नितुरिया : पुरुलिया जिला तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शांति भूषण प्रसाद यादव ने अध्यक्ष के नाते जिला अंतर्गत हिंदी की प्राथमिकताओं के बारे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धन्यवाद दिया। कहा कि आज तक जितनी भी पार्टियां भारतवर्ष में या पश्चिम बंगाल में आई हैं। किसी ने भी मुख्यमंत्री के नाते या मुख्य नेता होने के नाते हिंदी को लेकर चिंता नहीं जताई। इनके जैसा मुख्यमंत्री नहीं हुआ। समस्याओं को सुनना और निदान करना, बिना सुने भी निदान करना इनका मानवीय पक्ष है। उन्होंने कहा कि मुझे पुरुलिया जिला की जिम्मेवारी सौंपी गई है। मेरे पास जितने भी समस्याएं आएंगी उसको मैं सूचीबद्ध करूंगा और राज्य तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विवेक गुप्ता जी के मार्फत मुख्यमंत्री से पूरा करने का आग्रह करूंगा। हम लोगों ने यह स्लोगन दिया है कि आगामी चुनाव में तृणमूल को भारी मतों से जीत दिला कर तीसरी बार भी ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री बनाएंगे। उन्होंने जिला अंतर्गत हिंदी स्कूल खोले जाने के मामले में कहा कि हम लोग बैठक कर पहले यह तथ्य जुगाड़ करेंगे कि कितने हिंदी स्कूलों की जरूरत यहां पड़ेगी। उसकी संख्या के आधार पर हम लोग हिंदी स्कूल खुलवाने की कोशिश करेंगे। विशेषकर बालिका विद्यालय ताकि बालिकाओं को दूर न जाना पड़े। उन्होंने हिंदी स्कूल में शिक्षकों की कमी के बारे में कहा कि स्थानीय पारबेलिया कोलियरी हिंदी हाई स्कूल और सालतोड़ कोलियरी हिंदी हाई स्कूल में शिक्षकों की संख्या कम थी। मैंने पहले दीदी से बात की थी। हाल के दिनों में कुछ शिक्षक दिए गए हैं। आने वाले दिनों में शिक्षकों की पूरी संख्या स्कूलों में होगी।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुरुलिया जिला अंतर्गत सभी थानों में बोर्डों पर हिंदी में भी नाम होने तथा थानों में हिंदी में आवेदन लेने का प्रस्ताव हमने दिया है। उन्होंने कहा कि थानों में हिंदी की जानकारी रखने वाले लोग नहीं होने के कारण यह समस्या होती है।
No comments:
Post a Comment