Saturday, February 20, 2021

बेलसर में भाजपा नेता की मनी चौथी पुण्यतिथि

पटेढ़ी बेलसर। संवाददाता


प्रखंड के बेलसर बाजार स्थित भाजपा मंडल कार्यालय में शनिवार को भाजपा के दिवंगत नेता एवं पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान मंडल अध्यक्ष महामाया कुमार की अध्यक्षता में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया तथा उनको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। इस दौरान भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अजित पांडेय,प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य चंदन मिश्रा,वैशाली विधानसभा के मीडिया प्रभारी एवं दिवंगत नेता के पुत्र अमित आनंद,महामंत्री महेश साह, निभा सिंह,उपाध्यक्ष आनंद पांडेय,रविंद्र कुमार,मुन्ना सिंह,रामकुमार सिंह,नरेश चौधरी,धर्मेंद्र कुमार,अरविंद कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने चौथी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उन्हें सच्चा भाजपा का सिपाही बताया।

No comments:

Post a Comment