(दैनिक अयोध्या टाइम्स)
*इटावा व्यूरो चीफ*
(नेहा कुमारी गुप्ता)
महेवा,इटावा। स्थानीय कस्वा महेवा स्थित बिजली घर मे तैनात सविंदा कर्मी गुरुवार को ड्यूटी पर बिजली घर आते समय आवारा गोवंश से टकरा जाने से बुरी तरह घायल हो गया जिसे गम्भीर हालत में महेवा सी एच सी में भर्ती कराया गया जहाँ से जिला अस्पताल रिफ़र किया गया घायल हेलमेट नहीँ पहने थे ।
प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम उझियानी निवासी अमित शर्मा पुत्र राधारमण शर्मा महेवा बिजली घर पर सविंदा कर्मी के रूप में कार्य करते है वह गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे अपने गाँव से महेवा बिजलीघर आ रहे थे उझियानी हाइवेपुल के पहले ही वह आवारा गोवंश से टकरा गए व बुरी तरह से घायल हो गये सूचना पर पहुँची चौकी पुलिस ने उसे एम्बूलेंस के द्वारा महेवा सी एच सी में पहुँचाया जहाँ से गम्भीर अवस्था को देखते हुये जिला अस्पताल रिफ़र किया गया ।
No comments:
Post a Comment