पटेढ़ी बेलसर.(वैशाली )संवाद सूत्र,दैनिक अयोध्या टाइम्स।पटेढ़ी बेलसर जीविका के द्वारा लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत शौचालय निर्माण में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये प्रशस्ति पत्र दिया गया है.डीपीएम वंदना कुमारी ने बीपीएम पंकज कुमार को प्रशस्ति पत्र सौंपा.बीपीएम ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत लक्षित 10हजार से अधिक शौचालय निर्माण हुआ है.समय से जिओ टैगिंग किया गया. प्रत्येक लाभुकों को खाते में 12-12 रुपये प्रदान किये गए.जिसके लिये जीविका के स्टेट मिशन डायरेक्टर व सीईओ बलमुरगुन डी ने प्रखंड टीम को पुरस्कृत किया है। इस मौके पर मिथुन ,ऐसी कन्हाई कुमार, राकेश कुमार, अभिलाषा सोनाली, गीता कुमारी, प्रतिमा कुमारी, मनीषा कुमारी, प्रियंका कुमारी आदि मौजूद रही
2 comments:
जीविका द्वारा हर जगह ऐसी कार्य होनी चाहिए ।
जीविका द्वारा हर जगह स्वच्छता अभियान चलाना चाहिए ।
Post a Comment