराया गया और सभी को काम करने के बारे में समझाया गया और ग्राम पंचायतों को आवंटित किया गया ।
इसी क्रम में ब्लाक आजीविका मिशन महेवा में आज सभी पोषण मित्रों को नियुक्तियों के साथ नियुक्ति पत्र भी दिए गए उक्त सभी पत्र भारत सरकार नीति आयोग के द्वारा पोषण मिशन मित्रों को दिए जिनको पाकर पोषण मित्रों के चेहरे खिल उठे सभी ने अपने काम को करने का संकल्प लिया । कानपुर से आय ब्लाक कॉर्डिनेटर अमित शर्मा , कानपुर से आई असिटेंड इंचार्ज रचना पाल भी मौजूद रही ।
सभी पोषण मित्रों को ग्राम पंचायतों में कार्य दिया गया जिनमें ज्योति वर्मा व ऋचा अवस्थी को दादरपुर मुकुटपुर ,अनुराधा व बीना को नोधना , अंशु को नवादा व चिन्डोली व रीना को सराय नोधना दिए गए वहीँ इनके तैनाती आंगनबाड़ी के साथ भी रहेगी ।
No comments:
Post a Comment