सोनपुर(सारण)ब्युरो चीफ,दैनिक अयोध्या टाइम्स,सोनपुर प्रखंड में लगातार अपराध के घटना से आम जनता त्राहिमाम कर रही हैं वही अपराधियो को मनोबल इतना बढ़ गया है कि वह आये दिन कही न कही लूट,छिनतई, हत्या के साथ कई अपराधिक घटना का अंजाम दे रहा है । ऐसा ही एक मामला सोनपुर थाना क्षेत्र के भरपुरा गांव के एक युवक को अपराधियों ने पत्थर से मार- मार कर उसे मौत की नींद घटना स्थल पर ही सुला दिया। घटना भरपुरा वर्मा चौक से आगे पूर्वी अंडरग्राउंड के खेत में मृत अवस्था में शुक्रवार की अहले सुबह पाया गया । मृतका की पहचान अमोद कुमार उम्र 25 वर्ष पिता राजेंद्र भगत घर भरपुरा थाना सोनपुर के निवासी है । घटना की सूचना मिलते ही सोनपुर थानाध्यक्ष अकील अहमद व एडिशनल एसपी अंजनी कुमार ने अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी ।वही उपस्थित लोगों ने बताया कि मृतक को मारकर यहां फेक दिया है या यहाँ पर ही पत्थर से मार मार कर मौत की नींद सुला दिया है । मृतक स्थल के नजदीक मोटरसाइकिल व बड़े पत्थर में लगे खून पुलिस ने बरामद किया है। आक्रोशित लोगों के तरफ से तरह -तरह की बात कही जा रही है । थानाध्यक्ष अकील अहमद ने बताया कि युवक की मौत कैसे हुई यह मामले की छानवीन करने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगी। जल्द ही अपराधियो को गिरफ्तार किया जायेगा वहीं उपस्थित लोगों के साथ परिवार के सदस्यों ने बताया कि गुरुवार की शाम 7:00 बजे किसी व्यक्ति ने उसे फोन से बुलाया है और उसे फोन से बुलाने के बाद मोटरसाइकिल से वह चला गया जब 2 घंटे के बाद नहीं आने पर परिवार के सदस्यों ने काफी खोजबीन की लेकिन कही कोई जानकारी नहीं मिली । शुक्रवार की अहले सुबह ग्रामीण महिलाएं जब शौच के लिए गई तो एक युवक मोटरसाइकिल सहित मृत अवस्था में देखा गया जहां इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी । घटना स्थल पर लोगों ने पहचान कि तो गांव के अमोद कुमार के रूप में पाया गया । इस खबर के सुनते ही गांव में हाहाकार मच गया और परिवारजनों के रो -रो के बुरा हाल है । मृतक दो भाई है और वह छोटा था। मृतक के शादी बैशली जिला के लालगंज थाना के बसंता में दो वर्ष पूर्व हुआ था । मृतक के पत्नी का नाम पूजा देवी । मृतक बहुत ही गरीब परिवार से होने के कारण वह एक छोटा सा सृंगार व गैस चूल्हा के पार्ट पुर्जा के दुकान खोलकर किसी तरह से अपना परिवार चला रहा था । मृतक का शादी 2 साल पूर्व हुआ था वही आक्रोशित ग्रामीणों ने अपराधियो को जल्द से जल्द पकड़ने की बात करते हुए लाश को नही ले जाने व सड़क मार्ग को जाम करने की बात कहने लगा । इस पर थानाध्यक्ष ने अकील अहमद ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर मृतक के हत्यारे को जल्द पकड़ने का आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज देने के लिए सुपुर्त कर दिया है ।
No comments:
Post a Comment