सोनपुर(सारण) ब्युरो चीफ, दैनिक अयोध्या टाइम्स,सोनपुर में विद्युत उर्जा चोरी से जलाने के आरोप में 1 लाख 78 हजार 421रुपए फाइन करते हुए तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन शुक्रवार को सोनपुर थाना में दी गई। इस बात की जानकारी देते हुए सोनपुर के कनीय विद्युत अभियंता हरेराम नारायण ने बताया कि मनीष कुमार पिता लक्ष्मण सिंह गांव स्वाइच थाना सोनपुर के यहां ₹1,25,665 रुपये रखने के कारण लाइन विच्छेद कर दिया गया लेकिन इनके द्वारा बकाया राशि बिना जमा किए अवैध रूप से विद्युत का उपयोग करते हुए पाए गए इससे विभाग को 13,812 रुपये की क्षति हुई है इनके खिलाफ ₹1,39,477 की वसूली की जानी है वही गुलाम चौधरी पिता रामदेव चौधरी ग्राम आनंदपुर थाना सोनपुर के यहां बकाया राशि ₹7082 रहने के कारण विद्युत विच्छेद कर दिया गया लेकिन उन्होंने अवैध रूप से बकाया राशि रखने व विद्युत विच्छेद के बाद भी विद्युत का उपयोग कला तरीके से विद्युत का उपयोग करते पाए जाने के बाद ₹13940 का छती विभाग को हुई इनके ऊपर कुल ₹21022 का अर्थदंड लगाया गया वही उमेश चौधरी पिता भोला चौधरी आनंदपुर के यहां 3 हजार 982 रुपये के बकाया राशि रखने के कारण विद्युत विच्छेद कर दिया गया उन्होंने बिना बकाया राशि जमा किए अवैध रूप से विद्युत का उपयोग किया जिससे ₹13940 के विभाग के क्षति हुई इनके ऊपर कुल ₹17,922 की वसूली की जानी है । अवैध रूप से 3 उपभोक्ताओं के ऊपर बिजली जलाने को लेकर छपामारीकी गयी जिसमे विधुत विभाग को 1 लाख 78 हजार 421रुपये का क्षति होने पर इनके ऊपर विभागीय करवायी करते हुए सोनपुर थाने में 3 नामजद उपभोक्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है । इस छापेमारी के बाद बिजली जलाने वालों में हड़कंप मच गया। इस छापामारी में सरोज कुमार,तेजस्वी कुमार ,बब्बन कुमार शामिल रहे । जेई हरेराम नारायण ने बताया कि यह छापेमारी सोनपुर में अभी अनवरत चलता रहेगा।
No comments:
Post a Comment