राजापाकर( वैशाली) संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स
प्रखंड की राजापाकर दक्षिणी पंचायत में सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत चयनित लाभार्थी के निजी भूमि एवं नादों में पशु चारे की कमियों को दूर करने के लिए अजोला पीट को तैयार करने का तरीका इन दिनों धनरूआ पटना से आई पशु सखी ममता देवी व वर्षा रानी बता रही हैं। उन्होंने बताया कि लक्षित परिवार अपने घरों के आसपास छोटे-छोटे गड्ढे में तथा नादों में प्लास्टिक डालकर गोबर व मिट्टी में अजोला के बीच डाल दिए जाते हैं और यह कुछ ही हफ्ते में तैयार हो जाता है। राजापाकर दक्षिणी की एमआरपी रिंकू कुमारी अपने लक्षित एसजेवाई दीदियों के लिए काफी उत्साह के साथ अजोला पीट के निर्माण में रुचि दिखा रही हैं। साथ ही बीआरपी सुनीता कुमारी ने अजोला के फायदे के बारे में बताते हुए कहा कि पोषक तत्वों के साथ यह अद्भुत पौधा पशु चारे के रूप में वरदान साबित हो रहा है। एमआरपी रिंकू कुमारी ने इस संबंध में विशेष जानकारी देते हुए बताया कि अजोला जल स्तर पर मुक्त रूप में तैरने वाला फर्न है। यह प्रोटीन अमीनो अम्ल विटामिन विकास वर्धक अब तक कैल्शियम फॉस्फोरस मैग्नीशियम से भरपूर है होता है।
No comments:
Post a Comment