Thursday, February 4, 2021

अहेरीपुर कान पुर बस सेवा शुरू

(दैनिक अयोध्या टाइम्स) *इटावा व्यूरो चीफ* (नेहा कुमारी गुप्ता)


महेवा,इटावा। शासन की मनसा अनुरूप ग्रामीण सेवा के लिए तत्पर सरकार ने आज अहेरीपुर से कानपुर के sलिए औरैया डिपो की एक बस यू पी 79T 2667  उपलब्ध करा दी है जो अहेरीपुर से सुवाह 7 बजे चल कर इटावा जनपद के सलेम पुर से होती हुई औरैया जन पद बल्लम पुर बारेपुर जांस नगर अट सू होती हुई अजीतमल औरैया होती हुई सीधी कानपुर जाएगी फिर कानपुर से दो बजे अपराहन चलकर इसी रूट से अहेरीपुर आएगी इसका कानपुर का किराया एक सौ सत्तर रुपए तथा औरैया का अड़तालिस रुपए निर्धारित है
                       बताते चलें लगभग दस किलो मीटर के इस अहेरीपुर अटसू मार्ग पर कोई सरकारी गैर सरकारी आवागमन की बा हन सुविधा उपलब्ध नहीं थी  आज रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी व ए आर एम आर एस चौधरी के प्रयास से यह बस सुविधा उपलब्ध हुई इस वस पर चालक नागेंद्र व परिचालक अजय कुमार की नियुक्ति की गई 
           इस बस का औरैया जनपद के अट सू बल्लम पुर इटावा जनपद के सलेम पुर अहेरीपुर के लोगों ने भारी संख्या में पहुंच कर स्वागत किया रोडवेज के इटावा से सेवानिवृत प्रधान कोषाध्यक्ष एवम् अहेरीपुर निवासी वसंत लाल  चक ने फीता काट कर उदघाटन किया तथा निवर्तमान ग्राम प्रधान विलकीसा वेगम के प्रति निधि बब्लू मंसूरी ने बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया लोगों में बहुत खुशी थी उन्होंने पंडित बिनोद दुवे को बुला कर बस की शुरुआत पर पूजन कराकर मिष्ठान वितरण कराया इस मौके पर अशोक सोनी  ब्रजेश राठौड़ शिवांश राठौड़ अन्नू कुशवाह दुर्गेश चांडक नीरज सोनी सुभाष सविता कल्लू मंत्री राम अवतार शर्मा चंदन चक पंची लाल दोहरे रमेश कुशवाह लाला खान काले शर्मा आदि लोगों ने रोडवेज अधिकारियों को बहुत बहुत बधाई दी और उनसे अनुरोध भी किया कि शुरू शुरू में कुछ दिक्कतें भी आ सकती हैं जो आगे सुधर जाएगी बस का संचालन सुचारू रूप से कराते रहें

No comments:

Post a Comment