Wednesday, February 10, 2021

मंदिर बाउंड्री वाल निर्माण कार्य का विधायक ने किया शिलान्यास


कुल्टी : कुल्टी के लच्छीपुर पासवान पाड़ा में आसनसोल नगर निगम की ओर से 10 लाख की लागत से  शिव मंदिर के बाउंड्री वाल का शिलान्यास कुल्टी विधायक उज्जल चटर्जी व वार्ड 59 के पूर्व पार्षद सह निगम सदस्य मीर हाशिम ने किया। इस अवसर पर हासिम ने कहा कि ये मंदिर आज़ादी से पहले की है और यहाँ के लोगो ने मुझे कहा था मंदिर के बाउंडरी वाल के लिए जो आज पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अनुप्रेरणा से और विधायक उज्जल चटर्जी पहल  मंदिर की बाउंडरी वाल का काम शुभारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम में तृणमूल नेता शिबदास रॉय, इस्लाम खान, कुर्बान अली, पूर्व पार्षद नेपाल चौधरी सहित अन्य उपस्थित।

No comments:

Post a Comment