Wednesday, February 24, 2021

आयकर दाता किसानों को पीएम किसान निधि का पैसा लौटाने का निर्देश

राजापाकर वैशाली(संवाद सूत्र),दैनिक अयोध्या टाइम्स।

 जिला कृषि कार्यालय हाजीपुर द्वारा प्रखंड के सभी पंचायतों के आयकर दाता जो पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ प्राप्त कर रहे हैं  वैसे लाभुकों को शीघ्र पैसा वापस करने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी महास्वेता घोष ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के  विभिन्न पंचायतों के 75 किसानों के लिस्ट जिले द्वारा जारी की गई है जो किसान इनकम टैक्स अदा करते हैं फिर भी पीएम सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं जबकि इस योजना का लाभ सिर्फ किसानों को ही दिए जाने थे।  सरकार का स्पष्ट निर्देश था कि जो आयकर दाता है वह इसका लाभ नहीं ले सकते फिर भी अनेक आयकर दाता लोगों ने भी इस योजना का लाभ उठाया है जो की इस योजना के निर्देश का उल्लंघन है। प्रत्येक पंचायत में कृषि सलाहकारों को आयकर दाताओं की लिस्ट दी गई है जो इस योजना का लाभ ले रहे हैं। उन्होंने जो भी राशि अभी तक उठाई है उसे कृषि निदेशक बिहार सरकार पटना के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते पर जमा करने का निर्देश दिया गया है। विस्तृत जानकारी अपने पंचायत के कृषि सलाहकार से प्राप्त करें ।पैसा वापस लोग नहीं करते हैं तो विधि संवत आवश्यक कानूनी करवाई   की जाएगी।

No comments:

Post a Comment