सोनपुर(ब्युरो चीफ)दैनिक अयोध्या टाइम्स।सोनपुर थाना क्षेत्र के भरपुरा पंचायत के अंतर्गत मिर्जापुर गंगाजल में चंदा वसूलने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई। इस संबंध में मिर्जापुर गंगाजल के अविनाश कुमार सिंह के पिता दिलीप कुमार सिंह ने मंगलवार को सोनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। सूचक ने कहा है कि उसका पुत्र दुकान जा रहा था कि इसी बीच गांव के ही निशांत कुमार सिंह व युवराज कुमार सिंह उसे घेरकर चंदा मांगने लगा। उक्त दोनों आरोपियों ने उक्त छात्र से मारपीट की तथा उसके जेब से पैसे भी ले लिए। इस मारपीट को लेकर गांव के दो पक्षों में तनाव व्याप्त है। इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष अकील अहमद ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज हो गई है ।
No comments:
Post a Comment