दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता दिनेश चौधरी की रिपोर्ट
महाराजगंज। जिला के अंतर्गत फरेंदा बाईपास मिर्जापुर से आ रही ट्रक जिसमें बालू लदा हुआ था काफी ओवरलोड होने के कारण कोहरे में दिखाई नहीं पड़ा गाड़ी नियंत्रण होकर सीधे कंचन वाटिका पैलेस में नीचे बने पुल से टकराकर रुक गई ड्राइवर से बच गया है खलासी को हल्का चोट आया है यह गाड़ी मिर्जापुर से चलकर रानीपुर जा रही थी जो काफी अन्य कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर बाईपास पर टकरा गई।
No comments:
Post a Comment