बिहार (ब्युरो चीफ-अखिलेश कुमार)दैनिक अयोध्या टाइम्स।
वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के मौदह डीह ग्राम के सविंद्र सिंह के 16 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार को रविवार को हाजीपुर के रामअशीष चौक पर अज्ञात वाहन से जोरदार ठोकर मरते हुए वाहन चालक गाड़ी लेकर फरहरा हो गया,स्थानीय लोगो ने आनन फानन में सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया प्राथामिकी उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया ।पीएमसीएच में भर्ती करते ही डॉक्टर ने उक्त बालक को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में परिजन के पहुंचने के बाद अस्पताल प्रशासन ने कागज़ी करवाई करते हुए शव को परिजन को सौप दिया गया। परिजन शव को अपने गांव लेकर सोमवार को सुबह दाहसंस्कार कर दिए।
मालूम हो कि मनीष कुमार इस बार मैट्रिक परीक्षा देने हाजीपुर के सतेंदर नरायण सिंह महाविद्यालय में हाजीपुर कमरा किराये पर लेकर रोजाना परीक्षा देने जाता था रविवार को छुट्टी समझकर कमरा से बाहर रामअशीष चौक सब्जी खरीदने के निकला था कि अचानक अज्ञात वाहन से ठोकर लग गया और घायल हो गया। और इलाज के दौरान मौत हो गया।
मालूम हो कि गांव मौदह डीह में मनीष की मौत से कोहराम मच गया है परिजनों का रो रो का बुरा हाल हो गया है। परिजनों से मिलने लगातार रिस्तेदारों पहुँच रहे है। कुछ जनप्रतिनिधियों ने भी पहुँच परिजनों को सांत्वना दिए।
No comments:
Post a Comment