बराकर : बराकर स्थित स्टेशन रोड के समीप मंगलवार को ट्रांसपोर्टिंग सदस्यों पिक आप वैन, टाटा एसी, ऑटो आदि के मालिकों ने बढ़ती तेल की कीमतों पर गाड़ी की भाड़ा बढ़ाने की मांग को लेकर लोडिंग ठप किया। मोके पर गाड़ी मालिक सोमराज सिंह जीतू गुप्ता, दिलीप, राजेश, गुड्डू, मानव, जाफर, राजकुमार, नादिम, मनोज, पिंटू एवं अशोक सहित कई ट्रांसपोर्टर सदस्य उपस्थित थे। मौके पर विरोध कर रहे लोगो ने कहा कि तेल की कीमतें इतनी बढ़ गई है की अगर गाड़ी का भाड़ा नही बढ़ाया गया तो हमारे परिवार के पेट पालने मुश्किल हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस विषय को लेकर हमने बराकर चैम्बर ऑफ कॉमर्स को चिट्ठी किया। जहां चैम्बर ने दो दिन का समय लिये है। इसका कोई उपाय निकाला जाएगा। वहीं विरोध करने वालो ने कहा कि अगर हमारे बांतो में कोई चर्चा नहीं हुआ तो आगे हमलोग इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे
No comments:
Post a Comment